Best 5g tab under 10000-अगर आप कम कीमत में एक बेहतरीन टैब खरीदना चाहते हैं तो आपका इंतजार खत्म होता है इनफिनिक्स के ईस टैब के साथ क्योंकि इनफिनिक्स के Infinix x pad के द्वारा 13/09/2024 को भारत में इस टैबलेट को लॉन्च कर दिया गया है कुछ ही दिनों में यह टैबलेट मार्केट में भी उपलब्ध होगा जिससे कि आप इसे खरीद सकेंगे इसकी सबसे अनोखी विशेषता ये है की इसमें 7000 MAH की बैटरी मिलती है तथा 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है जिससे कि आप अपने रोजाना तथा ऑफिशल काम को बड़े ही आसानी और आरामदायक तरीके से कर सकते हैं|
Infinix x pad के डिस्प्ले की विशेषता
Infinix x pad में मेटल यूनीबॉडी कंस्ट्रक्शन के साथ एक स्लेट डिजाइन मिलता है जो कि काफी लो वेट है और स्लिम भी है या 7.6 मिलीमीटर पतला है इसमें 1.1 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है इसका रिज़ॉल्यूशन 1201×1920 पिक्सल्स है इसमें जो रिफ्रेश रेट है वह 90 हर्ट्ज का है इसके साथ ही 80% का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलता है|
स्टोरेज कैपिसिटी कितनी है
Infinix x pad 6 nm के फैब्रिकेशन पर काम करता है इसका जो प्रोसेसर है यह MediaTek Helio G99 processor है इसके साथ ही इसकी जो क्षमता है वह कुछ इस तरह से है कि आप इसमें अपने ऑफिस का सारा काम निपटा सकते हैं अगर आपको एक्सल और वर्ड पर काम करना है तो भी आप इस पर सहजता से काम कर सकते हैं पावरपॉइंट का ऐप्लिकेशन इसमें बहुत ही अच्छे से रन करेगा|
Infinix x pad स्टोरेज कैपिसिटी
Infinix x pad कि जो स्टोरेज कैपेसिटी है वह काफी बेहतरीन है इसमें 4 जीबी का रैम मिलता है इस के दो स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं पहला वेरिएंट है जिसमें 4 जीबी का रैम मिलता है और 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है इसका दूसरा वेरिएंट है जिसमें 8 जीबी का रैम मिलता है और 256 जीबी का स्टोरेज भी मिलता है अगर आप इसके स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो एक टेराबाइट का स्टोरेज इन्सर्ट कर सकते हैं और इसकी स्टोरेज काफी ज्यादा भी हो जाएगी|
पावर बैकअप कैपेसिटी
Infinix x pad की जो पावर बैकअप कैपेसिटी है वो काफी बिंदास है इसमें 7000 एमएच की पावर वाली बैटरी मिलती है जो कि 18 वाट के वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करती हैं फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए में 9 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 9 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है जिसमें की आप फंडामेंटल निडस यानि की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं ऑडियो के लिए डीटीएस और widvine L1+ के साथ चार स्टीरियोटाइप स्पीकर्स भी मिलते हैं जिससे कि काफी बेहतरीन साउंड क्वालिटी भी मिलती है|
ऑपरेटिंग सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
इस कीमत में आने वाला यह एक पहला टैब होगा जिसमें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्वालिटी भी मिलती है जोकि चैट जीपीटी के साथ में इनबिल्ट है यहा कई तरह के कन्वर्सेशन करने में आपकी सहायता करेगा इसमें वॉयस असिस्टेंस मिलता है जिसके कारण आप अपनी भाषा का कई विषयों में अनुवाद भी कर सकते हैं वो भी लाइव|
Infinix x pad का ऑपरेटिंग सिस्टम
Infinix x pad एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है यह XOS 14 पर ऑपरेशन को पूरा करता है कनेक्टिविटी के फीचर्स भी काफी अच्छे है इसमें डबल बैंड वाइ फाइ ब्लूटूथ थ्री 5.0 ऑन द गो कनेक्टिविटी के लिए 4 g एलटीटी साथ में यू एस बी सी को एक 3.5 एमएम का हेडफोन जैक जीपीएस ऐफ़एम रेडियो और ओटीजी सपोर्ट भी शामिल है|
कीमत और उपलब्धता
Infinix x pad कि जो कीमत है वह तकरीबन ₹10,999 है इसके स्टोरेज बढ़ने के साथ इसकी कीमत में भी इजाफा होगा इसके तीन कलर और वेरिएंट मिलते है टाइटन बोर्ड स्टील ग्रे और कॉस्ट ब्लू इसे 26 सितंबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे से फ्लिपकार्ट पर आप खरीद सकते हैं वहीं इसके 8 जीबी 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत ₹13,999 है|