---Advertisement---

पती को धोखा देकर बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रह रही थी पत्नी अब प्रेमी ने ही दिया धोखा दुष्कर्म

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

mp news
---Advertisement---

भोपाल- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविन्दपुरा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला की शिकायत पर उसके बाद में उनके खिलाफ़ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है दरअसल महिला पहले से शादीशुदा है और महिला की अच्छी जिंदगी अपने पती  के साथ में चल रही थी लेकिन बॉयफ्रेंड के  मोहब्बत के जाल में फंसा कर  महिला को  पति से अलग करवा दिया फिर ईसके बाद महिला ने एक बेटी को जन्म दिया जब महिला हिंदू विधि से शादी करने की बात की तो आरोपित ने इनकार कर दिया|

खास आपके लिए 

पत्नी से परेशान डिप्टी रेंजर ने चौकी में फांसी लगाकर की आत्महत्या

कुदरत के करिश्मे जैसा है मामला 

दरअसल गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक जानकारी क्षेत्र की बस्ती में रहने वाली 35 वर्षीय महिला की शिकायत लेकर आई जिसके द्वारा बताया गया वर्षों पहले वह अपने पति और दो मासूम बच्चों के साथ मिलेंगे सब कुछ ठीक चल रहा था कुछ मुद्दों पर पति से असहमति थी  जो कि समय के साथ बढ़ने लगा|

प्रधान आरक्षक 20,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार ऐसे किए जाते हैं फर्जी मुकदमे

फिर इसी दौरान महिला की मुलाकात  आकाश धपेरिया नाम के एक युवक से हुआ समय के साँथ महिला ने अपने घर की निजी बातें उस युवक के साथ बतानी शुरू कर दि फिर उस युवक ने महिला से शादी करने और साथ देने का वादा कर के प्रेम संबंध में फंसा लिया और दोनों साथ में रिलेशनशिप में रहने लगे महिला ने अपने पती को त्याग दिया इसी  दौरान महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया ओर जब महिला शादी करने का दबाव बनाती थी और बातचीत करती थी तो इससे आकाश का महिला के प्रति व्यवहार लगातार बदलने लगा था शादी से आकाश ने  साफतौर पर इनकार कर दिया महिला ने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी बात पर अडिग जिसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया कुछ लोग इसे कुदरत के करिश्मे की तरह देख रहे हैं कि अपनी शादीशुदा जिंदगी को महिला ने जान बूझकर  बर्बाद कर दिया|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index