Redmi Buds 6 Lite-Xiaomi के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में अपने इयरबड्स को लॉन्च कर दिया गया है यह Redmi Buds 6 Lite के नाम से जाना जाता है यह बजट फ्रेंडली इयरबड्स है फिलहाल अभी भारत में ये नहीं आया है लेकिन जे डी.कॉम पर प्री ऑर्डर के लिये उपलब्ध है आइये इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं जिससे कि आप इसके बारे में अच्छे तरीके से जान सकें|
Redmi Buds 6 Lite की खासियत
Redmi Buds 6 Lite एक कंफर्टेबल ईयर डिजाइन के साथ में आता है ये काफी अट्रैक्टिव कलर में उपलब्ध हैं जैसे कि नीला, सफेद और काला इयरबड्स इसमें 12.4mm का Titanium coated dynamic drivers लगा हुआ है जो की मजबूत बेस और क्लिअर हाई वॉल्यूम के साथ में हाई रिज़ॉल्यूशन वाला वॉल्यूम देता है|
AAC कोडेक को करता है सपोर्ट
यह 4% EQ साउन्ड प्रोफाइल और कस्टमाइजेबल EQ सेटिंग्स के साथ में आता है जो मल्टिपल म्यूसिक ऑप्शन्स के लिए काफी उपयुक्त और Optimized audio experience की अनुमति भी देता है इससे डिवाइस की जो ऑडियो क्वालिटी है वो काफी बढ़ जाती है|
ट्रैवल, ड्राइविंग और बाइकिंग के लिये परफेक्ट
Redmi Buds 6 Lite इयरबड्स 42DB डेसिबल ऐक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (Active Noise Cancellation) के साथ में आता है जो कि पिछले मॉडल से काफी ज्यादा ऐडवान्स है पिछले मॉडल में यह सुविधा नहीं थी इससे होता यह है कि जब आप शोर में इसका उपयोग करते हैं तो जो आसपास की आवाज है वो आपकी कानों तक नहीं पहुंचती है या 6 सेकंड तक हवा की गति का प्रतिरोध करने में पूरी तरह से सक्षम है या जॉगिंग या बाइकिंग जैसी बाहरी गतिविधियों के लिए एक बेहतरीन बनाता है इसमें ANC तकनीक 2.5 KHZ तक के शोर को दबाया जा सकता है जिससे ईयरबड्स बीज़ी सिटीज मैं आवागमन के दौरान बेहतरीन तरीके से प्रयोग किए जा सकते हैं|
36 घंटे का मिलता है पावर बैकअप
इस इअरबड्स की बैटरी परफॉर्मेंस के विषय में आपको बता दें तो Redmi Buds 6 Lite सिंगल चार्ज पर 2 घंटे तक प्लेबैक 10 मिनट की चार्जिंग से चलता है 36 घंटे तक का प्लैबैक भी यह देता है यह क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 10 मिनिट में चार्ज होने के बाद 2 घंटे तक यह चार्जिंग कैपेसिटी की सुविधा देता है यानी की अगर आपको कहीं जाना हुआ तो आप 10 मिनट तक इसे चार्ज कीजिये और 2 घंटे तक इसका आनंद लीजिए जबकि ग्लोबली वेरिएंट में 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ का प्रॉमिस कंपनी के द्वारा किया गया है लेकिन यह अलग अलग देशों के यूजर्स के लिए काफी कम और ज्यादा है|
ऑडियो शेयरिंग क्वालिटी मौजूद
इस इयरबड्स कि जो ऑडियो क्वालिटी है वो तो काफी अच्छी है ही साथ ही इसमें जो ऑडियो शेयरिंग का सपोर्ट भी मिलता है जिससे इअरबड्स को दो डिवाइस से एक साँथ में ही कनेक्ट किया जा सकता है|
ऐप्लिकेशन को भी करता है सपोर्ट
यह ईयरबड्स शाओमी इयरबड्स ऐप को भी सपोर्ट करता है जहाँ से यूजर्स सेटिंग को एडजस्ट कर सकते हैं और उसके पावर सिचुएशन को चेक भी कर सकते हैं आप इसकी बैटरी को भी वहाँ से देख सकते हैं इसमें कस्टम ई क्यू प्रोफ़ाइल कॉन्फ़िगर करके अपने ऑडियो क्वालिटी और लिसनिंग के अनुभव को काफी प्राइवेट में रख सकते हैं इस ऐप्लिकेशन में इअरबड्स को बेहतर बनाने के लिए फर्मवेयर अपडेट भी दिए गए हैं ये ऐसा पहला इअरबड्स होगा जिसमें अपडेट आते रहते हैं|