---Advertisement---

ब्लू फ़िल्म बनाने वाले शिल्पा शेट्टी के पति राज़ कुंद्रा के 97 करोड़  की संपत्ति ने की जप्त|

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

raj kundra
---Advertisement---

मुंबई-बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज़ कुंद्रा एक कारोबारी की हैं  उनकी 97करोड़  की संपत्ति ईडी के द्वारा बिटकॉइन स्कैम के मामले में की गई है 2019 में राज़ कुंद्रा के खिलाफ़ बिटकॉइन केस में मुकदमा दर्ज किया गया था इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था बाद में जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया केन्द्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि कारोबारी के पास अब भी 285 बिटक्वाइन है जिसकी कीमत अब भी ₹150,00,00,000 से अधिक है|

खास आपके लिये 

Latest breaking news in mp- पत्नी से परेशान डिप्टी रेंजर ने चौकी में फांसी लगाकर की आत्महत्या

ed के द्वारा इन प्रॉपर्टीज़ को किया गया है अटैच

सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है कि ईडी ने राज़ कुंद्रा के जिन संपत्तियों को अटैच किया है उन संपतियों में  जुहू स्थित बंगला भी शामिल है कारोबारी के खिलाफ़ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट पीएमएलए 2002 के तहत यह कार्रवाई की गई है मुख्य बात यह है कि कुन्द्रा  की पहले इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी हिस्सेदारी थी|

खास आपके लिये 

Gwalior breking news today-दादी ने 4 दिन की पोती का गला दबाकर की हत्या बेटे की चाहत में उठाया खौफनाक कदम

इस मामले में की गई यह कार्रवाई

ईडी के द्वारा बिटकॉइन स्कैम में कुंद्रा के खिलाफ़ यह एक्शन लिया गया है अटैच ममेले में अभी तक कुंद्रा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस की तरफ से वनबेल्ट प्राइवेट लिमिटेड और आरोपी दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज ,सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज समेत अन्य लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू किया गया था फंड्स  के रूप में लोगों से बड़ा फंड जुटा लिया था और बिटकॉइन के रूप में ही महंगे 10 फीसदी वापसी का वादा किया था आरोप यह भी है कि आरोपियों ने बिटकॉइन के रूप में लोगों से बड़ा फंड जुटाया थाऔर फिर गायब हो गए थे जिसने राज़ कुंद्रा को भी 285 बिटक्वाइन मिले|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index