---Advertisement---

Mp highcourt latest news-मॉडर्न लाइफ स्टाइल जीने वाली पत्नी को भरण पोषण देने से नहीं कर सकते इनकार|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Latest breaking news
---Advertisement---

जबलपुर-मध्यप्रदेश  हाईकोर्ट ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय दिया है जिसमें यह कहा गया है कि अगर पत्नी आधुनिक जीवन शैली के अनुसार जीवन जी रही है तो उसे गुज़ारा भत्ता देने से इनकार नहीं किया जा सकता हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि यह किसी भी प्रकार से गलत एवं अपराध नहीं है लिहाजा यह किसी भी महिला को गुज़ारा भत्ता देने से इनकार करने का ठोस आधार नहीं हो सकता|

रीवा जिले में उपयंत्री सुमीत शर्मा रिश्वत लेते हुये कैमरे में कैद कलेक्टर मैडम कब होगी कार्यवाही?

पती की याचिका खारिज 

हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए पति की याचिका को खारिज कर दिया पति ने याचिका के जरिए ट्रायल कोर्ट द्वारा गुज़ारा भत्ता दिए जाने के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि किसी पत्नी को सिर्फ इसलिए गलत नहीं ठहराया जा सकता कि वह मॉडर्न लाइफस्टाइल जी रही है और या उसके पति की नजर में अनैतिक है|

छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुई मुठभेड़ 18 नक्सलवादियों  सहित नक्सल कमांडर के मारे जाने की खबर

ये है पूरा मामला

दरअसल सतना निवासी युवक ने अपनी पत्नी के ऊपर अनैतिक आचरण करने और आधुनिक जीवन शैली जीने का आरोप लगाते हुए माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी और बताया था कि वह आधुनिक जीवन शैली जी रही है और किसी भी तरीके से पारिवारिक मूल्यों को मानने के लिये सक्रिय नहीं है पति ने यह भी कहा कि वह उनकी नहीं सुनती है इसलिए वह किसी भी तरीके से गुजारे भत्ते का हकदार नहीं है युवक ने बेटे के भरण पोषण के लिए राशि दिए जाने पर सहमति जताई लेकिन पत्नी को पैसा देने से इनकार किया|

पहले बने IPS और अब UPSC टॉप करके IAS क्वालीफाई जानिए कौन हैं 2023 बैच के टॉपर दीपक आदित्य श्रीवास्तव

आधुनिक जीवनशैली जीना अपराध नहीं

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने इस याचिका के निपटारे पर सुनवाई हुई और पति की याचिका को खारिज करते हुए यह आदेश दिया की अपराध किए बिना आधुनिक जीवन जीना बिल्कुल भी गलत नहीं है और इसकी आलोचना नहीं की जा सकती जब तक यह नहीं माना जा सकता है कि पत्नी बिना किसी उचित कारण के अलग रह रही है तब तक उसे भरण-पोषण से इनकार नहीं किया जा सकता गौरतलब है कि जब तक पत्नी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं है वह अपनी इच्छा के अनुसार अपना जीवन जीने के लिए स्वतंत्र हैं चाहे रूढ़िवादी हो या आधुनिक हो|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index