---Advertisement---

Samsung galexy A 36 specification-Samsung galexy A 36 का कैमरा फीचर हुआ लीक सेल्फ़ी के लिये है बेहद बेहतरीन इमेज की अद्भुत क्षमता|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Samsung galexy A 36 specification
---Advertisement---

Samsung galexy A 36 specification-Samsung galexy A 36 camera review- सैमसंग के द्वारा अपनी   मिड रेंज डिवाइस Samsung galexy A 36 और ये  2025 के तिमाही मैं लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा रही है सूत्रों के द्वारा ये जानकारी मिली है यह स्मार्टफोन काफी बेहतरीन होगा और जो कैमरा के शौकीन लोग हैं उनके लिए इसकी जो बनावट है वो काफी बेहतरीन है क्योंकि इसको इस हिसाब से बनाया गया है कि आप इसमें सेल्फी और बाकी क्वालिटी के इमेज को एडवांस वे में क्लिक  कर सकते हैं गैलेक्सी ए 35 को मार्च में लॉन्च किया गया था Samsung galexy S 24 सीरीज को जनवरी के मध्य में लॉन्च होने के तुरंत बाद ही जिससे की ये पता चलता है कि ठीक इसी पैटर्न पर 2025 में भी Samsung galexy A 36 को लॉन्च किया जाएगा|

Samsung galexy A 36 कैमरे की खासियत

Samsung galexy A 36 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा होने की उम्मीद जताई जा रही है जो कि मौजूदा गैलेक्सी के 35 की तरह ही होता है हालांकि इसमें सबसे उल्लेखनीय है की  डिवाइस के फ्रंट पर ये कैमरा मिलता है आपको बताते चलें कि जहाँ सैमसंग ने कथित तौर पर Samsung galexy A 36 बाहर निकालते हुये 12 mp   सेल्फी कैमरे से लैस किया है जो की Samsung galexy A35 के 13 mp कैमरे को रिप्लेस करता है हालांकि यहाँ डाउनग्रेड लग सकता है लेकिन सूत्र बताते हैं कि यह कम मेगापिक्सल के साथ भी बेहतरीन क्वालिटी वाला इमेज क्लिक करने में सक्षम होगा|

Red magic ने लॉन्च किया 20000 mah का पावर बैंक 165 वाट की फास्ट चार्जिंग स्पीड के साँथ मिलते हैं तमाम फीचर्स|

विदाउट ब्लर  के डीएसलआर के जैसा करेगा इमेज क्लिक 

Samsung galexy A 36 के कैमरे में इस तरीके की खासियत की गई है कि यह जब इमेज क्लिक करेगा तो उसमें ब्लर  सिस्टम नहीं आएगा यहा काफी बेहतरीन तरीके से इमेज   क्लिक करने में सक्षम होगा आपको बताते चलें की इसका जो मेन कैमरा है वो 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है|

Xiaomi Pad 7 price-Xiaomi Pad 7 टैब  8850 mah बैटरी 2.8 ghz क्लॉक स्पीड 144 hz रिफ्रेश रेट से होगा लैस 

जेन 3  का प्रोसेसर होगा लैस

इस स्मार्टफोन में गैलेक्सी जेन 3  का प्रोसेसर लैस होगा सेवन एस जैन में 21 बेंचमार्क  किए गए मॉडल के अनुसार इसमें 6 जीबी रैम भी दिखता है आपको बताते चलें की इसका जो प्रोसेसर है या निर्धारित करेगा की बेहतरीन कैमरा भी हो क्योंकि प्रोसेसर के ऐक्टिविटी और फंक्शन से ही निर्धारित होता है कि कैमरा क्वालिटी कैसी हो|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index