---Advertisement---

Best laptop under 40000 with i5 processor and 16 gb ram-HP और lenevo से बेहद कम कीमत में MSI दे रहा है core i5 प्रोसेसर से लैस 16 gb रैम 512gb स्टोरेज|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Best laptops under 40000 with i5 processor for students
---Advertisement---

Best laptop under 40000 with i5 processor and 16 gb ram-लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट ₹40,000 है तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन लैपटॉप जिसमे की core i5 प्रोसेसर के साँथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलती है आपको बताते चलें की इनफिनिक्स को छोड़ के  एचपी , लेनोवो  और इनफिनिक्स बाकी जीतने भी ब्राण्ड है वह इतनी कीमत में महज 8  जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ही देते है लेकिन MSI अपने इस लैपटॉप में बेहतरीन स्टोरेज दे रहा है और कीमत बाकी लैपटॉप से काफी ज्यादा कम है 12 जेनरेशन का प्रोसेसर लैस किया गया है जिससे कि आप इस लैपटॉप से गेमिंग भी कर सकते हैं और बाकी अपने जीतने भी हैवी  वर्क हैं  उसे भी पूरा कर सकते हैं आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन से रूबरू कराते हैं|

Best i5 laptops under 40000 with 16GB RAM
Best i5 laptops under 40000 with 16GB RAM

डिस्प्ले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

MSI. modern 14 intel core i5 12th gen के इस लैपटॉप से एक बिग साईज़  स्क्रीन मिलती है जिसकी साइट 14 इंच है 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट मिलता है और 45% NTSC आई पी एस लेवल और स्क्रीन भी इसमें दिया गया है यह काफी लाइटवेट लैपटॉप है और विदाउट ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव के मिलता है ये काफी पोर्टेबल है आप इसे ऑफिस लेकर जा सकते हैं और घर में भी बहुत ही आसानी से एक सेटअप बनाकर अपने काम के लिए उपयोग में ला सकते इसमें आपको पावर अडाप्टर भी मिलता है जीससे  की आप को बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती|

Best budget laptops with i5 and 16GB RAM under 40000
Laptops under 40000 with i5 processor and 16GB RAM for gaming

3 सेल के बैटरी के साथ मिलता है लम्बा पॉवरबैकअप

इस लैपटॉप से 3  सेल की बैटरी मिलती है जो कि 65 वाट के पावर अडाप्टर से चार्ज होती है यह एमएस ऑफिस पॉवर्ड के साथ में मिलता है या एक बिज़नेस लैपटॉप है जिससे कि आप इसका इस्तेमाल मल्टीटास्किंग काम के लिए भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें 12 th जेन का प्रोसेसर लैस किया गया है जिससे कि गेमिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल बहुत ही अच्छे तरीके से किया जा सकता है|

Red magic ने लॉन्च किया 20000 mah का पावर बैंक 165 वाट की फास्ट चार्जिंग स्पीड के साँथ मिलते हैं तमाम फीचर्स|

प्रोसेसर की क्षमता 

MSI. modern 14 intel core i5 12th gen मैं इंटरब्रांड का प्रोसेसर लैस किया गया है जिसका नाम core i5 है जो कि ट्12 th जेनरेशन का है 12 जेनरेशन का ये core i5 प्रोसेसर काफी पॉवरफुल है जिससे कि आप हर तरह के काम को अंजाम दे सकते हैं इसमें ऐसा स्टोरेज भी लैस किया गया है और दो मेमोरी स्लॉट्स भी दिए गए हैं जिससे कि आप बाहर से मेमोरी कार्ड को इन्स्टॉल कर सके|

Samsung galexy A 36 specification-Samsung galexy A 36 का कैमरा फीचर हुआ लीक सेल्फ़ी के लिये है बेहद बेहतरीन इमेज की अद्भुत क्षमता|

स्टोरेज कैपिसिटी 

स्टोरेज के मामले में यह लैपटॉप बाकी दूसरे लैपटॉप से काफी बेहतरीन है इसमें 16gb  का रैम और 512gb  का स्टोरेज मिलता है इसका प्रोसेसर वेरिएंट 1235 UI है इसकी क्लॉक स्पीड 0.9 की ghz अप टु मैक्स टर्बो फ्रिक्वेन्सी पर 4.4 गीगा हर्ट्ज़ है दो मेमोरी स्लॉट दिए गए हैं अगर आपको कम मेमोरी पड़ती है और ज्यादा मेमोरी की आवश्यकता होती है तो आप इससे मेमोरी कार्ड इन्सर्ट कर सकते हैं इसके रैंम  की फ्रिक्वेन्सी 3200 मेगाहर्ट्ज़ है ग्राफिक प्रोसेसर इन्टेल इंटिग्रेटेड iris xe (ग्राफिक प्रोसेसर इन्टेल इंटिग्रेटेड iris xe ) है SSD स्टोरेज टाइप का इस्तेमाल इसमें किया गया है|

Realme gt 7 pro specifications-Realme gt 7 pro अगले हफ्ते होगा लॉन्च कीमत आई सामने जानीये फीचर्स 

हाइटेक ऑपरेटिंग सिस्टम

windows 11 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होने वाला यह लैपटॉप काफी बेहतरीन है इसमें 1 साल की वारंटी भी मिलती है जो कि मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स को कवर करती है यहाँ 30 fps पर 720 पिक्सल का वेबकैमरा के साथ में आता है फिंगर प्रिंट सेंसर इसमें नहीं मिलता है सिंगल बैकलाइट कीबोर्ड इसमें दिया गया है जो की काफी यूनीक है और इस रेंज में बहुत ही कम लैपटॉप में मिलता है बैकलिफ्ट कीवर्ड दिया गया है जिससे की काफी अच्छा रिस्पॉन्स है और डिस्क ड्राइव इसमें नहीं मिलता है इसका वजन 1.4 kg है|

TCL Thunderbird U9 27”4K Gaming monitor launched-TCL ने लॉन्च किया 165HZ रिफ्रेश रेट वाला 27 इंच डिस्प्ले साईज का गेमिंग मॉनिटर एक साँथ 2 PC को कर सकता है कंट्रोल|

कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इंटेल वाईफाई 6e एक्स 19.3  ब्लूटूथ वी 5.3 कनेक्टिविटी फीचर्स इसमें मिलते हैं इसके अतिरिक्त आपको इसमें एचडीएमआइ पोर्ट भी मिल जाता है जिससे कि आप बाहर से कनेक्शन कर सकते हैं| इसमें आपको एक माइक्रो एसडी कार्ड रीडर मिलता है साथ ही में हेडफोन जैक की सुविधा पर दी गई है जिससे कि आप हेडफोन कनेक्ट कर सकते हैं दो एचडीएमआई पोर्ट और एक एक इनपुट कनेक्शन मिलता है जिससे कि आप इस लैपटॉप को चार्ज करेंगे|

Best 5g smartphone under 25000-बेहद सस्ता हुआ IP68 रेटिंग वाला बेस्टसेलर स्मार्ट फ़ोन 256GB मिलती है स्टोरेज 5000 mah की बैटरी लैस|

 कीमत ऑफर और उपलब्धता.

MSI. modern 14 intel core i5 12th gen  लैपटॉप की जो असली कीमत है वह ₹52,990 है लेकिन इसमें 26% के डिस्काउंट के साथ आप इसे महज ₹29,990 में खरीद सकते हैं और अगर आपके पास कोई पुराना लैपटॉप है और आप उसे एक्स्चेंज करना चाहते हैं तो 29,000 रुपये का डिस्काउंट आपको और मिलता है जिससे की बहुत ही कम कीमत से आप इस लाभ का आपको अपना बना सकते हैं ये लैपटॉप काफी अच्छा है इसलिए इसे खरीदने में आपका कोई नुकसान नहीं है अगर आपको लैपटॉप की जरूरत है तो ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index