Oppo find X8 launch date-oppo के द्वारा अधिकारिक तौर पर एक नए स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की घोषणा कर दी गई है यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा और oppo find x 8 सीरीज का स्मार्टफोन होगा जैसे 24 अक्टूबर 2024 को चीन में लॉन्च किया जाएगा फिर इसके बाद ईसे दूसरे देशों में लॉन्च किया जाएगा ओप्पो के द्वारा इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि यह सिरीज़ बिल्कुल नए डाइमेंशन्स के चिप से लैस होंगे इसी कि साथ टीएसएमसी के दूसरी पीढ़ी के 3 nm की टेक्नोलॉजी का इसमें उपयोग किया जाएगा प्रोसेसर के फैब्रिकेशन से यह पता चलता है क्या स्मार्टफोन काफी फास्ट और स्मार्ट तरीके से काम करने वाला होगा और गेमर तथा हेवी काम करने वालों के लिए काफी ज्यादा पर फिट होगा आइए इसके प्रोसेसर के बारे में कुछ जानते हैं|
अल्ट्रा मॉडल जनवरी में हो सकता है लॉन्च
oppo find x 8 सीरीज के स्मार्टफोन को 24 अक्टूबर 2024 को जब लॉन्च किया जायेगा तो इसके सिरीज़ में तीन स्मार्टफोन होंगे oppo find x 8 और दूसरा स्मार्टफोन होगा oppo find x 8 pro और तीसरा स्मार्टफोन होगा oppo find x 8 ultra यह स्नैपड्रैगन एलचिप से से लैस होगा ऐसा बताया जा रहा है अल्ट्रा मॉडल को जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा|
कैमरा डिजाइन और मॉडल
लीक हुई तस्वीरों से यह मालूम पड़ता है कि oppo find x 8 सीरीज में पीछे की तरफ गोल्ड कैमरा मॉड्यूल मिलता है प्रो मॉडल में ड्यूल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे से लैस क्वॉड कैमरा सेटअप होने की भी उम्मीद जताई जा रही है जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में सिंगल पेरीस्कोप वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलेगा सीरीज में आईफोन 16 सीरीज जैसा कैमरा कंट्रोल बटन भी मिल सकता है|
पी मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग लैस
oppo find x 8 में माइक्रो कार्ड कार्ड OLED डिस्प्ले मिलता है इसमें पूरे लाइनअप जो है वह 50 वाट के वायरलेस चार्जिंग से लैस होती है color OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर यह ऑपरेट होता है oppo reno 12 सीरीज की तरह oppo find x 8 में भी एक ऑफर नेटवर्क कम्यूनिकेट फीचर भी मिलता है|
इस्तेमाल होने वाला प्रोसेसर चिपसेट
oppo find x 8 के लाइन अप में Dimensity 9400 processor का इस्तेमाल किया जाएगा इसमें सेकंड जेनरेशन का ऑल-बिग-कोर सीपीयू आर्किटेक्चर इन्स्टॉल किया गया है जिसकी क्लॉक 3.62 हर्ट्ज की है हाई -परफॉर्मेंस पर कॉर्टेक्स-A720 कोर भी शामी हैं यह कॉन्फ़िगरेशन पिछले जेनरेशन की तुलना में सिग्नल कोर प्रदर्शन को 35% और मल्टी कोर प्रदर्शन को 38% तक बढ़ा देता है|