---Advertisement---

Indian student shot dead in Canada-भारतीय छात्र की कनाडा में गोली मारकर हत्या शव  प्राप्त करने के लिए परिवार लगा रहा है पीएम से गुहार

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

nationl news
---Advertisement---

सोनीपत-विदेश में भारतीय छात्रों की मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है बताते चलें कि हरियाणा की सोनीपत जिले के एक युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी है युवक स्टडी वीजा पर कनाडा के बैंकुवर में गया था और वहाँ जाकर वो पढ़ाई कर रहा था सूत्र बताते हैं कि वो खाना खाने  के लिए अपनी कार में निकला था उसी समय कुछ अज्ञात लोग वहाँ पर आए और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी परिवार में चीख पुकार और मातम मच गया|

खास आपके लिए 

सरकार ने बंद की 10 वीं बोर्ड परीक्षा में बेस्ट ऑफ फाइव  की योजना अब नहीं मिलेगा विद्यार्थियों को लाभ|

पढ़ाई करने के लिए विदेश गया था मृतक

छात्रा का नाम चिराग आंतिल है उसका परिवार सोनीपत के सेक्टर 12 में रहता है उसके पिता महावीर हरियाणा सरकार ने शुगर मूल विभाग से रिटायर्ड हैं चिराग अंतिल  सितंबर 2022 में एमबीए की पढ़ाई करने के लिए स्टडी वीजा पर कनाडा के बैंक पर ब्रिटिश कोलंबिया गया था वहाँ से उसने एमबीए की डिग्री हासिल की शनिवार को अज्ञात हमलावारों के द्वारा बैंकूवर में गोली मारकर अंतिम की हत्या कर दी|

पुलिसकर्मियों एवं चालकों से अवैध वसूली कर रहे 9 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार|

परिजनों को नहीं  मिल रही कोई जानकारी

वापस लौटने की प्रमिलतीक्षा कर रहे परिवार जनों को जब अंतिल   के विषय में सूचना प्राप्त हुई तब परिवार में मातम मच गया कोलाहल और रूदन से आसपास का माहौल भर गया चिराग अंतिल के बड़े भाई रोनित के द्वारा बताया गया कि चिराग से उनकी बातें आज सुबह हुई थी वो बड़े खुश थे लेकिन जब वो अपनी कार से निकले तो अज्ञात लोगों ने उसकी ऑडी कार में ही गोली मारकर हत्या कर दी लगातार उस पुलिसकर्मी से फ़ोन पर बात हुई है जिसने हमें भी सूचना दी हत्यारों के बारे में कोई और जानकारी हमें नहीं दी गई अंदेशा लगाया जा रहा है कि ऑडी कार से जब वहाँ चलते थे तो उनकी कमाई वगैरह भी काफी अच्छी रही होगी|

परिवार लगा रहा है प्रधानमंत्री से गुहार

मृतक के मामा के द्वारा बताया गया कि मेरी कनाडा के पुलिसकर्मी से बात हुई है वो हमे कुछ साफ तौर पर बताने के लिए तैयार नहीं है हम लगातार उसके दोस्तों के संपर्क में हैं उनको भी हैं गुहार लगाते हैं ताकि उनका शव जल्द से जल्द भारत लाया जा सके प्रक्रिया नहीं है उसके लिए थोड़ा समय तो लगेगा|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index