---Advertisement---

Latest breaking news in mp- पत्नी से परेशान डिप्टी रेंजर ने चौकी में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

burhan pur news
---Advertisement---

बुरहानपुर-मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र की नवरा  चौकी में सेवा दे रहे डिप्टी रेंजर दिनेश नावड़े  ने बुधवार रात करीब 1:00 बजे वन चौकी में ही फांसी लगाकर अपने जीवन की लीला को समाप्त कर लिया इस विषय में पुलिस के द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक फिलहाल डिप्टी रेंजर के आत्महत्या के कारणों का किसी भी प्रकार से कोई पता नहीं चल पाया है पुलिस और वन विभाग इसकी जांच कर रहे हैं|

खास आपके लिये

ब्लू फ़िल्म बनाने वाले शिल्पा शेट्टी के पति राज़ कुंद्रा के 97 करोड़  की संपत्ति ने की जप्त|

दो वर्षों से चौकी में ही सेवा दे रहे थे डिप्टी रंजन

डिप्टी रेंजर बैतूल जिले के निवासी हैं और सूत्रों के मुताबिक वह 2 साल से नवरा चौकी में ही पदस्थ थे और नवरा वन चौकी में हीअपनी सेवा दे रहे थे वह हंसमुख, हिम्मती और साहसी अधिकारियों में से एक थे|

खास आपके लिये 

वडोदरा -अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और ट्रेलर का भयानक एक्सीडेंट 10 लोगों की मौके पर मौत

इस कारण की जताई जा रही है आशंका

पुलिस द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है यह भी जानकारी मिली है कि आत्महत्या के पहले उनकी पत्नी ने सूचना दी थी कि मैं आत्महत्या कर लूंगी इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है डिप्टी रेंजर की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद डीएफओ विजय सिंह सहित दूसरे अधिकारी भी मौके पर घटनास्थल पर पहुँच गए हैं दिनेश की पत्नी बैतूल जिले के बिचौली में वन रक्षक के पद पर कार्यरत हैं उनका एक बेटा और एक बेटी है अभी जल्द  ही में उनका प्रमोशन भी होने वाला था |

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index