---Advertisement---

Best 5g smartphone under 10000-Lawa blaze 3 5g की कीमत और विशेषता लांचिंग से पहले ऑफिसियली लीक कीमत इतनी कम की सुनकर हो जायेंगे खुश 

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Lawa blaze 3 5g review
---Advertisement---

Best 5g smartphone under 10000-लावा एक भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है लेकिन इसके द्वारा बेहतरीन स्मार्टफोन नहीं बनाए जाने के कारण इसकी जमकर किरकिरी हुई और पहले लॉन्च किये  गये स्मार्ट फ़ोन पूरी तरह से मार्केट में पिट चूके हैं इसी बात से सीख लेते हुए लावा के द्वारा अब एक नया और बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है जिसका नाम है Lawa blaze 3 5g इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है ये 10,000 से कम कीमत में एक 5G स्मार्टफोन होगा और लोगों को जो फन्डामेंटल स्पेसिफिकेशन की जरूरत होती है उस से ऊपर उठकर उन्हें तमाम फीचर्स देगा इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट के पहले ही उसके स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठ चुका है एमेजॉन के लैंडिंग पेज पर इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया गया है आइए उनके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं|

Lava Blaze 3 5G full specifications and review
Best budget 5G smartphones like Lava Blaze 3

Lawa blaze 3 5g की खासियत 

Lawa blaze 3 5g की जो डिजाइन है वो प्रीमियम ग्लास बैग है या इसी के साथ मार्केट में लॉन्च होगा और इसे दो रंगों में लॉन्च किया जाएगा जिसमें पहला रंग ब्लू और दूसरा गोल्ड होगा बैक साइड में चौकोर आकार का कैमरा भी लगा हुआ है जिसमें की दो कैमरे शामिल थे एक कैमरा और दूसरा सिस्टम   एलईडी है जो कि लो लाइट में भी बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव देती है स्टुडिओ जैसे इफेक्ट वाले और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी यह बेहतरीन रौशनी देता है आप कम रौशनी में भी इसका आप बेहतरीन तरीके से उपयोग कर सकते हैं|

iphone 16 pro max price in india- iphone 16 pro max में लैस है apple A 17 pro hexa core प्रोसेसर ट्रिपल रियर कैमरा से लैस इतनी है कीमत

Lawa blaze 3 5g की स्टोरेज कैपिसिटी 

Lawa blaze 3 5g का जो लैंडिंग पेज ऐमजॉन पर बनाया गया है उसके मुताबिक जो आधिकारिक जानकारी है उसमें यह पता चला है कि इसमें 6.56 इंच का एक एलसीडी पैनल होगा जो की एचडी प्लस रिज़ॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा इस डिवाइस में Dimensity 6300 प्रोसेसर लैस होगा जैसे की आपको तमाम सारे ऑपरेशन्स करने को  मिलेंगी 6 gb का रैम और 128 जीबी का यूएफसी 2.2 स्टोरेज से लैस होगा इसमें 6 gb का वर्चुअल रैम भी मिलता है अगर आप एक्स्ट्रा स्टोरेज चाहते हैं तो इसके लिए एक माइक्रो एसडी कार्ड भी दिया जाएगा|

Infinix zero 40 5g price in india-Infinix zero 40 5g की लांचिंग डेट हुई कन्फर्म 108 mp कैमरा  प्रो ब्लॉगिंग सहित iphone 16 से भी बेहतरीन फीचर्स से होगा लैस|

पावर बैकअप और चार्जिंग स्पीड

Lawa blaze 3 5g में 18 वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और 5000 MAH की बैटरी दी गई है आपके लिए बता दें कि आईफोन 16  में भी 5000 MAH की बैटरी मिलती है  लेकिन इस 10,000 के फ़ोन में आपको 5000 MAH की बैटरी मिलती  है जो की काफी अच्छी बात है इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला कैमरा सेटअप शामिल हैं दूसरे फीचर्स यानी की स्पीकर्स की बात करें तो इसमें 3.5 का ऑडियो जैक साइड  फेस स्कैनर और ग्लास बैग शामिल है फ़ोन एंड्रॉयड 14 पर ऑपरेट होता है इसमें नियर स्टॉक इक्स्पिरीयन्स भी मिलता है जो की एडवर्टाइजमेंट और ब्लॉटवेयर से मुक्त होता है|

Iphone 16 pro price in india- भारत में कितनी होगी Iphone 16 plus की कीमत जानिये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कीमत और उपलब्धता 

Lawa blaze 3 5g एक 5जी स्मार्टफोन है और इसमें 3.5 जी का 6 जीबी +128 जीबी वैरिएंट जो है उसकी कीमत ₹9999 है यह कंपनी के द्वारा जब विशेष लॉन्चिंग की जाएगी उस वक्त इससे कीमत पर उपलब्ध होगा जिसमें बैंक ऑफर भी शामिल है इससे कीमत और भी कम हो जाएगी लावा  की तरह ही ब्लेज थ्री के खरीदारों को भी कंपनी केलॉन्चिंग के समय मुफ़्त  सेवा का भी लाभ मिलेगाअभी तक ब्रॉड ने इसके लॉन्चिंग के डेट को कन्फर्म नहीं किया है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index