---Advertisement---

Samsung galaxy A 16 5g in india-Samsung galexy A 16 5g के इंडियन वेरिएंट में लैस होगी डायमेंशन चिप 6 साल तक मिलते रहेंगे ऑपरेटिंग सिस्टम के अपग्रेड और भी बहुत कुछ|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Samsung galaxy A 16 5g in india
---Advertisement---

Samsung galexy A 16 5g in india-Samsung galexy A 16 5g के विषय में एक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है अभी कंपनी के द्वारा इसे यूरोपीय बाजारों के लिए लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा कंपनी के द्वारा इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की जा चुकी है Samsung galexy A 16 5g  को भारत में लॉन्च किया जाएगा हालांकि इसमें A 16 में इन हाउस Exynos  के जगह पर डायमेंशन चिपसेट 6 लैस  किया जाएगा इस बात कीअधिकारिक पुष्टि हो चुकी है इसी के बदौलत भी ये स्मार्टफोन काफी अच्छा परफॉर्म करेगा आइए इसके बारे में कुछ विशेष जानकारी जानते|

Oppo find X8 launch date-Oppo find X8 सीरीज का स्मार्टफोन 24 अक्टूबर को होगा लॉन्च डाइमंड सिटी 9400 चिपसे लैस होगा एक्स्ट्रा एडवांस 

Samsung galexy A 16 5g  डाइमेंशन चिप से लैस  होगा ऑपरेट

सैमसंग के द्वारा अभी तक Samsung galexy A 16 5g  भारतीय वेरिएंट में इस्तेमाल होने वाले डाइमेंशन चिप की पुष्टि नहीं की गई है हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें डाइमेंशन 6300  चीप से  लैस होगा डिवाइस की दूसरी खासियत जो है वह यह है की Samsung galexy A 16 5g  यूजर्स के लिए 6 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड सिक्योरिटी अपडेट इसमें मिलता है जिससे कि इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस 6 साल तक बेहतरीन बनी रहती है|

Best 5g phone under 15000-Samsung galexy M35 5G को महज 13,999 रुपये में खरीदने के लिये अमेजॉन दे रहा है ऑफर|

नॉक्स वॉल्ट चिपसेट के साथ लॉन्च होगा भारतीय वेरिएंट

Samsung galexy A 16 5g  नॉक्स वॉल्ट चिपसेट  के साथ लॉन्च होगा जो पिन और पासवर्ड जैसे जरूरी डेटा को सिक्योर रखेगा दूसरे स्पेसिफिकेशन के बारे में अगर आपको बता दें तो AMOLED स्क्रीन वाला अल्ट्रावाइड लेंस से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप भी शामिल है जिसे भारत में  गोल्ड, लाइट ,ग्रीन और ब्लू ,ब्लैक जैसे वेरिएंट में भेजा जाएगा सैमसंग के द्वारा अभी  के भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि भी नहीं की गई है भारतीय ब्रांड नए डिवाइस को टीच करना शुरू कर दिया है इसीलिए इस महीने से आधिकारिक लॉन्च की उम्मीद की जा रही है|

Iphone 16 pro max review-Iphone 16 pro max को फोटोग्राफी में मिली Dxomark 4 th रैंकिंग google और honor magic 6 का नहीं कर पाया मुकाबला|

Samsung galexy A 16 5g के स्पेसिफिकेशन क्या है

Samsung galexy A 16 5g के यूरोपीय मार्केट के बारे में अगर आपको बता देंगे तो इसमें 6.7 इंच का amoled स्क्रीन वाला फुल एचडी +90 हर्ट्ज स्का डिस्प्ले मिलता है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 800 निट्स  4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज तथा एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के 25 वाट  का रैपिड चार्जिंग भी मिलता है इसी के साथ 5000 mah की एक साइड फेसिंग  स्कैनर और ONE UI सिक्स पर आधारित एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम भी  इसमें  दिया गया है इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ  50 मेगापिक्सल +5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड +2 मेगापिक्सल का माइक्रो ट्रिपल कैमरा यूनिट भी इसमें दी गई है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index