---Advertisement---

Iphone 16 price in india-भारत में कितनी होगी apple iphone 16 की कीमत और इंडियन वेरिएंट के क्या होंगे फीचर्स  जानिये  डिटेल्स

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

iPhone 16 Cost in India 2024
---Advertisement---

Iphone 16 price in india-अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल के द्वारा बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित आईफोन 16 के सेगमेंट को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया हैअब तक यह डिटेल सामने नहीं आई थी कि भारतीय आईफोन की कीमत कितनी होगी लेकिन अब यह डिटेल भी सामने आ चुकी है इस ब्लॉग में आप विस्तार से जानेगें कि भारत में Iphone 16 की कीमत कितनी होगी और जो भारतीय सेगमेंट होगा उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस क्या होंगे इस बात की बड़ी चर्चा है ये Iphone 16 लॉन्च हुआ है तो पहले के आईफोन और वर्तमान के आई फ़ोन में क्या परिवर्तन किए गए हैं इस विषय में भी हम आपको बताएंगे आइए शुरू करते हैं|

iPhone 16 Price List India
iPhone 16 India Release Price

Iphone 16 के कैमरा फीचर्स क्या हैं?

Iphone 16 के कैमरा फीचर्स को पहले सेगमेंट से ज्यादा अपग्रेड किया गया है इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप पैक किया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 mp का है तो सेकन्डरी कैमरा 12 mp का है 60fps पर अल्ट्रा एचडी VIDEO रिकॉर्डिंग 4 k क्वालिटी में की जा सकती है 12 MP का फ्रंट कैमरा भी इसमें मौजूद है यूजर  एक्स्प्रिएंस की बात करें तो पहले सेगमेंट से ज्यादा अच्छा अनुभव आपको Iphone 16 में मिलेगा कैमरा में कुछ खास बढ़ोतरी तो नहीं की गई है लेकिन फिर भी इस क्वांटिटी पर आपको अच्छी फोटोग्राफी करने की सुविधा मिलेगी|

Best 5G smartphones under 15000 in India-Poco m7 pro 5g के फीचर्स लांचिंग से पहले लीक 50 mp कैमरा 5000 mah बैटरी से लैस कीमत बेहद कम 

Camera Specification Details Quality
Rear Camera 48 MP + 12 MP Dual Camera Average
Video Recording 4K @ 60 fps UHD Average
Front Camera 12 MP Average

प्रोसेसर की विशेषता क्या है 

Iphone 16  में   Apple A 18 chipset प्रोसेसर पैक किया गया है जो की काफी ताकतवर है यह हेक्सा कोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड  है और हर तरह की हेवी गेमिंग को प्ले करने के लिये काफी उपयुक्त है उसकी सबसे बड़ी खासियत यह भी है की इसे इस हिसाब से बनाया गया है कि यह कम पावर कंज्यूम करके अच्छा परफॉर्मेंस भी देती है पिछले आईफोन के सभी सेगमेंट में हीटिंग इश्यू की समस्या काफी ज्यादा आयी थी इसलिए इस बार कंपनी ने काफी ध्यान रखा है कि इस प्रोसेसर की हीटिंग  इश्यू काफी कम हो अथवा ना के बराबर हो|

Technical Specification Details
Chipset Apple A18
Architecture Likely based on ARM architecture for efficiency & speed
Processor Hexa Core (6 cores)
Core Configuration 2 performance cores + 4 efficiency cores
Manufacturing Process Likely 3nm (based on typical Apple chip advancements)
Graphics Processing Unit Integrated Apple-designed GPU
AI Processing Advanced Neural Engine for machine learning tasks
Performance Optimized for high-speed multitasking and gaming
Energy Efficiency Improved power management for longer battery life

स्टोरेज कितना है?

Iphone 16 के स्टोरेज क्षमता को काफी स्ट्रोंगली बिल्ड किया गया है इसमें 8 जीबी का रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है जिससे की आप इसमें अपने काफी सारे मेमोरी को स्टोर करके रख सकते हैं आपको इसके मेमोरी को एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड का उपयोग करके बढ़ा नहीं सकती है ईसमें यह सुविधा नहीं मिलती है|

Memory Specification Details Quality
RAM 8 GB Average
Inbuilt Memory 128 GB Smallest
Expandable Memory Memory Card Not Supported N/A

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है

Iphone 16 एक 5 G स्मार्टफोन है लेकिन ये 4 g नेटवर्क वाले एरिया में भी सपोर्ट करता है इसमें ब्लूटूथ V 5.3  WIFI NFC की क्वालिटी मिलती है|

Connectivity Specification Details
Network Support 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3
WiFi Supported
NFC Supported
USB Port USB-C v2.0

ऑपरेटिंग सिस्टम

Iphone 16 IOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसका थिकनेस  1.8 एम है इसका वजन 170 ग्राम है इसका जो ऑपरेटिंग सिस्टम है वह इससे काफी स्ट्रॉन्ग तरीके से काम करता  है इसे हैक करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है क्योंकि ओएस 18 का जो सेफ़्टी फीचर है वो काफी मजबूत और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है|

General Specification Details Quality
Operating System iOS v18 Good
Thickness 7.8 mm Slim
Weight 170 g Light
Fingerprint Sensor Not Supported N/A

डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं 

डिस्प्ले को बनाते वक्त काफी ध्यान रखा गया है बताते चलें कि Iphone 16 के डिस्प्ले को 6.1 इंच की लंबी साइज दी गई है और OLED स्क्रीन भी इसमें मिलता है इसका रिज़ॉल्यूशन 1179×2556 पिक्सल्स है इसकी स्क्रीन डेंसीटी 401 PPI है डायनैमिक आइसलैंड, HDR डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें मिलती है और भी कई तरह की स्पेसिफिकेशन्स इसमें दिए गए हैं जिससे आप टेबल में देख सकते हैं सिरेमिक शील्ड ग्लास 2024 जेनरेशन की प्रोटेक्शन इसको मिलती है जिससे की यह काफी मजबूत हो जाता है स्मॉल नॉच  डिस्प्ले की क्वालिटी भी इसमें दी गयी है|

Display Specification Details Quality
Screen Size 6.1 inch, OLED Small
Resolution 1179 x 2556 pixels Average
Pixel Density 461 ppi Good
Features Dynamic Island, HDR display, True Tone, Wide colour (P3), Haptic Touch, 20,00,000:1 contrast ratio (typical), 1,000 nits max brightness (typical); 1,600 nits peak brightness (HDR); 2,000 nits peak brightness (outdoor); 1 nit minimum brightness, Fingerprint-resistant oleophobic coating, Dolby Vision Good
Glass Protection Ceramic Shield glass (2024 gen) Good
Notch Type Small Notch Display Small

पावर बैकअप कितना है

Iphone 16  फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है 25 वाट  की वायरलेस चार्जिंग इसमें मिलती है कंपनी यह दावा करती है की 30 मिनट में यह Iphone 16 50% चार्ज हो जाएगा इसमें 2,561 mah की बैटरी लैस किया गया है|

Battery Specification Details
Charging Type Fast Charging
Wireless Charging 25W Wireless Charging
Battery Capacity 2561 mAh

भारत में कीमत और उपलब्धता 

Iphone 16 के भारतीय वेरिएंट की कीमत ₹79,990 रुपये है इसे आप 13 सितंबर  से ईसे बुक कर सकते हैं और ये 20 सितंबर तक यह आपके पास पहुँच जायेगा|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index