---Advertisement---

UPSC में असफल छात्रा ने किया सुसाइड 10 वर्ष से दिल्ली में रहकर कर रही थी तैयारी पिता किसान|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Latest breaking news
---Advertisement---

नई दिल्ली- UPSC के द्वारा 2023 की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है  तमाम मीडिया आउटलेट्स और लोगों के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की बातें तो की जा रही है लेकिन उन लोगों की बातें नहीं की जा रही है जिन्होंने यूपीएससी की तैयारी के कारण अपनी जिंदगी गंवा दी जबकि यूपीएससी या कोई भी परीक्षा  इतनी बड़ी नहीं है कि उसमें इंसान की जिंदगी ने कुर्बान की जाए लेकिन लोगों ने ऐसा माहौल बना कर रखा है कि इस माहौल के कारण तमाम विद्यार्थी अपनी जान गंवा दे रहे हैं|

खास आपके लिये 

पती को धोखा देकर बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रह रही थी पत्नी अब प्रेमी ने ही दिया धोखा दुष्कर्म

मेरठ की रहने वाली छात्रा ने की आत्महत्या

नई दिल्ली के मुखर्जी नगर जो कि यूपीएससी की तैयारी का एक द्वीप  माना जाता है वहाँ पर मेरठ की रहने वाली 29 वर्षीय छात्रा ने अपने पीजी से दोपहर 3:10 पर कूद कर आत्महत्या कर लिया है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सम्मानपूर्वक पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है परिवार ने किसी भी प्रकार की साजिश या प्राकृतिक हत्या का अंदेशा नहीं जताया है|

खास आपके लिये 

Latest breaking news in mp- पत्नी से परेशान डिप्टी रेंजर ने चौकी में फांसी लगाकर की आत्महत्या

युवती कर रही थी upsc की तैयारी|

सूत्रों के दौरान जानकारी मिली कि युवती पिछले 10 वर्षों से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी और युवती के पिता मेरठ के समृद्ध किसान हैं सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है की युवती बार-बार मिलने वाली असफलता से निराश थी  मौके पर पीसीआर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index