मुंबई -विश्वविख्यात अरबपति कारोबारी और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है बताते चलें कि ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस लिया है वहाँ उम्र संबंधी एक समस्या के लिए अस्पताल में भर्ती थे उन्हें आईसीयू में ऐडमिट किया गया था जहां उनका निधन हो गया उनके निधन पर देश और दुनिया के तमाम राजनैतिक और कारोबार जगत के हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है|
पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है और सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है उन्होंने लिखा है कि वो भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित व्यापारी घरानों में से एक थे उनका योगदान देश के लिए कभी भुलाया नहीं जा सकता कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने भी शोक व्यक्त किया है लिखा है की रतन टाटा ने व्यापार और परोपकार दोनों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है राहुल गाँधी ने कहा है कि रतन टाटा सिर्फ कारोबारी ही नहीं बल्कि परोपकारी भी थे यही वजह है कि उन्होंने हर किसी के दिल में अमिट छाप छोड़ी है|
भारतीय उद्योग को दी एक नई दिशा
रतन टाटा ने भारतीय उद्योग को नई दिशा दी है बताते चलें कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर लिखा है कि श्री रतन टाटा के निधन से दुख हुआ वह भारतीय उद्योग जगत के महान नायक थे उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था व्यापार और उद्योग में उल्लेखनीय योगदान दिया है उनके परिवार और दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं उनकी आत्मा को शांति मिले|
व्यापार से लेकर परिवार तक छोड़ी अमिट छाप
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने लिखा है कि रतन टाटा दूरदृष्टि वाले व्यक्ति थे उन्होंने व्यापार और परोपकार दोनों पर अमिट छाप छोड़ी है उनके परिवार और टाटा समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं बताते चलें कि देश और दुनिया के दिग्गज कारोबारी और दुनिया के सभी बड़े नेता रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं|