---Advertisement---

गूगल ने 28 कर्मचारियों को नौकरी से किया बर्खास्त कहा ऐसी गलती हम बिल्कुल नहीं करेंगे बर्दाश्त। 

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

google news
---Advertisement---

Google dismissed 28 employees and said that we will not tolerate such mistake at all.-दुनिया की लीडिंग टेक कंपनी गूगल के द्वारा 28 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है मंगलवार को न्यूयार्क और कैलिफोर्निया में 9 कर्मचारियों को निलंबित करने और गिरफ्तार किए जाने के बाद बर्खास्तगी की यह खबर सामने आई है जिसकी पुष्टि कंपनी के अधिकारियों के द्वारा ही की गई है। 

15000 से कम कीमत में मिल रहा है 8 gb स्नैपड्रैगन प्रोसेसर zen 4 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन|

गूगल ने  इस वजह से  कर्मचारियों को किया बर्खास्त

बर्खास्त किए गए कर्मचारी प्रोजेक्ट नींबस  में गूगल की भागीदारी का विरोध करने में शामिल थे जो की 1.2 बिलियन डॉलर का इजरायली सरकारी क्लाउड अनुबंध है जिसमें अमेजॉन भी शामिल है कुछ कर्मचारियों ने गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कोरियन के कार्यालय पर तब तक कब्जा कर लिया जब तक कि उन्हें कानून प्रवर्तन एजेनसीयों के द्वारा जबरन हटा नहीं दिया गया कानून प्रवर्तन एजेंसीयों के द्वारा 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया पिछले महीने गूगल ने इजराइल में कंपनी के प्रस्तुति के दौरान प्रोजेक्ट का विरोध करने के लिए एक और कर्मचारियों को निकाल दिया था गूगल इजरायली कंपनी के साथ क्लाउड सर्विस के लिए अनुबंध कर रहा है। 

विवो के 8gb ram और हाईटेक प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाया तहलका ये है कीमत

कार्यवाही की चेतावनी 

गूगल इस साफ तौर पर यह चेतावनी दी है की “जरूरत पड़ने पर कंपनी और भी अधिक कार्यवाही करेगी हमारे अधिकांश कर्मचारी सही काम करते हैं यदि आप उनमें से एक है जो यह सोचने के लिए मजबूर हैं कि हम उस काम  को नजरअंदाज कर देंगे जो हमारे नीतियों का उल्लंघन करता है तो एक बार फिर से सोंच लें कंपनी ईसे बेहद गंभीरता से लेती है और हम विघटनकारी व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपने दीर्घकालिक नीतियों को लागू करना जारी रखेंगे”   गूगल यह भी कहा कि इस तरह के व्यवहार का हमारे कार्यस्थल में किसी भी प्रकार से कोई स्थान नहीं है और हम इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index