Iphone 16 price in india-अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल के द्वारा बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित आईफोन 16 के सेगमेंट को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया हैअब तक यह डिटेल सामने नहीं आई थी कि भारतीय आईफोन की कीमत कितनी होगी लेकिन अब यह डिटेल भी सामने आ चुकी है इस ब्लॉग में आप विस्तार से जानेगें कि भारत में Iphone 16 की कीमत कितनी होगी और जो भारतीय सेगमेंट होगा उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस क्या होंगे इस बात की बड़ी चर्चा है ये Iphone 16 लॉन्च हुआ है तो पहले के आईफोन और वर्तमान के आई फ़ोन में क्या परिवर्तन किए गए हैं इस विषय में भी हम आपको बताएंगे आइए शुरू करते हैं|
Iphone 16 के कैमरा फीचर्स क्या हैं?
Iphone 16 के कैमरा फीचर्स को पहले सेगमेंट से ज्यादा अपग्रेड किया गया है इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप पैक किया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 mp का है तो सेकन्डरी कैमरा 12 mp का है 60fps पर अल्ट्रा एचडी VIDEO रिकॉर्डिंग 4 k क्वालिटी में की जा सकती है 12 MP का फ्रंट कैमरा भी इसमें मौजूद है यूजर एक्स्प्रिएंस की बात करें तो पहले सेगमेंट से ज्यादा अच्छा अनुभव आपको Iphone 16 में मिलेगा कैमरा में कुछ खास बढ़ोतरी तो नहीं की गई है लेकिन फिर भी इस क्वांटिटी पर आपको अच्छी फोटोग्राफी करने की सुविधा मिलेगी|
प्रोसेसर की विशेषता क्या है
Iphone 16 में Apple A 18 chipset प्रोसेसर पैक किया गया है जो की काफी ताकतवर है यह हेक्सा कोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और हर तरह की हेवी गेमिंग को प्ले करने के लिये काफी उपयुक्त है उसकी सबसे बड़ी खासियत यह भी है की इसे इस हिसाब से बनाया गया है कि यह कम पावर कंज्यूम करके अच्छा परफॉर्मेंस भी देती है पिछले आईफोन के सभी सेगमेंट में हीटिंग इश्यू की समस्या काफी ज्यादा आयी थी इसलिए इस बार कंपनी ने काफी ध्यान रखा है कि इस प्रोसेसर की हीटिंग इश्यू काफी कम हो अथवा ना के बराबर हो|
स्टोरेज कितना है?
Iphone 16 के स्टोरेज क्षमता को काफी स्ट्रोंगली बिल्ड किया गया है इसमें 8 जीबी का रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है जिससे की आप इसमें अपने काफी सारे मेमोरी को स्टोर करके रख सकते हैं आपको इसके मेमोरी को एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड का उपयोग करके बढ़ा नहीं सकती है ईसमें यह सुविधा नहीं मिलती है|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है
Iphone 16 एक 5 G स्मार्टफोन है लेकिन ये 4 g नेटवर्क वाले एरिया में भी सपोर्ट करता है इसमें ब्लूटूथ V 5.3 WIFI NFC की क्वालिटी मिलती है|
ऑपरेटिंग सिस्टम
Iphone 16 IOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसका थिकनेस 1.8 एम है इसका वजन 170 ग्राम है इसका जो ऑपरेटिंग सिस्टम है वह इससे काफी स्ट्रॉन्ग तरीके से काम करता है इसे हैक करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है क्योंकि ओएस 18 का जो सेफ़्टी फीचर है वो काफी मजबूत और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है|
डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं
डिस्प्ले को बनाते वक्त काफी ध्यान रखा गया है बताते चलें कि Iphone 16 के डिस्प्ले को 6.1 इंच की लंबी साइज दी गई है और OLED स्क्रीन भी इसमें मिलता है इसका रिज़ॉल्यूशन 1179×2556 पिक्सल्स है इसकी स्क्रीन डेंसीटी 401 PPI है डायनैमिक आइसलैंड, HDR डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें मिलती है और भी कई तरह की स्पेसिफिकेशन्स इसमें दिए गए हैं जिससे आप टेबल में देख सकते हैं सिरेमिक शील्ड ग्लास 2024 जेनरेशन की प्रोटेक्शन इसको मिलती है जिससे की यह काफी मजबूत हो जाता है स्मॉल नॉच डिस्प्ले की क्वालिटी भी इसमें दी गयी है|
Display Specification | Details | Quality |
---|---|---|
Screen Size | 6.1 inch, OLED | Small |
Resolution | 1179 x 2556 pixels | Average |
Pixel Density | 461 ppi | Good |
Features | Dynamic Island, HDR display, True Tone, Wide colour (P3), Haptic Touch, 20,00,000:1 contrast ratio (typical), 1,000 nits max brightness (typical); 1,600 nits peak brightness (HDR); 2,000 nits peak brightness (outdoor); 1 nit minimum brightness, Fingerprint-resistant oleophobic coating, Dolby Vision | Good |
Glass Protection | Ceramic Shield glass (2024 gen) | Good |
Notch Type | Small Notch Display | Small |
पावर बैकअप कितना है
Iphone 16 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है 25 वाट की वायरलेस चार्जिंग इसमें मिलती है कंपनी यह दावा करती है की 30 मिनट में यह Iphone 16 50% चार्ज हो जाएगा इसमें 2,561 mah की बैटरी लैस किया गया है|
भारत में कीमत और उपलब्धता
Iphone 16 के भारतीय वेरिएंट की कीमत ₹79,990 रुपये है इसे आप 13 सितंबर से ईसे बुक कर सकते हैं और ये 20 सितंबर तक यह आपके पास पहुँच जायेगा|