---Advertisement---

Aditay shriwastaw IAS biography-पहले बने IPS और अब UPSC टॉप करके IAS क्वालीफाई जानिए कौन हैं 2023 बैच के टॉपर दीपक आदित्य श्रीवास्तव

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

aditay shriwastaw biography
---Advertisement---

Aditay shriwastaw IAS biography-यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा 2023 का फाइनल रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है जिसमें लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव IAS(Aditya Srivastava IAS)ने ऑल इंडिया पहली रैंक प्राप्त करके टाप किया है|यह एक काफी बड़ी उपलब्धि होती है सबसे बड़ी उपलब्धि तो IAS के लिए क्वालीफाई करना ही होता है|

Mp highcourt latest news-मॉडर्न लाइफ स्टाइल जीने वाली पत्नी को भरण पोषण देने से नहीं कर सकते इनकार|

और उसमें भी फर्स्ट रैंक लाना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है| फाइनल रिज़ल्ट में मिले नंबरों के आधार पर ये रिज़ल्ट घोषित किया गया है और इंटरव्यू में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाया जाता है जिन लोगों ने मुख्य परीक्षा को क्वालीफाई किया होता है खासतौर से एक अच्छी स्तर की पढ़ाई लिखाई करने के बाद में ही कोई यहाँ तक पहुँच पाता है|

उत्तर प्रदेश के इस शहर के रहने वाले हैं आदित्य

आदित्य श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के रहने वाले हैं उन्होंने सीएमएस अलीगंज से अपनी पढ़ाई पूरी की है इसके उपरांत उन्होंने IIT कानपुर IIT Kanpur से बीटेक और एमटेक की पढ़ाई पूरी की 15 महीने तक उन्होंने बेंगलुरु के एक अमेरिकी मल्टीननेशनल कंपनी में नौकरी भी की उसके बाद उन्होंने 2020 में अपनी नौकरी को छोड़ दी और फुल टाइम यूपीएससी की तैयारी करने लगे 2022 में यूपीएससी में उन्हें 236 वीं रैंक मिली थी जिसके बाद उनका चयन IPS के लिए हुआ था अभी वो पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनी IPS के पद पर काम कर रहे हैं|

बर्बाद होना नहीं चाहते तो जानिये अपने मुकदमे में कैसे चुनें अच्छा अधिवक्ता?

आदित्य श्रीवास्तव की ये है पारिवारिक पृष्ठभूमि

आदित्य श्रीवास्तव पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षु IPS के पद पर कार्यरत हैं उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्य कर रहे हैं वहीं उनकी छोटी बहन नई दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी करती है आदित्य की माँ आभा श्रीवास्तव गृहणी हैं वह एक सामान्य घरेलू महिला हैं|

बिना कोचिंग के पाई सफलता

यूपीएससी 2023 बैच के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने कहीं भी कभी भी किसी भी प्रकार की कोई कोचिंग नहीं ली है उन्होंने बिना कोचिंग की यह सफलता प्राप्त की गई हाँ उन्होंने टेस्ट सीरीज और मॉक इंटरव्यू का इस्तेमाल जरूर किया है|वैकल्पिक विषय के रूप में उन्होंने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग  को चुना था और उन्होंने इसी ब्रांच से बीटेक भी किया था पिछले साल के प्रश्न पत्रों का अध्ययन किया और अच्छे से पढ़ाई की खुद को अनुशासित रखा धैर्य के साथ में काम लिया और उन्होंने इस परीक्षा को पास किया आपको एक बार फिर से जानने की जरूरत है| ही आदित्य श्रीवास्तव ने कोई भी कोचिंग नहीं ली है अगर कोई कोचिंग संस्थान यह दावा करता है कि आदित्य श्रीवास्तव ने उनके यहाँ से पढ़ाई की है तो आप सावधान रहें|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index