---Advertisement---

Vivo watch 3 review-VIVO WATCH 3 BLUEOS मल्टी चैनल हेल्थ ट्रैकिंग सिस्टम 16 दिनों के पावर बैकअप के साथ पूरी दुनिया में हुआ लॉन्च इतनी है कीमत

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Vivo Watch 3 detailed review for fitness and health tracking
---Advertisement---

Vivo watch 3 review-विवो के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में VIVO WATCH 3 BLUEOS को लॉन्च कर दिया गया है इसे अपने घरेलू बाजार में भी लॉन्च किया गया है क्योंकि VIVO का हेडक्वार्टर चाइना में है तो वहाँ इसे घरेलू बाजार के रूप में जाना जाता है इसका जो ग्लोबल्ली वैरिएंट है वह वर्तमान में फिलीपीन्स में उपलब्ध है इसमें काफी ज्यादा अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ16 दिन की बैटरी लाइफ भी मिलती है इसका वजन 36 ग्राम है और VIVO WATCH 3 BLUEOS में रोटेटिंग क्राउन और बिग साइज 3D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ एक स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलता है आइये  इसके स्पेसिफिकेशन और हेल्थ ट्रैकिंग सिस्टम के बारे में आपको बताते हैं|

Sony WE-C510 truly Wireless Earbuds -SONY ने भारत में लॉन्च किया बजट फ़्रेंडली WE-C510 Earbuds 360 मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स|

यूज़र फ्रेंडली डिस्प्ले

VIVO WATCH 3 BLUEOS में AMOLED डिस्प्ले 1.43 इंच के साथ मिलता है इसका रिज़ॉल्यूशन 446×466 पिक्सल्स है यह  ब्लूओएस पर ऑपरेट होता है जो की ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले फीचर्स के साथ एक सिंपल यूजर इंटरफेस देता है जो कि काफी  यूज़र फ्रेंडली है|

Lenovo Legion tablate Y700 2024-लेनोवो ने अपने गेमिंग टैब Lenovo Legion Y700 का जारी किया टिजर 12 GB रैम से लैस क्रिटिकल ऑपरेशन के लिए पर्फेक्ट|

हेल्थ ट्रैकिंग सिस्टम में क्या है खास

हेल्थ ट्रैकिंग सिस्टम एक महत्वपूर्ण विशेषता के रूप में इस स्मार्टवॉच में शामिल हैं इसमें चैनल 8 के साथ में हार्ट  रेट के बारे में ट्रैकिंग करने की पूरी क्षमता दी गई है ब्लड में ऑक्सीजन ट्रैकिंग सहित मल्टी चैनल की मॉनीटरिंग भी इसमें की जा सकती है घड़ी  स्ट्रेस के लेवल को भी मॉनिटर करती है यहा नींद के  साथ में कई तरह के मेंटल डिस्ऑर्डर को भी ट्रैक करती है यह आपके स्लीपिंग टाइम और स्लीपिंग क्वालिटी को भी ट्रैक करने में मदद करती है आराम करने में सहायता करने के लिये  इसमें साइलेंट  मो का  सिस्टम दिया गया है साथ ही फिटनेस के शौकीनों के लिए 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का भी इसमें सिस्टम इन्सर्ट  किया गया है|

Affordable 165W power bank for laptops and tablets-Xiaomi ने लॉन्च किया 165W आउट्पुट वाला 10000MAH पावर बैंक कौन से लेकर मैकबुक तक को करेगा चार्ज 

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं 

कनेक्टिविटी के लिए VIVO WATCH 3 BLUEOS में  कॉलिंग,म्यूजिक कंट्रोल और एनएफसी एक्सेस कार्ड सपोर्ट भी मिलता है मोशन अपर्चर जिसका इस्तेमाल कॉल का जवाब देने  तथा अलार्म को साइलेंट करने के लिए किया जा सकता है ब्लूटूथ मोड में बैटरी का इस्तेमाल 16 दिनों तक किया जा सकता है जिससे कि वाच का  लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है|

कीमत कितनी है

यह घड़ी दो वेरिएंट में मार्केट में लोगों के खरीदने के लिए उपलब्ध है लेदर बेल्ट वेरिएंट में इसकी कीमत14,999 फिलीपींस रुपये में  और रबर के पट्टे के साथ इस ब्लैक जिसकी कीमत 13,999 फिलिपीन्स मुद्रा में है ये अभी VIVO की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index