---Advertisement---

How to develope good personality-आपकी पर्सनालिटी को  शानदार बना देंगी ये 5 आदतें सफल लोग करते हैं फॉलो|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Personality development
---Advertisement---

How to develope good personality-आपका व्यक्तित्व बुलेटप्रूफ व्यक्तित्व होना चाहिए बुलेट प्रूफ का मतलब यह हुआ कि बिना मतलब की चिंता,तनाव एवं डिप्रेशन आपको कभी भी प्रभावित न कर सके जब भी आपके जीवन में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है चाहे वो बड़ी हो या छोटी कुछ समस्या में आप अडिग हिमवंत की तरह खड़े रहें लेकिन  इसके लिये आवश्यक है कि आपकी पर्सनैलिटी शानदार रहे आप मानसिक रूप से काफी मजबूत रहें इसके लिए अगर आप ये पांच स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप एक शानदार एवं मजबूत व्यक्तित्व के मालिक बन जाएंगे आइए आपको बताते हैं कि वो पांच आदतें कौन हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आप धारदार बन जाएंगे|

आपके लिए खास 

इस कोचिंग के 31 विद्यार्थियों का हुआ UPSC में सेलेक्शन अब तक 300 बच्चों को मिल चुकी है कामयाबी|

किसी के भरोसे ना रहें (don’t trust anyone)

जीवन में किसी के भी भरोसे ना रहें ना ही आर्थिक रूप से और न ही मानसिक रूप से कभी भी किसी के ऊपर जब आप निर्भर रहते हैं तो कुछ दिनों बाद उसे लगने लगता है वो आपके ऊपर एहसान कर रहा है वो आपके साथ तिरस्कृत व्यवहार करने लगता है हाँ यहाँ पर कुछ लोग अपवाद है जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं बेइंतेहा मोहब्बत करते हैं लेकिन ऐसे लोग पॉइंट 0.1% में ही होते हैं हो सकता है की आप ऐसे लोगों में ना आएं तो फिर आप क्या करेंगे इसलिए आप अपने अंदर आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक मजबूती को हासिल करें|

ignore करना सीखें 

ज़िंदगी में 90% टेंशन ऐसी होती है जो कि वास्तव में एग्जिस्ट ही नहीं करती आपकी ओवरथिंकिंग और हर एक बात को सिरियस लेने के कारण वो आपके दिमाग में बनी रहती है इसका सबसे अच्छा उपाय ये है कि आप इग्नोर करना सीखें जो चीजें आपके लिए जरूरी नहीं है उन्हें इग्नोर करे अगर कोई व्यक्ति आपके लिए सही राय नहीं रखता क्या वो आपके लिए हितकारी नहीं है तो उसे इग्नोर करें  इसमें आपको बहुत सोंचने  और समझने की जरूरत नहीं है जब आप ये करना शुरू कर देंगे तो आपका व्यक्तित्व एक आकर्षक व्यक्तित्व बन जाएगा और आप वैल्युएबल हो जाएंगे जरूरी नहीं है कि हर एक रिश्तेदार के कार्यक्रम में आप पहुंचे ही हर एक दोस्त से आप मिले ही  मिलना-जुलना बहुत ही कम रखें जब आप ऐसा करने लगेंगे तो आपके व्यक्तित्व में एक चमक आएगी|

किसी से भी अपनी तुलना ना करें 

ईश्वर ने जिससे भी बनाया है उसे यूनिक बनाया है और बेहद नायाब बनाया है इसलिए खुद की तुलना दूसरे से न करें आपको ईश्वर ने जैसा बनाया है वैसा दूसरा कोई नहीं है जब आप अपनी तुलना दूसरे से करते हैं तो आप उस परमात्मा का अपमान करते हैं इस दुनिया को चला रहा है इसलिए आप खुद के ऊपर काम करें खुद सीखे खुद को अच्छी तालीम हासिल करने में मदद करें  लेकिन दूसरे से कंपेयर ना करें|

डरना छोड़ दें निडर बनें 

एक निर्भीक व्यक्ति ही अपने जीवन में साहसिक कायम कर सकता है वो रिस्क ले सकता है आगे बढ़ सकता है अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई डर है और किसी के लिए भी डर है तो आप जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते हैं इसलिए ईश्वर के सिवाय किसी से भी डरना छोड़ दें आप सही रास्ते पर रहें सही से काम करें  गलत काम ना करें  और न ही किसी से डरें चाहे कोई भी कितना भी बड़ा ताकतवर  क्यों ना हो|

लोग क्या कहेंगे?

जो व्यक्ति आपकी आलोचना करता है उसका स्तर हो सकता है की आपसे बहुत कम हो और जीस व्यक्ति का स्तर आप के बराबर भी नहीं है वो आपकी क्या आलोचना करेगा आपकी आलोचना करने वाले हैं और आपके ऊपर तंज कसने वाले तमाम लोगों का हाल ऐसा ही होता है इसलिए लोग क्या कहेंगे आपके काम के ऊपर उनकी क्या राय होगी आपके रिश्तेदार क्या कहेंगे या आपके दोस्त क्या कहेंगे इस बात की चिंता छोड़ जो काम आपको अच्छा लगता है जीस काम को करने में आपको खुशी मिलती है जिस  काम से आपको प्यार है वही काम करें और उसी काम को करने में आपको सफलता भी मिलेगी|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index