---Advertisement---

Gwalior breking news today-दादी ने 4 दिन की पोती का गला दबाकर की हत्या बेटे की चाहत में उठाया खौफनाक कदम

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

breking news in mp
---Advertisement---

ग्वालियर-ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र में भी आज भी पुत्र के जन्म न होने पर औरतों को प्रताड़ित किया जाता है हालांकि सभी मामले पुलिस तक नहीं पहुँच पाते हैं परिवार के तानों  में ही दफन रह जाते हैं लेकिन आज भी यही स्थिति है ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है ग्वालियर से जहाँ पर दादी ने 4 दिन के दूधमुंही पोती को गला दबाकर मार डाला की जो वजह थी वो सिर्फ इतनी थी कि पोती दिवयांग पैदा हुई थी और दादी को पोते की चाहत थी|

और भी पढ़ें 

ब्लू फ़िल्म बनाने वाले शिल्पा शेट्टी के पति राज़ कुंद्रा के 97 करोड़  की संपत्ति ने की जप्त|

दादी ने रचा हत्या करने का षडयंत्र

दादी ने हत्या करने का षड्यंत्र रच डाला फिर 4 दिन के बाद मासूम नाती को अस्पताल में लेकर सोई और फिर सोते समय उसका गला दबाकर मार डाला सुबह जब बच्ची मृत मिली तो अफरा-तफरी मच गई हालांकि ससुराल पक्ष ने पोस्टमॉर्टम करवाने का विरोध किया लेकिन बच्ची की माँ पोस्टमॉर्टम करवाने की जिद करने लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाया तब सारे राज़ खुल गए और पता चला कि दादी ने ही पोती की हत्या करकेउसे मौत की नींद सुला दिया है|

खास आपके लिये 

कांकेर में एनकाउंटर से बौखलाए नक्सलियों ने किया पलटवार भाजपा नेता की कर दी हत्या

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार मुकदमा दर्ज

इस मामले में जब जांच की गई तो वजह सामने आई पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है इस मौके पर बच्ची का पिता भी दुखी नहीं था और ना ही उसकी आँखों में एक भी आंसू आए वो तो बच्ची की माँ ने जिद करके पोस्टमॉर्टम करवाया जिससे कि ये राज़ खुल गया नहीं तो ये राज़ भी दफन रह जाता इंदौर गंज सर्किल के सीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि मासूम बच्ची की मौत सामान्य नहीं थी बल्कि गला दबाकर उसकी दादी ने हत्या की थी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है इस मामले में हत्या की एफआईआर कंपू थाने में दर्ज कर ली गई है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index