---Advertisement---

Iphone 16 pro max review-Iphone 16 pro max को फोटोग्राफी में मिली Dxomark 4 th रैंकिंग google और honor magic 6 का नहीं कर पाया मुकाबला|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

iPhone 16 Pro latest features and specs
---Advertisement---

Iphone 16 pro max review-जैसा कि आप जानते हैं Iphone 16 pro max को  एप्पल के द्वारा तमाम खूबियों के साथ लॉन्च कर दिया गया है अब इसके तमाम खूबियों की टेस्टिंग की जा रही है इसमें से बैटरी की टेस्टिंग की जा चुकी है और उसकी रिपोर्ट भी आप इस ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं अब जो नयी टेस्टिंग हुई है वो इसके कैमरे पर हुई है इस डिवाइस में  48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और कैमरा और 48 मेगापिक्सल का बैकक सेंकन्ड्री कैमरा शामिल है  यह  कितना काबिल है और इसमें कितनी क्षमता है इस बात की टेस्टिंग की जा चुकी है और उसकी रिपोर्ट भी आ गई है अगर आप जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉक को आगे बढ़ें|

Iphone 17 Series have big display upgrade-apple ला रहा है iphone 17 120 हर्ट्ज LTPO डिस्प्ले 60 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट प्लस मॉडल को एयर करेगा रिप्लेस

टेस्टिंग में क्या रहा रिज़ल्ट

Iphone 16 pro max कि कैमरा को जब वो टेस्ट किया गया तो इस परीक्षण में चौंकाने वाले रिज़ल्ट सामने आए बताते चलें कि हैं Iphone 16 pro max ने कैमरा टेस्टिंग में कुल 157 नंबर हाँसील  किये जो इसे अल्ट्रा प्रीमियर  कैमरा फ़ोन सेगमेंट में चौथे स्थान पर रखने के लिये पर्याप्त है जो Honor Magic 6,Google Pixel 9 जैसे फोन से काफी पीछे हैं इनके कैमरा Iphone 16 pro max  के कैमरा से काफी ज्यादा बेहतरीन हैं|

Iphone 16 pro price in india- भारत में कितनी होगी Iphone 16 plus की कीमत जानिये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

वीडियो रिकॉर्डिंग के लिये  कैसा है Iphone 16 pro max  का कैमरा

इस बात में कोई शक नहीं कि एप्पल दुनिया की लीडिंग स्मार्टफोन कंपनी है और Iphone 16 pro max  ने खुद को ही स्मार्ट फ़ोन के बीच में एक बेहतरीन कैमरा फोन के रूप में काबिज किया है लेकिन यह फिर भी गूगल और ऑनर जैसे स्मार्ट फ़ोन से काफी पीछे हैं बताते चलें कि अपने बेहतरीन बनावट और काफी ज्यादा कीमत के बावजूद भी Iphone 16 pro max  कई मामलों में पीछे है फिलहाल यह अपने बेहतरीन स्टेबिलाइजेशन के साथ कम रौशनी यानी कि लो लाइट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करता है यह अच्छे तरीके से इमेज को क्लिक करते हुये वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और वीडियो की क्वालिटी काफी अच्छी रहती  है और या बाकी स्मार्ट फ़ोन से वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में आगे निकल जाता है|

 Infinix zero flip release date-Infinix निकला एप्पल से आगे लॉन्च करने जा रहा है फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix zero flip लीक हुये फीचर्स 

फोटोग्राफी के मामले में कैसा है

फोटो स्कोर और कैमरा पिक्सल के मामले में Iphone 16 pro max  से  भले ही आगे नहीं है लेकिन फिर भी यह काफी अच्छे रिज़ल्ट देता है खासकर अच्छी रौशनी वाले स्थितियों में भी इसका जो ऑटोफोकस का सिस्टम है वो काफी ऐडवान्स और तेज तरीके से काम करता है या ब्लर  को बैलेंस करके कंट्रोल करता है तथा इमेज में आने वाले नोईज को  भी कम कर देता है इसी के साथ इसकी जो रीडिंग है वो काफी नैचूरल है|

Affordable 165W power bank for laptops and tablets-Xiaomi ने लॉन्च किया 165W आउट्पुट वाला 10000MAH पावर बैंक कौन से लेकर मैकबुक तक को करेगा चार्ज 

ज़ूम करने पर कैसा है कैमरा

Iphone 16 pro max  को जूम करके जब यूज़ किया जाता है तब इसके इमेज की क्वालिटी और वीडियो की क्वालिटी काफी ज्यादा खराब हो जाती है 2 x ज्यादा जूम करने पर इमेज की क्वालिटी में काफी ज्यादा तक परिवर्तन आ जाता है और अल्ट्रा वाइड सेंसर का उपयोग जब हाई रिज़ॉल्यूशन में किया जाता है तब जो मेन सेंसर  होता है उसके जैसे या इमेज की क्क्लियरेन्स और ऐनालिटिकल इमेज की क्षमता नहीं देता है जिससे कि जूम  की क्वालिटी काफी खराब है|

ओवरऑल क्या निकला है निष्कर्ष 

Iphone 16 pro max  के बारे में जो ओवरऑल निष्कर्ष  निकला है वो ये है कि कैमरा और वीडियो के लिये  यह फ़ोन बेहतरीन है और अच्छा परफॉरमेंस देता है लेकिन zoom के अलग-अलग लेवल पर इसकी परफॉर्मेंस दी जाती है और इसकी क्वालिटी खराब होती जाती है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index