---Advertisement---

honor x 9 b 5g review in hindi-108MP कैमरा 256 GB स्टोरेज वाले एड्वान्स स्मार्टफोन की इतनी है कीमत 

honor x 9 b 5g
---Advertisement---

honor x 9 b 5g review in hindi-honor x 9 b 5g एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कई सारी खूबियाँ तो हैं लेकिन कई सारी खूबियाँ नहीं भी है फिलहाल अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में जानना आपके लिए आवश्यक है जिससे कि जब आप इस स्मार्टफोन को खरीदे तो आपको नुकसान न उठाना पड़े इसलिए हम यहाँ पर आपको विस्तृत तरीके से बताते हैं कि honor x 9 b 5g के  स्पेसिफिकेशन क्या हैं खासतौर से ये स्मार्टफोन गेमर्स के लिए काफी अच्छा होने वाला है क्योंकि पावर बैकअप के मामले में यह काफी बेहतरीन स्मार्टफोन है|

honor x 9b
honor x 9b price in india
इस आर्टिकल में आप क्या जानेंगे 
  1. honor x 9 b 5g कैमरा की विशेषता|
  2. प्रोसेसर की क्षमता कितनी है?
  3. honor x 9 b 5g की स्टोरेज कितनी है
  4. कनेक्टिविटी फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम
  5. डिस्प्ले की महत्वपूर्ण खासियत 
  6. लंबे समय तक चलने वाली बैटरी
  7. निष्कर्ष क्या है?
  8. honor x 9 b 5g  की क्या है कीमत

honor x 9 b 5g कैमरा कैसा है

honor x 9 b 5g में 108 मेगापिक्सल +5 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा है लेकिन इसमें OIS सपोर्ट नहीं दिया गया है यहीं पर कंपनी ने थोड़ी एक गलती कर दी है क्योंकि यह जिस रेंज  का स्मार्ट फ़ोन है उसमें OIS सपोर्ट देना चाहिए इसमें आप 4K क्वालिटी की अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिससे कि फ्रंट कैमरा के नाम से भी जाना जाता है वाइड एंगल कैमरा5मेगापिक्सल का है जिसमें काफी कटौती की गई है|

Feature Value Rating
Rear Camera 108 MP + 5 MP + 2 MP Average
Video Recording 4K @ 30 fps UHD Average
Front Camera 16 MP Average

प्रोसेसर की क्षमता कितनी है?

honor x 9 b 5g में  QUALCOM Snapdragon 6 zen 1 चिपसेट का प्रोसेसर लगा हुआ है जो की काफी फास्ट प्रोसेसर है और गेमिंग के लिए काफी पर्फेक्ट है यह स्मार्ट फ़ोन गेमिंग फ्रेंडली हो जाता है इसी प्रोसेसर के कारण इसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है और यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर आधारित  है इसकी फास्ट स्पीड ये तय करती है कि यह स्मार्टफोन बाकी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ देता है|

ये भी पढ़ें 

Realme 11x 5g review-5000 mah बैटरी 12gb ram 128 gb स्टोरेज से लैस स्मार्टफोन की कीमत हुई बेहद कम ये हैं डिटेल्स

honor x 9 b 5g की स्टोरेज कितनी है

honor x 9 b 5g 8 gb का ram और 256 gb  की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज शामिल हैं यह रैम  आपके स्मार्टफोन को एक तेज गति देने के साथ में कोई रिस्पॉन्स करने में मदद करता है क्योंकि रैम आपके स्मार्टफोन की अस्थायी मेमोरी होती है जिसमें आपके द्वारा दिया गया कमांड सेव रहता है जितना ज्यादा रैम होता है स्मार्ट फ़ोन की दक्षता उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है|

Feature Value Rating
Chipset Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Slow
CPU 2.2 GHz, Octa Core Processor
RAM 8 GB Average
Storage 256 GB Average

कनेक्टिविटी फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम

कनेक्टिविटी फीचर्स में इसमें 5जी वॉलेट की सुविधा भी मिलती है ब्लूटूथ भी 5.455 nfc  की सुविधा भी इसमें दी गई है यू एस बी सी वी 2.0 IR Blaster कैपेसिटी के साथ में यह  स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया गया है यह android v 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर(in display fingerprint sensor)के साथ में आता है यहाँ पर भी कंपनी के द्वारा एक कटौती की गई है की जब ये स्मार्ट फ़ोन इस रेंज का है तो इसमें कम से कम ऐन्ड्रॉइड 14 जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम दिए जाने चाहिए लेकिन कंपनी ने एंड्रॉयड v 13 में ही इसे निपटा दिया है|

honor x 9 b 5g review in hindi
honor x 9 b 5g price on flipcart

(Connectivity features and operating system)

Feature Value Rating
Android Version v13 Good
Weight 185 g Average
Thickness 7.98 mm Light
Fingerprint Sensor In Display

डिस्प्ले की महत्वपूर्ण खासियत 

honor x 9 b 5g में 6.78 इंच का amoled  स्क्रीन वाला डिस्प्ले शामिल है जिसमें 1220 X 2652 पिक्सल्स का रिज़ॉल्यूशन्  मिलता है 431 ppi  है और 1200 nits  इसका पीक ब्राइटनेस है जिससे की स्क्रीन में भी इस स्मार्टफोन को बेहतरीन तरीके से उपयोग में ला सकते हैं120 हर्ट्ज का  रिफ्रेश रेट  है और पंच होल डिस्प्ले की सुविधा है इसमें मिलती है इसका जो रिफ्रेश रेट है यह काफी खास है और ये आपके स्मार्टफोन को क्विक रिस्पॉन्स देने में काफी मदद करता है|

Feature Value Rating
Size 6.78 inch, AMOLED Screen Large
Resolution 1220 x 2652 pixels Good
Pixel Density 431 ppi Good
Brightness 1200 nits
Refresh Rate 120 Hz
Display Type Punch Hole Display

लंबे समय तक चलने वाली बैटरी

honor x 9 b 5g में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लगाई गई हैं आपको बता दें कि इसमें 5000 mah  की बैटरी शामिल हैं जो कि 35Watt के फास्ट चार्जर से चार्ज होती है इसकी बैटरी कैपेसिटी इतनी विशालकाय  है की आप एक बार चार्ज करने के बाद लगभग35-40 घंटे तक इसे आसानी से यूज़ कर सकते हैं अगर आप इससे गेमिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं तो भी यह स्मार्टफोन 24 घंटे बहुत ही आराम से चलेगा हाँ एक कमी इसमें ये है की ये थोड़ा धीरे चार्ज होता है लेकिन अगर बैटरी की पावर इतनी ज्यादा है तो ज़ाहिर सी बात है ये धीरे ही चार्ज होगा|

Feature Value Rating
Capacity 5800 mAh Large
Fast Charging 35W SuperCharge Charger

निष्कर्ष क्या है?

honor x 9 b 5g   ग्रिप  के साथ में आता है जिससे कि आप को पकड़ने में काफी आसानी होती है नॉइज कन्सलेशन भी मिलता है ,कैमरा 108 मेगापिक्सल का है ,4 nm  पर besd  इसका प्रोसेसर है जिससे की ये काफी ज्यादा पावरफुल है और पावर बैकअप को भी बहुत ही ज्यादा बेस्ट क्वालिटी का दिया गया है जिससे कि आप लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकें ट्रैवल में भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं|

खास आपके लिये 

Motrola 32 inch smart tv review-32 इंच के स्मार्ट टीवी पर 40% का डिस्काउंट 60 htz रिफ्रेश रेट 20 वॉट की स्पीकर से है लैस

गेमिंग के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं लंबे समय तक किसी भी प्रोग्राम को अगर लाइव करना होवो भी आप कर सकते हैं मल्टीटास्किंग, विडिओ एडिटिंग जैसे काम भी आप इस स्मार्टफोन में बड़े ही आसानी से कर सकते हैं अपने ऑफिस के छोटे-मोटे काम को भी आप इसमें निपटा सकते हैं हालांकि ये बात जरूर है कि कंपनी ने इसमें बहुत सारी चीजें नहीं दी है और इसकी प्राइस जो है वो थोड़ी ज्यादा कर दी गयी है स्मार्टफोन की दुनिया में बहुत अच्छे स्मार्टफोन इससे कम कीमत में भी मौजूद हैं और उन्हें इससे ज्यादा फीचर्स भी दिए गए हैं लेना और ना लेना आपका अपना निर्णय है हाँ ये बात आप जरूर ध्यान रखिएगा कि कंपनी के द्वारा स्मार्ट फ़ोन के बॉक्स में चार्जर भी नहीं दिया जाता जो की आपको अलग से खरीदना पड़ेगा|

आपके लिए विशेष 

iPhone की तरह क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की कीमत 31% हुई कम 12 gb ram के साँथ हाईटेक फीचर्स

honor x 9 b 5g  की क्या है कीमत

जिंस वक्त आपके आर्टिकल पढ़ रहे है फ्लिपकार्ट honor x 9 b 5g  नाइन भी की कीमत ₹30,999 है लेकिन 15% का डिस्काउंट देने के बाद इसकी कीमत ₹26,304 है अगर आप एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप मात्र ₹1285 देकर 24 महीने की ईएमआई प्लान के साथ आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैंइसमें किसी भी तरह का एक्स्चेंज ऑफर नहीं मिलता है|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index