---Advertisement---

Lenovo Legion tablate Y700 2024-लेनोवो ने अपने गेमिंग टैब Lenovo Legion Y700 का जारी किया टिजर 12 GB रैम से लैस क्रिटिकल ऑपरेशन के लिए पर्फेक्ट|

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

Lenovo Legion Y700 2024 tablet with 2K display and Dolby Atmos
---Advertisement---

Lenovo Legion tablate Y700 2024-लेनोवो के द्वारा अधिकारिक तौर पर अपने नेक्सट जेनरेशन के गेमिंग टैब  Lenovo Legion Y 700  का टीजर जारी कर दिया गया है और इसके डिजाइन के विषय में भी बता दिया गया है यह  एक स्मूथ मैट  ब्लैक फिनिश और एक सीधे साइड वाला डिज़ाइन है इसका कैमरा काफी उभार के साथ रेक्टेंगल डिजाइन में उपलब्ध है यह बेसिकली एक गेमिंग टाइप होगा जिसमें  की आपको हाईटेक प्रोसेसर चिपसेट के साँथ  कई सारे स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं इस टाइप से आप गेम तो खेल ही सकते हैं साथ ही में क्रिटिकल ऑपरेशन वाले सारे हेवी वर्क को कर सकते हैं आइये हम जानते हैं विस्तार से की इस टैबलेट में दूसरे  क्या इस स्पेसिफिकेशन्स होंगे|

Lenovo Legion Y700 2024 tablet for gaming performance
Best price for Lenovo Legion Y700 2024 tablet with 12GB RAM

लेनोवो Lenovo Legion Y 700 की विशेषता संभावित 

लेनोवो Lenovo Legion Y 700 में  रेक्टेंगल साइज का कैमरा मॉड्यूल लैस किया गया है जिसमें कम से कम 13 मेगापिक्सल का सेंसर वाला कैमरा भी मौजूद है और ये दो रियर कैमरे हैं पीछे की तरफ एक मेन लिजन है लोगों सहित दोनों रियर कैमरे हैं  जिसमें कि नीचे की तरफ का ब्रांड क का  लोगो दिया गया है टैबलेट कॉम्पैक्ट फॉर्म में प्रीमियम प्रो एक्सपिरियंस देने का वादा भी कर रहा है जो की 8.8 इंच  की स्क्रीन साइज से मिलता है|

Sony WE-C510 truly Wireless Earbuds -SONY ने भारत में लॉन्च किया बजट फ़्रेंडली WE-C510 Earbuds 360 मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स|

प्रोसेसर की क्षमता संभावित

लेनोवो Lenovo Legion Y 700 का जो प्रोसेसर है वो उसे गेमिंग फ्रेंडली बनाया गया है और इसे इतना उन्नत कर दिया गया है कि आप इससे क्रिटिकल ऑपरेशन वाले जो हैवी  वर्क भी बड़े आसानी से कर सकते हैं इसमें पिछले मॉडल्स से बेहतरीन चिप का इस्तेमाल किया गया है इसमें जो प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिससे की यह  एक ही समय में कई हेवी मल्टीटास्किंग के काम को हैंडल करने में सक्षम है इसमें 12 जीबी का रैम मिलने की संभावना जताई जा रही है की जो कि गेमिंग और दूसरे रिक्वायरमेंट वाले काम  को काफी बेहतरीन तरीके से निपटा सकेंगे|

 Infinix zero flip release date-Infinix निकला एप्पल से आगे लॉन्च करने जा रहा है फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix zero flip लीक हुये फीचर्स 

डिस्प्ले की साइज और ब्राइटनेस

आधिकारिक तौर पर लेनोवो के द्वारा अभी इस मॉडल के डिस्प्ले और दूसरे इन्स्ट्रक्शन्स के बारे में खुलकर नहीं बताया गया है और जब तक अधिकारिक रूप से नहीं बताया जा सकता तब तक मार्केट में फैली जानकारीयों पर भरोसा भी नहीं किया जा सकता लेकिन उम्मीद ये जताई जा रही है की जो पिछले पीढ़ी के टैब के चिपसेट हैं उनसे बेहतरीन परफॉरमेंस यह टैब देगा इसलिए इसके फीचर्स भी काफी अच्छे होंगे जैसा कि पिछले ब्राइटनेस  में 519 निट्स तक  का पीक ब्राइटनेस था और 144 का रिफ्रेश रेट  था तो इस वेरिएंट का जो ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट होगा वो इससे ज्यादा होगा|

Vivo watch 3 review-VIVO WATCH 3 BLUEOS मल्टी चैनल हेल्थ ट्रैकिंग सिस्टम 16 दिनों के पावर बैकअप के साथ पूरी दुनिया में हुआ लॉन्च इतनी है कीमत

कैमरा और पावर बैकअप

लेनोवो Lenovo Legion Y 700 कैमरा और पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है टैबलेट को पावर देने के लिए 6550 mah की बैटरी मिलती है जो की 45 वाट  के सुपर फ्लैश चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है इसके साथ ही चार्जिंग और हेडफोन के इस्तेमाल के लिए  ड्यूल यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी इस मॉडल में दिया गया है इस मॉडल में गेमिंग  सेशन के दौरान बैटरी की सिक्योरिटी और परफॉर्मर्स को बनाए रखने के लिए बाईपास चार्जिंग के टेक्नोलॉजी भी मौजूद की गई है इसे चीन में  29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index