---Advertisement---

iphone 16 pro max price in india- iphone 16 pro max में लैस है apple A 17 pro hexa core प्रोसेसर ट्रिपल रियर कैमरा से लैस इतनी है कीमत|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

iPhone 16 Pro Max vs iPhone 16 Pro comparison
---Advertisement---

iphone 16 pro max price in india – एप्पल के द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए आईफोन 16 के सबसे एडवांस वेरिएंट का नाम iphone 16 pro max है इसमें हाइ पावर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा भी मिलता है यह आईफोन लॉन्च होते ही लोगों का पसंद बन गया है पहले से ही लोग इसकी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे लेकिन अब और भी ज्यादा इंतजार कर रहे हैं क्योंकि एप्पल के द्वारा एक बड़े इवेंट में अमेरिका में इस आईफोन को लॉन्च किया गया है आइये आपको बताते हैं कि इसके स्पेसिफिकेशन्स और भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत क्या है?

iPhone 16 Pro Max battery life and charging options
iPhone 16 Pro Max performance and processor information

iphone 16 pro max का कैमरा कैसा है?

iphone 16 pro max ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है इसका प्राइमरी कैमरा 48 mp का और सेकेंडरी कैमरा 12 mp का तथा तीसरा कैमरा भी 12 mp का है या वो OIS सपोर्ट के साथ में लैस किया गया है 60 FPS पर अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है जो की 4k क्वालिटी में होगी वहीं 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जिससे आप प्रोफेशनल लेवल से भी अल्ट्रा लेवल की फोटोग्राफी कर सकते हैं|

Iphone 16 price in india-भारत में कितनी होगी apple iphone 16 की कीमत और इंडियन वेरिएंट के क्या होंगे फीचर्स  जानिये  डिटेल्स

Feature Specification Quality Additional Info
Rear Camera Setup 48 MP + 48 MP + 12 MP Triple Rear Camera Average Includes OIS for steady shots
Optical Image Stabilization (OIS) Yes Good Reduces blur and shake
Video Recording 4K @ 120 fps UHD Excellent Ultra-high-definition video quality
Front Camera 12 MP Average Ideal for selfies and video calls

प्रोसेसर की क्षमता और विशेषता क्या है?

iphone 16 pro max में apple bionic A17 chipset प्रोसेसर लैस किया गया है जो कि विशाल क्षमता वाले ऐप्लिकेशंस को रन करने की क्षमता रखता है इसके साथ ही यह पूरे डिवाइस की पावर को कंट्रोल करता है और बैलेंस करके उसे ऑपरेट करने की क्षमता भी रखता है यहा हीटिंग इश्यू को भी कम करता है तथा कम पावर का उपयोग करके iphone 16 pro max को बहुत ही अच्छा परफॉरमेंस देता है गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिए भी इस डिवाइस का इस्तेमाल आप कर सकते हैं|

Iphone 16 pro price in india- भारत में कितनी होगी Iphone 16 plus की कीमत जानिये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Specification Details
Chipset Apple A18 Pro
Processor Architecture 64-bit ARMv9
CPU Configuration Hexa-Core
Core Layout 2x High-performance cores + 4x Energy-efficient cores
Manufacturing Process 3nm
Clock Speed Up to 3.8 GHz (High-performance cores)
GPU Apple Custom GPU
AI Engine Next-generation Neural Engine
5G Support Yes
Security Secure Enclave, Hardware-based encryption
RAM Support LPDDR5X
Storage Support NVMe-based storage
Power Efficiency Improved power consumption with advanced energy-saving features
ISP (Image Signal Processor) Supports advanced computational photography
Display Support Up to 120Hz ProMotion Display, 4K HDR
Connectivity Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, Ultra-Wideband (UWB)
Video Encoding/Decoding Hardware-accelerated 8K encoding and decoding

स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है

iphone 16 pro max के 3 वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए गए हैं जो कि इस स्टोरेज के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है इसका पहला वेरिएंट 256 जीबी का है और दूसरा वेरिएंट 512 जीबी का है और तीसरा वेरिएंट एक TB का है इसके रैम के विषय में नहीं बताया गया है|

Feature Details
Inbuilt Memory 256 GB
Average Typical for mid to high-end devices
Memory Card Support Not Supported
Maximum Expandable Memory 512 GB (If supported by device)
Maximum Expandable Memory 1 TB (If supported by device)

डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं

iphone 16 pro max डिस्प्ले फीचर्स के बारे में बात करें तो ईसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले इसमें लैस किया गया है इसके साथ ही SUPER FACTORY X RAILWAY OLED क्वालिटी का स्क्रीन भी इसमें मौजूद हैं इसका रिज़ॉल्यूशन 1290×2719 पिक्सल्स का है इसकी इसकी स्क्रीन डेंसीटी 460 पीपीआई की है एचडीआर डिस्प्ले के साथ कई सारे मल्टीफीचर्स भी इसमें मिलते हैं डॉल्बी विजन का डिस्प्ले मिलता है 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट डाइनैमिक आइसलैंड डिस्प्ले की क्वालिटी के साथ में दिया गया है|

Feature Specification Details
Screen & Resolution 6.9 inch OLED Screen, 1320 x 2868 pixels, 460 ppi OLED Screen with high resolution and pixel density
Display Technologies HDR10, Dolby Vision, Dynamic Island, Always-On display, ProMotion technology, True Tone Features HDR, adaptive refresh rate, and wide color gamut
Brightness & Protection 1,000 nits Max Brightness (typical); 1,600 nits Peak Brightness (HDR); 2,000 nits (outdoor); 1 nit Minimum Brightness, Ceramic Shield glass High brightness levels, contrast ratio of 20,00,000:1, and durable Ceramic Shield glass

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं

iphone 16 pro max में तगड़े कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं यह एक 5जी डिवाइस है 4 g को भी ये कनेक्ट करता है कॉलिंग क्वालिटी को बढ़िया बनाने के लिए वॉलेट की क्वालिटी भी इसमें दी गयी है ब्लूटूथ वी 5.3आपके साथ WIFI, NFC USB 3.0 जैसी कनेक्टिविटी इसमें मिलती है|

Feature Details
Network 4G, 5G, VoLTE
Wireless Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
Port USB-C v3.2

कीमत और उपलब्धता

  •  iphone 16 pro max के 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹1,44,900 है|
  •  iphone 16 pro max के 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत तकरीबन ₹1,64,900 है|
  •  iphone 16 pro max के 1 TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹1,84,900 हैं|
  •  iphone 16 pro max की प्री बुकिंग आज 13 सितंबर की शाम 5:00 बजे से कर सकते हैं यह भारत में 20 सितंबर तक उपलब्ध हो जाएगा|
Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index