---Advertisement---

Vivo x fold 3 pro price and launch date in india- 5700 mah बैटरी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साँथ लॉन्च होगा vivo का ये फ़ोल्डिंग स्मार्टफोन 512 gb स्टोरेज से लैस 

Vivo x fold 3 pro
---Advertisement---

Vivo x fold 3 pro price and launch date in india-सैमसंग गैलेक्सी एस 24(samsung galaxy s24) और आईफोन 15 प्रो मैक्स(iPhone 15 Pro Max)को टक्कर देने के लिए भी वीवो के द्वारा एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा जिसका नाम है Vivo x fold 3 pro इसमें 4 nm का फैब्रिकेशन इस्तेमाल किया गया है इसका मतलब ये होता है की जो स्मार्टफोन में प्रोसेसर लगा हुआ है|

Vivo x find 3 pro price in India
Vivo x find 3 pro specification

उसके बीच में ट्रांजिस्टर होते हैं उनके बीच की  दूरी जितनी कम होती है वहीं स्मार्टफोन उतना ही एडवांस और फास्ट मोड में काम करने वाला होता है तो इसकी दूरी 4 नैनो मीटर है इसके कारण यह स्मार्टफोन काफी फास्ट तरीके से काम कर सकता है इसमें आप कई सारे के हाइली ऐडवान्स(highly advanced)काम भी कर सकते हैं आप इसमें कोडिंग भी कर सकते हैं तो आइये  जानते हैं कि इसकी क्या है स्पेसिफिकेशन होगी और कीमत कितनी होगी|

Vivo x fold 3 pro का परफॉरमेंस कैसा होगा

Vivo x fold 3 pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 zen 3(qualcomm snapdragon 8 zen 3) का प्रोसेसर लगा हुआ है और इसमें कोर की जो संख्या है वह ऑक्टाकोर है इसके सीपीयू की स्पीड 3.3 गीगाहर्ट्ज़ है सिंगल कोर कोरटेक्स  के साथ 3 गीगाहर्ट्ज़ ड्यूल कोर कॉर्टेक्स20 की स्पीड मिलती है 3.2 गीगाहर्ट्ज़ ट्राइ  कोर कॉर्टेक्स  720 की 2 गिगाहर्ट्ज  स्पीड  इसमें मिलती है इसका आर्किटेक्चर 64 बीट पर बेस्ड है इसमें फैब्रिकेशन 4 nm  का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि इसे काफी अच्छी स्पीड भी मिलती है क्योंकि प्रोसेसर के ट्रांज़िस्टर के बीच की दूरी को नैनोमीटर में नापा जाता है और यह दूरी जितनी कम होगी वहीं स्मार्ट फ़ोन उतना ही ज्यादा बेहतरीन होता ह|

Feature Specification
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
No of Cores 8 (Octa Core)
CPU 3.3GHz, Single core, Cortex X4
3GHz, Dual core, Cortex A720
3.2GHz, Tri core, Cortex A720
Architecture 64-bit
Fabrication 4 nm
RAM 16 GB
RAM Type LPDDR5X
Graphics Adreno 750

Vivo x fold 3 pro का कैमरा कैसा है?

किसी भी स्मार्टफोन का कैमरा बहुत महत्वपूर्ण होता है और विवो के स्मार्ट फ़ोन इस के लिए तो बेहद खास  माने जाते हैं  इस स्मार्टफोन में विवों ने कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए खूब ध्यान रखा है बताते चलें कि इससे 50 मेगा पिक्सल रेजोल्यूशन वाला वाइड एंगल लेंस के साथ प्राइमरी कैमरा इंस्टॉल किया गया है इसका दूसरा  कैमरा 50 मेगा पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ लैस होकर आता है इसमें जो  तीसरा कैमरा है उसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा इंस्टॉल किया गया है जो की टेलीफोटो लेंस के साथ में पेश किया गया है इसमें फ्रंट कैमरा सेटअप डबल  कैमरा के साथ में इन्स्टॉल हुआ है|

Feature Specification
Rear Camera Setup Triple
Primary Rear Camera 50 MP resolution
Wide Angle lens
f/1.68 aperture
23 mm focal length
1.3″ sensor size
Secondary Rear Camera 50 MP resolution
Ultra-Wide Angle lens
f/2.0 aperture
2.7″ sensor size
Tertiary Rear Camera 64 MP resolution
Telephoto lens
f/2.57 aperture
70 mm focal length
2″ sensor size

सेल्फ़ी कैमरा बेहद खास 

जिसमें की 32 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन का प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलता है और दूसरा कैमरा 32 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ वाइड एंगल लेंस के साथ भी मिलता है आपको सेल्फी में दो कैमरे इस्तेमाल किए गए हों ऐसे स्मार्टफोन बहुत कम देखने को मिलेंगे वीवो का यह स्मार्टफोन उनमें से एक है इसके साथ ही इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन(optical image stabilization) जैसे कि आप ois के नाम से जानते हैं वह सपोर्ट भी मौजूद है कैमरे के फीचर्स में ऑटो फ्लैश, ऑटोफोकस ,फेस डिटेक्शन ,टच टू फोकस जैसे फीचर्स भी मौजूद किए गए हैं इसमें कॉन्टिन्यूअस शूटिंग मोड ,हाइ डाइनेमिक रेंज मोड , और  सूपर मोड भी मिलता है जैसे कि आपकी इमेज क्वालिटी काफी एडवांस लेवल की हो जाती है|

Feature Specification
Front Camera Setup Dual
Primary Front Camera 32 MP resolution
Wide Angle lens
f/2.4 aperture
Secondary Front Camera 32 MP resolution
Wide Angle lens
f/2.4 aperture
Sensor CMOS image sensor
Flash Dual LED Rear flash
Video Resolution (Rear) 7680×4320 @ 30 fps
3840×2160 @ 30 fps
1920×1080 @ 60 fps
Video Resolution (Front) 1920×1080 @ 30 fps
Optical Image Stabilization (OIS) Yes
Camera Features Auto Flash, Auto Focus, Face detection, Touch to focus
Shooting Modes Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), SuperMoon

स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है

Vivo x fold 3 pro में जो इंटरनल स्टोरेज है वह 512 जीबी की है  इसकी मेमोरी को आप अलग से मेमोरी कार्ड लगाकर अधिक नहीं  नहीं कर सकते हैं लेकिन यकीन मानिए आपको इसकी जरूरत भी नहीं पड़ेगी इस स्मार्टफोन में  16 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है जो कि काफी खास  है इसमें एड्रेनो 750 का ग्राफिक प्रोसेसर लैस किया गया|

Feature Specification Rating
RAM 12 GB Large
Virtual RAM 12 GB
Storage Capacity 256 GB Inbuilt

डिस्प्ले क्वालिटी कैसी है?

 विवों के इस स्मार्टफोन में 2200x 2480 पिक्सल्स का रिज़ॉल्यूशन मिलता है इसका डिस्प्ले टाइप ओल्ड डॉल्बी विजन एसडीआर 10 प्लस(Old Dolby Vision SDR 10 Plus)है इसमें 8.03 इंच की20.4 cms  वाली  स्क्रीन मिलती है बेजल लेस डिस्प्ले(Bezel less display)  इसे काफी खूबसूरत बना देता है इसमें पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी भी मिलती है इसकी ppi 413 है इसमें टच स्क्रीन कैपेसिटिव मल्टी टच की क्वालिटी भी दी गई है कलर रिप्रोडक्शन के लिए 1 बिलियन कलर्स स्क्रीन टू बॉडी परसेंटेज 178.02% तथा इसका डिस्प्ले फ्रस्ट्रेट 120 हर्ट्ज है|

Feature Specification Rating
Screen Size 6.78 inch Large
Screen Type LTPO AMOLED
Resolution 1260 x 2800 pixels Good
Pixel Density 453 ppi Good
HDR Support HDR10+, 1400 nits (HBM)
Refresh Rate 144 Hz
Display Type Punch Hole Display

ऑपरेटिंग सिस्टम और कनेक्टिविटी फीचर्स

Vivo x fold 3 pro एंड्रॉयड v 14(android v 14)ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है इसमें ड्यूल सिम इस्तेमाल करने की कैपेसिटी मिलती है इसका नेटवर्क 5जी और 4 जी दोनों को सपोर्ट करता है इस स्मार्टफोन में वॉयस ओवर voice overs की क्वालिटी भी मिलती है|

Feature Specification Rating
Chipset Mediatek Dimensity 9300 Plus
Processor 3.25 GHz, Octa Core Fast
RAM 12 GB Large
Virtual RAM 12 GB
Storage Capacity 256 GB Inbuilt Average

सिक्योरिटी फीचर्स और सेंसर्स

Vivo x fold 3 pro में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता हैं और सिक्योरिटी का सेकंड ऑप्शन फेस लॉक भी मौजूद हैं इसमें दूसरे सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास गायरोस्पेस जैसे सेंसर्स मौजूद है|

पावर बैकअप कैपेसिटी कितनी है

पावर बैकअप के लिए इसमें हाई क्वालिटी की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है वायरलेस चार्जिंग की कैपेसिटी भी इसमें मिलती है कंपनी के सूत्रों के मुताबिक इसमें 5700 hp  बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जोकि 100 वाट के फ्लैश चार्जिंग के साथ चार्ज होती है यह स्मार्टफोन 31 मिनट के अंदर फुल चार्ज हो जाता है कंपनी के द्वारा ऐसा दावा किया जाता है इसमें 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है वायरलेस रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी भी इसमें दी गई है कुल मिलाकर यह स्मार्टफोन गेमिंग और दूसरे काम के लिए भी काफी परफेक्ट है|

Feature Specification Rating
Battery Capacity 5160 mAh Large
Charging Technology 120W FlashCharge
Additional Features Reverse Charging

कीमत उपलब्धता और भारत में लॉन्चिंग

Vivo x fold 3 pro को भारत में 6 जून 2024 को लॉन्च किया जाएगा भारत में इसकी कीमत तकरीबन ₹1,15,290 के आसपास होगी यह स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस 24 आईफ़ोन 16 सीरीज के सभी स्मार्टफोन को टक्कर देगा|

Feature Specification
Status Upcoming (Confirmed)
Expected Price Rs. 115290
Expected Launch Date 6th June 2024
Updated On 22nd May 2024
Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index