---Advertisement---

Red magic ने लॉन्च किया 20000 mah का पावर बैंक 165 वाट की फास्ट चार्जिंग स्पीड के साँथ मिलते हैं तमाम फीचर्स|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Red Magic 20000mAh power bank detailed review
---Advertisement---

Red magic 20000 mah power bank review – रेड मैजिक के द्वारा 10 प्रो सीरीज के इवेंट पर दो नए और विशेष पावरबैंक को लॉन्च किया गया है ये पावर बैंक बेहद खास हैं  क्योंकि इसमें 165 वाट की  फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है दोनों मॉडल पोर्टेबल चार्जिंग सॉल्यूशन को बेहतरीन बनाने के उद्देश्य से बनाए गए हैं ईसे  बनाते वक्त यह ध्यान रखा गया है कि यूजर इसका बेहतरीन तरीके से उपयोग कर सकें और अपने सभी डिवाइस को बिना किसी समस्या के लंबे समय तक चार्ज करके उपयोग कर सकें आइए आपको इसके विशेष क्षमताओं और विशेषताएं के बारे में बताते हैं जिससे कि आप इसे खरीद कर अपने जरूरतों को पूरा कर सकेंगे|

Red magic 20000 mah power bank review
Red magic 20000 mah power bank

पावर ट्रैकिंग के लिए डिस्प्ले स्क्रीन

इस पावर बैंक में पावर ट्रैकिंग के लिए एक डिस्प्ले दिया गया है जो कि पूरी तरीके से पारदर्शी और टिकाऊ है  और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है इसमें एविएशन ग्रेड एल्यूमीनियम(Aviation grade aluminum) के  मिक्स मेटल का इस्तेमाल किया गया है जिसमें की एक छोटी स्क्रीन है चार्जिंग कितनी है और कितनी कम हो रही है किस स्पीड से आपका डिवाइस चार्ज हो रहा है यह सब कुछ इस डिस्प्ले पर दिखाई देता है इसमें पोर्ट ओरिएंटेशन की चिंता किए बिना कई डिवाइस को चार्ज करना काफी आसान हो जाता है क्योंकि इसमें कई सारे पोर्ट दिए गए हैं|

Rollme X3 smartwatch review-Rollme X3 स्मार्ट वाच ECG ब्लड शुगर मॉनीटरिंग सिस्टम के साथ बेहद किफायती कीमत में लॉन्च 

1500 चार्जिंग की मिलती है साइकल

एक पावर बैंक से आप कितनी बार किसी भी डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं या उस पॉवरबैंक के साइकिल के नाम से जाना जाता है 20,000 एमएच की क्षमता वाले पावर बैंक का जो साइकल है वो 1500 है इसमें ऑटोमैटिव-ग्रेड से लैस की गई है यह मल्टी टास्किंग 3 पोर्ट  डिजाइन के साथ में आता है जिसमें दो टाइप सी पोर्ट है  डबल वे पर 140 वाट  प्लग एंड  प्ले और एक USB-A एक पोर्ट को भी सपोर्ट किया जाता है जो सभी डिवाइस में हाई पावर और बहुत ही लिटरल्ली चार्ज की भी अनुमति देते हैं|

Tecno Mega pad 10 review-Tecno Mega pad 10 helio G80 प्रोसेसर के साँथ  भारत में हुआ लॉन्च 7000 mah बैटरी से लैस|

हाई चार्जिंग पावर स्पीड

यह पावर बैंक काफी ज्यादा हाईस्पीड से चार्ज होता है कंपनी के सूत्रों के मुताबिक रेट मैजिक मॉडल 10 प्रो, +8 प्रो प्लस ए,  +9 प्रो +,9S pro plus एक्स प्रो प्लस के लिये 165 वाट  की फास्ट चार्जिंग की उपलब्धता सुनिश्चित करता है यह  पी डी 3.0 और QC3.0 जैसे कई फास्ट चार्जिंग प्रोटोकॉल को भी सपोर्ट करता है जिससे कि विभिन्न डिवाइसेस को बहुत ही आसानी से चार्ज किया जा सकता है आउटपुट को समायोजित करने के लिए इंटेलीजेंट रिकग्निशन सिस्टम भी लैस किया गया है उच्च क्षमता वाले पावर कैपिसटि के अतिरिक्त रेड मैजिक  के एनर्जी क्यूब भी पेश किया है जो कि एक मल्टी टास्किंग थ्री इन वन डिवाइस वाला एक कॉम्पैक्ट 65 पोर्ट चार्जिंग सॉल्यूशन है जो चार्जर पॉवरबैंक और डेटा केबल के रूप में काम करता है|

ट्रैवल टाइम पर बेहतरीन उपयोग

इस पावर बैनल का उपयोग ट्रैवल के समय पर बेहतरीन तरीके से किया जा सकता है साथ ही में अगर आप सॉफ्टवेयर और आईटी सेक्टर से रिलेटेड कोई काम करते हैं और आपके स्मार्ट फ़ोन का पावर जल्दी जल्दी कम हो जाता है या डिस्चार्ज हो जाता है तो ऐसी स्थिति में यह पावर बैंक आपके लिए काफी बेहतरीन है एक दर साइकल पूरा हो जाने के बाद 80% तक पावर बैकअप की दक्षता इसमें बनी रहती है जिससे की यहाँ दैनिक जीवन के लिए काफी बेहतरीन बनता है|

कितनी है कीमत

रेड मैजिक डाओ पीक  एनर्जी क्यूब की कीमत ¥279 यानी की $38 है यह प्री ऑर्डर के लिए अवेलेबल है आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं इसकी शिपिंग 20 नवंबर से शुरू की जाएगी और दुनिया भर में यहाँ बिकने के लिए उपलब्ध होगा|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index