---Advertisement---

Rollme X3 smartwatch review-Rollme X3 स्मार्ट वाच ECG ब्लड शुगर मॉनीटरिंग सिस्टम के साथ बेहद किफायती कीमत में लॉन्च 

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

"Rollme X3 smartwatch detailed review and features"
---Advertisement---

Rollme X3 smartwatch review-Rollme X3 के द्वारा एक बेहद अत्याधुनिक स्मार्टवॉच लॉन्च की गई है जो कि ब्लड शुगर मॉनीटरिंग सिस्टम के साथ ही ईसीजी मॉनीटरिंग(ECG Monitoring) की क्षमता भी रखती है  अब उन घड़ियों का ज़माना चला गया जब उसमें सिर्फ डायल हुआ करता था अब घड़ियां भी स्मार्ट हो गयी हैं और लगभग बेहतरीन स्मार्ट हो चुकी है इसमें आपको बेहद ही एक्युरेट हार्ट  रेट के बारे में जानकारी मिलेगी तथा आपके स्वास्थ्य के विषय में लगातार मॉनिटरिग चार्ट भी देखने को मिलेगा यह  शरीर के तापमान हृदय की गति रक्तचाप और आपकी नींद की क्वालिटी की भी एनालिसिस करेगा और उसे ट्रैक करेगा जिससे की आपको पता चलता रहेगा की आपका स्वास्थ्य कैसा होगा|

Rollme X3 की खासियत और विशेषता 

Rollme X3 में 2.04 इंच का चौकोर आकार का एक डिस्प्ले  मिलता है इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट  और 368×440 पिक्सल का रिजॉल्यूशन भी दिया गया है 2.5D ग्लास इसमें मिलता है जैसे की इसके का लुक काफी बेहतरीन दिखता है  घड़ी मैं राइट  साइड में घूमने वाला क्राउन और उसके नीचे एक किसी भी टच ज़ोन है जो कि ईसीजी फंक्शन्स ECG Functions को एप्रिशिएट करने के लिए यूजर्स को कम्फर्ट बनाने के लिए देता है इसको बनाने में एक बेहतरीन और मजबूत मेटल का उपयोग किया गया है पी तथा इसे हाथ पर बांधने के लिए एक कंफर्टेबल TMU पट्टा भी दिया गया है घड़ी का वजन केवल 58 ग्राम है|

हेल्थ ट्रैकिंग सिस्टम 

Rollme X3 ट्रैकिंग सिस्टम काफी मजबूत है इसमें ब्लड में ग्लूकोज की मॉनीटरिंग शरीर का टेंपरेचर हार्ट रेट रक्तचाप लेवल ओर काम करने के लिये  कितनी ऊर्जा आपको शरीर में  बची है यानी की मेटाबॉलिक बैलेंस का भी मॉनीटरिंग कर सकता है या ईसीजी को भी मॉनिटर करने के लिए बनाया गया है यह  लगभग पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें इसकी क्षमता मिलती है|

Rollme X3 में कॉलिंग सपोर्ट 

Rollme X3 मैं कॉलिंग सपोर्ट मिलता है इसके साथ ही इसमें इंटिग्रेटेड वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है जो की एंड्रॉयड  और आइओएस दोनों को सपोर्ट करता है फिटनेस के शौकीन  लोगों को rollme x 3 के 100 से ज्यादा स्पोर्ट मोड काफी काम आएँगे जिसमें कई तरह के फिज़िकल ऐक्टिविटीज़ को पूरा करने में मदद मिलती है ip 68 की वॉटरप्रूफ रेटिंग गलती है जिससे की वर्कआउट के दौरान तथा स्विमिंग के दौरान पानी और पसीने के बूथों से इसे पूरी सुरक्षा बनती है इसमें 530 एमएच की बैटरी लैस की गई है जो की एक बार चार्ज करने के उपरांत 10 दिनों तक कंटिन्यू उसके लिए पर्फेक्ट हो जाती है स्टैंडबी मोड में इसे 30 दिनों तक लाया जा सकता है|

कीमत कितनी है 

Rollme X3 की कीमत 40.99$ है यह काले नीले और लाल जैसे रंगों में उपलब्ध हैं आप इसे किसी भी कलर में  खरीद सकते हैं जो आपको अच्छा लगे जिससे आप रोलमी  के ऑफिशल स्टोर से भी खरीद सकते हैं और दुनिया में कहीं भी मुफ्त शिपिंग और टैक्स फ्री शॉपिंग का लाभ उठा सकते हैं|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index