Iphone 16 pro max review-जैसा कि आप जानते हैं Iphone 16 pro max को एप्पल के द्वारा तमाम खूबियों के साथ लॉन्च कर दिया गया है अब इसके तमाम खूबियों की टेस्टिंग की जा रही है इसमें से बैटरी की टेस्टिंग की जा चुकी है और उसकी रिपोर्ट भी आप इस ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं अब जो नयी टेस्टिंग हुई है वो इसके कैमरे पर हुई है इस डिवाइस में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और कैमरा और 48 मेगापिक्सल का बैकक सेंकन्ड्री कैमरा शामिल है यह कितना काबिल है और इसमें कितनी क्षमता है इस बात की टेस्टिंग की जा चुकी है और उसकी रिपोर्ट भी आ गई है अगर आप जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉक को आगे बढ़ें|
टेस्टिंग में क्या रहा रिज़ल्ट
Iphone 16 pro max कि कैमरा को जब वो टेस्ट किया गया तो इस परीक्षण में चौंकाने वाले रिज़ल्ट सामने आए बताते चलें कि हैं Iphone 16 pro max ने कैमरा टेस्टिंग में कुल 157 नंबर हाँसील किये जो इसे अल्ट्रा प्रीमियर कैमरा फ़ोन सेगमेंट में चौथे स्थान पर रखने के लिये पर्याप्त है जो Honor Magic 6,Google Pixel 9 जैसे फोन से काफी पीछे हैं इनके कैमरा Iphone 16 pro max के कैमरा से काफी ज्यादा बेहतरीन हैं|
वीडियो रिकॉर्डिंग के लिये कैसा है Iphone 16 pro max का कैमरा
इस बात में कोई शक नहीं कि एप्पल दुनिया की लीडिंग स्मार्टफोन कंपनी है और Iphone 16 pro max ने खुद को ही स्मार्ट फ़ोन के बीच में एक बेहतरीन कैमरा फोन के रूप में काबिज किया है लेकिन यह फिर भी गूगल और ऑनर जैसे स्मार्ट फ़ोन से काफी पीछे हैं बताते चलें कि अपने बेहतरीन बनावट और काफी ज्यादा कीमत के बावजूद भी Iphone 16 pro max कई मामलों में पीछे है फिलहाल यह अपने बेहतरीन स्टेबिलाइजेशन के साथ कम रौशनी यानी कि लो लाइट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करता है यह अच्छे तरीके से इमेज को क्लिक करते हुये वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और वीडियो की क्वालिटी काफी अच्छी रहती है और या बाकी स्मार्ट फ़ोन से वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में आगे निकल जाता है|
फोटोग्राफी के मामले में कैसा है
फोटो स्कोर और कैमरा पिक्सल के मामले में Iphone 16 pro max से भले ही आगे नहीं है लेकिन फिर भी यह काफी अच्छे रिज़ल्ट देता है खासकर अच्छी रौशनी वाले स्थितियों में भी इसका जो ऑटोफोकस का सिस्टम है वो काफी ऐडवान्स और तेज तरीके से काम करता है या ब्लर को बैलेंस करके कंट्रोल करता है तथा इमेज में आने वाले नोईज को भी कम कर देता है इसी के साथ इसकी जो रीडिंग है वो काफी नैचूरल है|
ज़ूम करने पर कैसा है कैमरा
Iphone 16 pro max को जूम करके जब यूज़ किया जाता है तब इसके इमेज की क्वालिटी और वीडियो की क्वालिटी काफी ज्यादा खराब हो जाती है 2 x ज्यादा जूम करने पर इमेज की क्वालिटी में काफी ज्यादा तक परिवर्तन आ जाता है और अल्ट्रा वाइड सेंसर का उपयोग जब हाई रिज़ॉल्यूशन में किया जाता है तब जो मेन सेंसर होता है उसके जैसे या इमेज की क्क्लियरेन्स और ऐनालिटिकल इमेज की क्षमता नहीं देता है जिससे कि जूम की क्वालिटी काफी खराब है|
ओवरऑल क्या निकला है निष्कर्ष
Iphone 16 pro max के बारे में जो ओवरऑल निष्कर्ष निकला है वो ये है कि कैमरा और वीडियो के लिये यह फ़ोन बेहतरीन है और अच्छा परफॉरमेंस देता है लेकिन zoom के अलग-अलग लेवल पर इसकी परफॉर्मेंस दी जाती है और इसकी क्वालिटी खराब होती जाती है|