गाजियाबाद-उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के दौलतपुरा में रहने वाले ई-रिक्शा चालक की पत्नी के प्रेम संबंध में उसका पति बाधक बन रहा था जिसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी और शव को लावारिस हालत में ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में फेंक दिया गया किसी को शक ना हो इसलिए महिला ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई सिहानी गेट पुलिस ने मुकदमे का पर्दाफाश करते हुए आरोपित महिला को उसके प्रेमी के साथ ने गिरफ्तार कर लियाऔर इस मामले का उद्भेदन किया|
ये खबर भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव की दूसरी बार मांगी गई माफी को किया खारिज जानिए क्या कहा?
एसीपी नंदग्राम ने ताया
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि दौलतपुरा में ई-रिक्शा चालक मनोज निवास करता था जो पत्नी राधा के साथ अक्सर मारपीट करता रहता था वह किराये की दुकान पर रहने वाला ट्रक चालक राजेश दोनों का बीच बचाव करता था इससे राधा और राजेश के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और ये नजदीकियां प्रेम संबंधों में बदल गई और दोनों के बीच में शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए|
खबर ये भी है
फर्जी अधिकारी बनकर महिला वकील के उतरवाये कपड़े धमकाकर ठग लिये 14 लाख आश्चर्य कर देने वाला मामला
पति को मिल चुकी थी इसकी जानकारी
राधा और राजेश के प्रेम संबंध की जानकारी उसके पति को लग गई थी और इसी प्रेम संबंध का विरोध करते हुए उनके बीच में लगातार लड़ाई झगड़े भी होते रहते थे प्रेम संबंध में बाधक बनने पर राधा ने एक प्रेमी राजेश के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची साजिश के तहत रुपए लेने के लिए उसने 7 अप्रैल को मनोज को राजेश के पास लालकुआं भेजा और वहीं उसकी हत्या कर दी गई|
पुलिस को गुमराह करने की रची गई साजिश
राधा के प्रेमी राजेश ने उसके पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी अप्रैल को राधा ने सिहानी गेट थाने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो जानकारी लगी 8 अप्रैल को दादरी में एक व्यक्ति का शव मिला है शव की फोटो को मंगाकर अलीगढ़ के अतरौली में रहने वाले मनोज के पिता रामखिलाडी को दिखाया गया तो उन्होंने बेटे के रूप में उसकी पहचान की और अपने पुत्रवधू और उसकी प्रेमी के खिलाफ़ साजिश के तहत मनोज की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया|
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार को दोनों को सिहानी गेट थाना से गिरफ्तार किया इसके बाद आरोपी राजेश की निशानदेही पर ट्रक के केबिन से मनोज का मोबाइल ,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,आधार कार्ड हत्या में इस्तेमाल रस्सा और शव को छिपाने के लिए इस्तेमाल किया गया कंबल बरामद किया गया घटनास्थल से मृतक के जूते भी बरामद किया गया पुलिस साक्ष्य एकत्रित करके कड़ियों से कड़ियों को जोड़कर चार्जशीट पेश करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए काम कर रही है|