---Advertisement---

Latest breaking news hindi-दुर्ग में भयंकर सड़क हादसा 50 लोगों से भरी बस खदान में गिरी 10 लोगों की मौके पर मौत

durg
---Advertisement---

दुर्ग-छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़ा सड़क दुर्घटना सामने आया है जहाँ पर केडिया डिस्टलरी से 50 कर्मचारियों को लेकर कुंभरी से भिलाई लौट रही बस मंगलवार को रात 9:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो भयानक थी कि 10 लोगों की मौके पर  मौत तो तुरंत ही हो गई और लोगों को अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा दी जा रही है जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर वहाँ पर पहुँच गई और घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है कोशिश ये है की जा रही थी की ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके|

यह भी पढ़ें 

Baba Ramdev apologized to the Supreme Court-बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त के मांगी माफी कहा गलती हुई

वापस लौटते वक्त हुआ है हादसा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी मिली केडिया डिस्टलरी से रायपुर कुम्हरी रोड की ओर जो बस जा रही थी तभी कुम्हरी  थाना क्षेत्र के पास बस एक मुरुम खदान में 50 फिट नीचे गड्ढे में जा गिरी है अंधेरा रास्ता होने के कारण बस को अंदाजा नहीं लग पाया कि किस डायरेक्शन में जाना है या दुर्घटना रात 9:00 बजे वापस लौटने केदौरान हुई है पुलिस और प्रशासन की टीम सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची है और राहत और बचाव कार्य कर रही है जीस वक्त आप ये खबर पढ़ रहे हैं राहत और बचाव कार्य जारी है इस हादसे में 10 लोगों के दुखद मौत की पुष्टि  एसपी जितेंद्र शुक्ला के द्वारा की गई है अस्पताल में ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है उम्मीद ये जताई जा रही है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment