Iqoo 13 launch date in india-IQOO 13 की भारत में लॉन्चिंग डेट कन्फर्म हो चुकी है लंबे समय तक इसे गोपनीय रखा गया लेकिन जैसे ही लॉन्चिंग डेट करीब आती जा रही है वैसे ही इसके विषय में काफी खुलासे किए जा रहे हैं इस स्मार्टपिक्स वेबसाइट के एक लीक के मुताबिक यह पता चल रहा है कि इसे 5 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा हालांकि इससे यह स्पष्ट नहीं होता है की यह इसके ग्लोबल लॉन्चिंग की डेट है हो सकता है कि इसे चाइना में लॉन्च किया जाये फिर उसके बाद दूसरे देशों में धीरे-धीरे इसे लॉन्च किया जाएगा ये काफी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बनाया गया एक स्मार्ट फ़ोन है जिसमें सैमसंग गैलेक्सी एस 24(Samsung Galaxy S24) को भी टक्कर देने की क्षमता है|
IQOO 13 क्यों है बेहद खास
IQOO 13 बेहद खास स्मार्ट फ़ोन है और इसके पीछे जो वजह है वो ये है की इसमें Snapdragon Elite Chip का इस्तेमाल किया गया है जो कि सुपर कम्प्यूटिंग चिप है ये चिप लैपटॉप में इस्तेमाल किया जाती है लेकिन आपको काफी ज्यादा खुश होने की जरूरत है की ये एक स्मार्ट फ़ोन में भी मिल रहा है इसमें 16gb का रैम और 512gb का स्टोरेज कनेक्ट किया गया है ईसी के साथ फ़ोन कॉन्फ़िगरेशन के साथ गिगबेंच पर भी अपनी लिस्टिंग की शुरुआत कर दी है इसमें एस 24 अल्ट्रा के over clocked elite चिपसे भी अधिक नंबर स्कोर किए हैं जिससे यह पता चलता है कि यह उससे भी काफी बेहतर है|
ऑपरेटिंग सिस्टम भी काफी एडवांस
IQOO 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिहाज से भी काफी एडवांस है यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित है इसमें 50 मेगापिक्सलकाकैमरा लैस है इसी के साथ टेलीफोटो सेंसर और तमाम सेन्सर्स भी इसमें मिलते हैं जो कि आपकी इमेज की क्वालिटी को काफी ज्यादा बढ़ा देते हैं उसके जूमिंग क्वालिटी भी काफी अच्छी होगी और कैमरा के मामले में तो ये iphone 16 pro max को टक्कर देगा|
रिफ्रेश रेट और बेहद खास बात
IQOO 13 के रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसका रिफ्रेश रेट 144 HERTZ होगा इसके साथ ही IQOO के द्वारा यह पुष्टि की जा चुकी है क्या इसको 13 में BOE का नवीनतम Q10 पैनल भी लैस होगा जो की 2k रिज़ॉल्यूशन भी देगी इसमें Q2 डिस्प्ले में जो दूसरे स्मार्टफोन हैं उनसे काफी ज्यादा ब्राइटनेस मिलती है बेहद खास बात यह है कि ये स्मार्टफोन खासतौर से हेवी वर्ग के लिए डिजाइन किया जा रहा है देखा जाए तो ये iphone 16 pro max का भी एक अपडेटेड वर्जन होगा यानी की उसे भी टक्कर देगा|
पावर बैकअप और रेटिंग
IQOO 13 स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 6150 MAH की बैटरी मिलती है इसी की 70 वाट का pps और पीडी चार्जिंग भी इसमें मिलता है लिक से यह जानकारी मिली है कि धुल, पानी और खरोंच से सुरक्षा के लिए इसमें ip 68 रेटिंग का इस्तेमाल किया गया है फ़ोन में ऐडिशनल स्टाइल के लिए मेटल फ्रेम और हैलो लाइट्स ट्रिप भी दी गई है कीमत की बात करें तो इसकी कीमत तकरीबन ₹55,000 से शुरू हो सकती है|