AOC monitor 27 inch-AOC के द्वारा चाइना के मार्केट में अपना नया 27 इंच का गेमिंग मॉनिटर Q27G12ZE/D को लॉन्च कर दिया है इस मॉनिटर की कीमत $220 है आइये हम आपको यहाँ पर बताते हैं कि ईस मॉनिटर में मुख्य विशेषताएं और फीचर्स क्या हैं और किस तरीके से यह मॉनिटर बाँकी तमाम मॉनिटर से अच्छा है या फिर खराब है सारे डाइमेंशन्स पर हम इस बात करेंगे|
1 MS का रिस्पॉन्स टाइम 2k रिजॉल्यूशंस
इस मॉनीटर में 2560X2440 का रिज़ॉल्यूशन है जो की 2K क्वालिटी देता है जिसमें 27 इंच का शार्प डिस्प्ले जिसमें मिलता है तो शार्प और क्लियर इमेज देने के लिए जाना जाता है इसमें सबसे बड़ी खासियत ये है की 240 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है खासतौर पर तेज गति से काम करने वाले लोगों की चीजें काफी परफेक्ट हैं महत्वपूर्ण यह है कि यह गेमर्स और यूट्यूबर्स तथा कंटेंट क्रिएटर्स और वीडियो एडिटर्स के लिए काफी अच्छा होगा क्योंकि ये काफी कम समय में रिसपॉन्स के साथ मोशन में काम करेगा मॉनिटर का जो रिस्पॉन्स टाइम है वह 1 माइक्रो सेकंड है जो कि मोशन और ब्लर को भी कम करने में काफी मदद करता है|
मल्टीप्ल गेमिंग मोड
AOC के इस मॉनिटर में मल्टीप्ल कंट्रोल मोड दिए गए हैं जिसमें कि आप कई तरह के गेम को खेल सकते हैं और उस गेम के रिक्वायरमेंट के हिसाब से इस मॉनिटर एन दिये गये फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं सबसे बेहतरीन ये है की जो कुछ खास गेम होते हैं उनके लिए इसने उनके हिसाब कस्टमाइज़ फीचर्स भी दिए गए हैं इसमें रिफ्रेश रेट को GPU के आउटपुट के साथ कनेक्ट किया गया है जिससे की यह इसे सिंक्रनाइज़ करके इसको फटने और ब्लोअर करने की समस्या को दूर करने में मदद करता है|
ब्राइटनेस स्टैटिक कन्ट्रास्ट
इसका मोशन HDR 10 को सपोर्ट करता है जो कि बेहतर कॉन्ट्रास्ट और ज्यादा ब्राइट रंगों के लिए डाइनेमिक रेंज को भी बढ़ा देता है यह 300 निट्स ब्राइटनेस और 1000.1 स्टैटिक कॉन्ट्रास्ट रेश्यो के सामने आता है जो बैलेंस व्यूईंग एंगल मिलता है जिससे कि आप किसी भी एंगले पर इसे देख सकते हैं|
कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में अगर आपको बताए तो Q27G12ZE/D में 2 hdmi 2.0 पोर्ट 2 DP 1.4 पोर्ट शामिल हैं जो गेम कंसोल या दूसरे डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए मल्टीप्ल ऑप्शन्ज़ देते हैं इसमें 3.5MM का ऑडियो जैक भी मिलता है जो की हेड फ़ोन को कनेक्ट करने के लिए एक कन्वीनियेंट फीचर्स देता है|
वालमार्ट सपोर्ट वर्ज़न
इसके डिजाइन के लिए इस कंपनी ने डिज़ाइनर्स को काफी दाद देनी पड़ेगी क्योंकि ईसे बहुत कॉम्पैक्ट डिजाइन किया है जिससे की ईसे सेट अप और एडजस्टमेंट को आसान बनाने के लिये डिजाइन भी दिया है और यह वॉल माउंट को भी सपोर्ट करता है जिसके कारण आप इसे अपने दीवाल में भी लगा सकते हैं और आधुनिक डिजाइन ब्लैक फिनिश है जो ज्यादातर गेम सेटअप को कॉंप्लिमेंट देता है|