Best 5g phone under 25000-लंबे इंतजार के बाद विवो ने आज अपने घरेलू मार्केट में नवीनतम Y सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है इसका नाम है Vivo y 300 pro बताते चलें कि इस डिवाइस को लेकर काफी सारी उम्मीद पहले ही जताई गई थी और वह इन उम्मीदों पर खरा भी उतरा है नवीनतम लॉन्च किए गए अपने डिवाइस में विवो ने एक विशालकाय बैटरी, एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड प्रोसेसर के साथ ही एक नया डिजाइन तथा कई महत्वपूर्ण अपग्रेडेशन किए हैं और ईन सबके साँथ कीमत को भी बेहद कम रखा हो यह जानने के लिए की इस डिवाइस में क्या फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स आपको मिलते हैं इस ब्लॉग को आप पूरा जरूर पढ़ें|
डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं
Vivo y 300 pro 6.7 में इंच का AMOLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस किया गया है इसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2392 पिक्सल्स है इसकी स्क्रीन डेंसीटी 388 PPI हैं ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें मिलती है 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट यह पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी के साथ में लैस किया गया है जो कि काफी बेहतरीन है|
कैमरा की खासियत क्या है?
कैमरा के मुख्य विशेषताओं के बारे में अगर बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा पैक किया गया है जो कि रियर कैमरा है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल सेकेंडरी कैमरा मिलता है 30 FPS पर 4K क्वालिटी की अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है कैमरे की क्वालिटी ऐवरेज है लेकिन इसमें इमेजेस काफी क्लियर आते हैं|
प्रोसेसर की विशेषता
बेहतरीन और उन्नत तकनीकी का इस्तेमाल करके इसमें प्रोसेसर पैक किया गया है इसका प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 का है जो कि काफी बेहतरीन प्रोसेसर्स में गिना जाता है इसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहट्र्ज है यह प्रोसेसर लेटेस्ट और हाई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसमें आप गेमिंग का आनंद बड़े ही आराम से ले सकते हैं|
स्टोरेज कितना है
Vivo y 300 pro में 8 gb का वर्चुअल रैम और 8 gb का फिजिकल रैम मिलता है अगर आप सभी रैम को ऐड कर दें तो 16 जीबी का रैम इसमें लैस किया गया है 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी भी इसमें दी गई है|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है
कनेक्टिविटी फीचर्स के मामले में ये स्मार्ट फ़ोन बाकी स्मार्ट फ़ोन से दो कदम आगे है इसमें ब्लूटूथ वी 5.1और वाइ फाइ टेक्नोलॉजी के साथ में 4 g कनेक्टिविटी मिलती है जैसे कि नाम से ही आपको पहले पता चल गया होगा यू एस बी सी वी टू पॉइन्ट ज़ीरो आइआर ब्लास्टर की टेक्नोलॉजी इसमें मिलती है|
पावर बैकअप क्षमता
Vivo y 300 pro में जो पावर बैकअप की क्षमता है वह काफी विशालकाय हैं यह इतनी बेहतरीन है कि आप 2 दिन तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें 6500 MAH की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जो कि 80 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है अब तक बहुत ही कम ऐसे स्मार्ट फ़ोन है जिनमें की 6500 mah की बैटरी देखने को मिलती है लेकिन इस स्मार्टफोन में ये बैटरी पैक की गई है|
कितनी है कीमत
फिलहाल Vivo y 300 pro 5 g को चाइना में लॉन्च किया गया है यह अभी भारत में उपलब्ध नहीं है एक्स्पर्ट ये बताते हैं कि जब भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा तब इसकी कीमत ₹17,500 से शुरू होगी और ₹22,500 पर खत्म होगी जैसे कि यह काफी बजट फ्रेंडली स्मार्ट फ़ोन होगा|