Lenovo Legion tablate Y700 2024-लेनोवो के द्वारा अधिकारिक तौर पर अपने नेक्सट जेनरेशन के गेमिंग टैब Lenovo Legion Y 700 का टीजर जारी कर दिया गया है और इसके डिजाइन के विषय में भी बता दिया गया है यह एक स्मूथ मैट ब्लैक फिनिश और एक सीधे साइड वाला डिज़ाइन है इसका कैमरा काफी उभार के साथ रेक्टेंगल डिजाइन में उपलब्ध है यह बेसिकली एक गेमिंग टाइप होगा जिसमें की आपको हाईटेक प्रोसेसर चिपसेट के साँथ कई सारे स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं इस टाइप से आप गेम तो खेल ही सकते हैं साथ ही में क्रिटिकल ऑपरेशन वाले सारे हेवी वर्क को कर सकते हैं आइये हम जानते हैं विस्तार से की इस टैबलेट में दूसरे क्या इस स्पेसिफिकेशन्स होंगे|
लेनोवो Lenovo Legion Y 700 की विशेषता संभावित
लेनोवो Lenovo Legion Y 700 में रेक्टेंगल साइज का कैमरा मॉड्यूल लैस किया गया है जिसमें कम से कम 13 मेगापिक्सल का सेंसर वाला कैमरा भी मौजूद है और ये दो रियर कैमरे हैं पीछे की तरफ एक मेन लिजन है लोगों सहित दोनों रियर कैमरे हैं जिसमें कि नीचे की तरफ का ब्रांड क का लोगो दिया गया है टैबलेट कॉम्पैक्ट फॉर्म में प्रीमियम प्रो एक्सपिरियंस देने का वादा भी कर रहा है जो की 8.8 इंच की स्क्रीन साइज से मिलता है|
प्रोसेसर की क्षमता संभावित
लेनोवो Lenovo Legion Y 700 का जो प्रोसेसर है वो उसे गेमिंग फ्रेंडली बनाया गया है और इसे इतना उन्नत कर दिया गया है कि आप इससे क्रिटिकल ऑपरेशन वाले जो हैवी वर्क भी बड़े आसानी से कर सकते हैं इसमें पिछले मॉडल्स से बेहतरीन चिप का इस्तेमाल किया गया है इसमें जो प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिससे की यह एक ही समय में कई हेवी मल्टीटास्किंग के काम को हैंडल करने में सक्षम है इसमें 12 जीबी का रैम मिलने की संभावना जताई जा रही है की जो कि गेमिंग और दूसरे रिक्वायरमेंट वाले काम को काफी बेहतरीन तरीके से निपटा सकेंगे|
डिस्प्ले की साइज और ब्राइटनेस
आधिकारिक तौर पर लेनोवो के द्वारा अभी इस मॉडल के डिस्प्ले और दूसरे इन्स्ट्रक्शन्स के बारे में खुलकर नहीं बताया गया है और जब तक अधिकारिक रूप से नहीं बताया जा सकता तब तक मार्केट में फैली जानकारीयों पर भरोसा भी नहीं किया जा सकता लेकिन उम्मीद ये जताई जा रही है की जो पिछले पीढ़ी के टैब के चिपसेट हैं उनसे बेहतरीन परफॉरमेंस यह टैब देगा इसलिए इसके फीचर्स भी काफी अच्छे होंगे जैसा कि पिछले ब्राइटनेस में 519 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस था और 144 का रिफ्रेश रेट था तो इस वेरिएंट का जो ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट होगा वो इससे ज्यादा होगा|
कैमरा और पावर बैकअप
लेनोवो Lenovo Legion Y 700 कैमरा और पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है टैबलेट को पावर देने के लिए 6550 mah की बैटरी मिलती है जो की 45 वाट के सुपर फ्लैश चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है इसके साथ ही चार्जिंग और हेडफोन के इस्तेमाल के लिए ड्यूल यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी इस मॉडल में दिया गया है इस मॉडल में गेमिंग सेशन के दौरान बैटरी की सिक्योरिटी और परफॉर्मर्स को बनाए रखने के लिए बाईपास चार्जिंग के टेक्नोलॉजी भी मौजूद की गई है इसे चीन में 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा|