---Advertisement---

realme p1 speed 5g specification-750k+Segment’S Highest AnTuTu स्कोर 26GB रैम 256 GB स्टोरेज से लैस realme p1 speed 5g 15 OCT को होगा लॉन्च|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Best price for Realme P1 Speed 5G online
---Advertisement---

realme p1 speed 5g specification-रियलमी  के द्वारा एक नया स्मार्टफोन 15 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा यह स्मार्ट फ़ोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो चुका है इसकी कुछ खासियत ऐसी हैं जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे सबसे बड़ी खासियत यह है इसका जो चिपसेट है वो 750k plus segment के साथ ही हाइजैक antutu स्कोर वाला चिप है इसी के साथ इसमें आपको कूलिंग एरिया मिलता है जो कि स्मार्ट फ़ोन को गर्म नहीं होने देता यह तो सभी स्मार्टफोन में रहता है लेकिन इसका जो कूलिंग एरिया है वो काफी पावरफुल है इसमें 26 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज भी मिलती है इसके अतिरिक्त तमाम  स्पेसिफिकेशन हैं जिनके बारे में विस्तार से आपको बताते हैं|

Where to buy Realme P1 Speed 5G with discounts
Realme P1 Speed 5G user reviews and ratings

 डिस्प्ले फीचर्स क्या है

realme p1 speed 5g 6.67 इंच का एमोलेईडी  स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है इसका जो रिज़ॉल्यूशन है वह 1080X2400 का है इसकी 395 ppi है इसमें 2000 निट्स  का पीक ब्राइटनेस मिलता है 120 हर्ट्ज  का रिफ्रेश रेट  पंच होल डिस्प्ले  क्वालिटी के साथ में लिया गया है पंचु होल डिस्प्ले का फीचर भी इसमें मिलता है|

Iphone 13 under 40000-Apple iphone 13 को महज 40000 रुपये में खरीदने का मौका साल के सबसे कम कीमत  में उपलब्ध|

Feature Specification Rating
Screen Size 6.67 inch Average
Display Type AMOLED Screen Average
Resolution 1080 x 2400 pixels Average
Pixel Density 395 ppi Average
Brightness 2000 nits
Contrast Ratio 5000000:1
Refresh Rate 120 Hz
Display Style Punch Hole Display

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स क्या है

यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन स्मार्टफोन है और कैमरा के मामले में इसकी कई सारी खासियत अभी तक सामने आ चुकी है इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होने की बात की गई है लेकिन OIS सपोर्ट नहीं मिल रहा है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेकन्डरी कैमरा दिया गया है 30FPS पर 1080 पिक्सल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट यानी की सेल्फी कैमरा दिया गया है इसे सैमसंग के द्वारा बनाया गया है|

Feature Specification Rating
Rear Camera Setup 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera Average
Video Recording 1080p @ 30 fps FHD
Front Camera 16 MP Front Camera Average
Sensor (Rear) Samsung S5KJN1 (50MP)

प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर  के मामले में ही ये स्मार्टफोन काफी तगड़ा है आपको बताते चले कि इसमें MediaTek Dimensity 7300 का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसकी 2.5 गिगयाहर्ट्ज  है यह  प्रोसेसर ऑक्टाकोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और कई सारे हैवी  वर्क को एक साथ कमांड करने की क्षमता रखता है ये मल्टी टास्किंग के लिए भी बेहतरीन है और हर एक तरह के क्रिटिकल ऑपरेशन्स को बड़े ही आसानी और स्मूद तरीके से कंप्लीट कर देता हैकम पावर खपत  में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की क्षमता भी इस प्रोसेसर में है|

IQOO 13 launch date in india-IQOO 13 के सुपर कंप्यूटिंग प्रोसेसर ने samsung galexy s 24 ultra को पछाड़ा महीने के अंत तक हो सकता है लॉन्च|

Feature Specification Rating
Chipset MediaTek Dimensity 7300 E
Processor 2.5 GHz, Octa-Core
Performance Fast

स्टोरेज कपैसिटी कितनी है

realme p1 speed 5g  स्मार्टफोन स्टोरेज के मामले में काफी ज्यादा विशेषज्ञता रखता है बताते चलें  कि इसमें 8 GB का फिजिकल रैम और 8 gb का वर्चुअल रैम  मिलता है कुल मिलाकर 16 जीबी रैम दिया गया है याह रैम सिर्फ  बेस बेस वेरिएंट के स्मार्टफोन में मिलता है अगर आप थोड़ा सा आगे जाते हैं तो आपको 128 जीबी की स्टोरेज भी इसी के साथ में मिलती है और इसके 26 जीबी का रैम और 256 जीबी वेरिएंट वाला स्मार्ट फ़ोन भी इसमें दिया गया है अगर आपको अधिक मेमोरी कार्ड की आवश्यकता पड़ती है तो आप 2 टेराबाइट के एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड इसमें इन्सर्ट  कर सकते हैं|

Feature Specification Rating
RAM 8 GB + 8 GB Virtual RAM Average
Internal Storage 128 GB Inbuilt Memory Average
Expandable Storage Memory Card (Hybrid), up to 2 TB

कनेक्टिविटी फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम

यह एक 5जी स्मार्टफोन है या 4 G को भी सपोर्ट करता है इसमें ब्लूटूथ v5.4 wifi यू.एस. बी. सी .वी. 2.0 की कनेक्टिविटी भी मिलती है|

Feature Specification Rating
Network Support 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth Bluetooth v5.4
WiFi WiFi
USB USB-C v2.0
Operating System Android v14 Good
Thickness 7.97 mm Slim
Weight 188 g Average
Fingerprint Sensor In-Display Fingerprint Sensor

पावर बैकअप कैपेसिटी

इस स्मार्टफोन में 5000 MAHकी बैटरी मिलती है जो की 45 वाट  के सुपर वोक  चार्जिंग से चार्ज होती है या एक फास्ट चार्जिंग है इसमें रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं|

Feature Specification Rating
Battery Capacity 5000 mAh Average
Charging Technology 45W SUPERVOOC Charge
Additional Features Reverse Charging

कीमत और  लॉन्चिंग डेट

realme p1 speed 5g  स्मार्टफोन की कीमत ₹17,500 से शुरू होकर ₹22,500 तक खत्म होगी इसमें बेस वेरिएंट से लेकर टॉप वेरिएंट तक के मॉडल्स होंगे आपको बता दें कि यह 15 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा और फ्लिपकार्ट पर यह भी लिस्ट हो चुका है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index