बैंगलुरु- साइबर ठगों ने इस तरह का जाल बिछाया कि उस जाल में महिला वकील ही फंस गई वे ये नहीं समझ पाईं कि उनके साथ ठगी हो रही है और 36 घंटे तक साइबर ठगों ने फर्जी अधिकारी बनकर उन्हें कैद करके रखा और न ही सिर्फ कैद करके रखा बल्कि उनके कपड़े भी उतरवाए और nude video भी बना लीया इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है|
ये भी पढ़ें
हैरान कर देने वाला है पूरा मामला
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 3 अप्रैल को एक महिला वकील के पास में फ़ोन आया और सामने से उस शख्स ने बताया कि महिला के नाम से थाईलैंड से एक पार्सल आया है जिसने 140 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई है वह मुंबई पुलिस से बोल रहा है और ये कहने के बाद उसने यह कॉल्स दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दी जिसने महिला से इसी तरह से बात कियाके बाद सीबीआइ से बोल रहा है और महीला के खिलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग और मानव दुरव्यापर का मामला दर्ज किया गया है तब महिला वकील काफी ज्यादा डर गई लेकिन सवाल ये उठता है कि एक वकील होते हुए वे नहीं समझ पाए कि जब विदेश से कोई मटेरियल आता है और उसमें कुछ गडबड होती भी है तो कस्टम डिपार्टमेंट इस मामले की जांच करता हैं सीबीआइ नहीं और ड्रग्स के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज किया ही नहीं जा सकता लेकिन महिला वकील इस बात को नहीं समझ पाईं|
खास आपके लिये
महिला को 36 घंटे वर्चुअली किया कंट्रोल
साइबर ठगों ने महिला को वर्चुअली कंट्रोल किया उन्होंने महिला वकील को अपने मोबाइल और लैपटॉप पर स्काइप डाउनलोड करके वीडियो कॉलिंग पर जोड़ने के लिए कहा महिला से आधार कार्ड की डिटेल भी ले ली गई इसके बाद बताया गया कि उनका आधार कार्ड हाई अलर्ट पर रख दिया गया है वीडियो कॉल पर ठग ने यह बताया है कि वह सीबीआई का बड़ा अधिकारी है और उसका नाम अभिषेक चौहान है अभिषेक नाम बताने वाले शख्स ने महिला के कैमरा को ऑन करवाया इसके बाद उनसे सारी डिटेल्स पूछे गए जिसमें बैंक अकाउंट सैलरी और इन्वेस्टमेंट तक शामिल था उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने अपने बैंक अकाउंट में कब और कितना पैसा रखा है|
खबर काम की
महिला वकील को 36 घंटे किया परेशान
साइबर ठगों ने महिला वकील को 36 घंटे तक कैद करके रखा उन्होंने कहा कि आप इस बात को किसी से भी नहीं बता सकते ये टॉप सीक्रेट है ठगों ने उनके आधार कार्ड को सर्विलांस पर रखने का भी झांसा दिया और कैमरा ऑन करके ही सारे काम करने को बोले सीबीआई अधिकारी बने उस शख्स ने कहा कि आरबीआई के निर्देशों के अनुसार महिला को सारे पैसे एक डमी अकाउंट पर ट्रांसफर करने होंगे इसके बाद महिला को बैंकभेजा और ₹10.79,00,000 दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करवाए और ₹4.16,00,000 दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करवाए|
कपड़े उतरवा कर बनाया वीडियो
साइबर ठग इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने महिला वकील को बकायदे कैमरे के सामने खड़ा करवाया और नारकोटिक्स की जांच करने के बहाने महिला वकील के कपड़े भी उतरवाए और उसे डार्क वेब पर बेचने की धमकी भी दी कहा कि अगर किसी को बताया तो इसे डार्क वेब पर बेच दिया जाएगा पुलिस में शिकायत मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले की विवेचना की जा रही है|
सावधानी ही सुरक्षा है
तो अगर आपके पास भी कोई ऐसी फर्जी कॉल आती है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है कोई भी एजेंसी किसी को वीडियो कॉल पर इंटरॉगेट नहीं करती है और ना ही किसी को इस तरह से कॉल करती हैं जब भी एजेंसी कोई कोई संदिग्ध जानकारी लगती है तो वो डायरेक्ट उसे उठा लेती है और विधिपूर्वक कार्रवाई करती है इसलिए ठगों के जाल में फंसने से बचें क्योंकि जब आप जागरूक रहेंगे तभी इनको करारा जवाब मिल पायेगा|