---Advertisement---

Best 5g smartphone under 70000 in 2024-Samsung galexy s24 fe 5g फोटोग्राफी के लिये होगा बेहतरीन 12GB रैम सहित ईन फीचर्स से होगा लैस लांचिंग जल्द

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

Best 5G smartphones under 70000 in India 2024
---Advertisement---

Best 5g smartphone under 70000 in 2024-Samsung galexy s24 fe 5g को  सैमसंग ने  बड़े ही प्यार और बारीकी से बनाया है प्यारे दोस्तों आपको बता दें की  यह एक ऐसा स्मार्टफोन होगा जो कि वो रेडमी और ओप्पो तथा एप्पल  के आईफोन को भी खुलेआम टक्कर देगा क्योंकि यह स्मार्टफोन तमाम एडवांस और हाइ टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फीचर्स का समावेश है जिसमें की आपको ट्रिपल  रियर कैमरा मिलता है लॉन्ग बैटरी बैकअप के लिए एक बैलेंस टर्मिनल के साथ में हाई ब्राइटनेस की इसमें मिलता है तथा सभी प्रकार के ऑपरेशन्स को मेनटेन करने के लिए इसमें एक एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड सैमसंग के द्वारा बनाया गया एक प्रोसेसर लगा हुआ है आइए आपको इसके तमाम फीचर्स के बारे में बताते हैं|

Best 5G smartphones under 70000 with Snapdragon 8 Gen chipset 2024
Best 5G smartphones under 70000 with AMOLED display 2024

Samsung galexy s24 fe 5g का कैमरा फीचर्स 

Samsung galexy s24 fe 5g  को प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिहाज से डिजाइन किया गया है इसलिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ में पैक किया गया है इसका पहला और प्राइमरी कैमरा 50 mp का है जो की काफी विस्तृत और क्लियर  इमेज क्लिक करने में आपकी मदद करता है कम रौशनी में भी आप इससे बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं इसका दूसरा कैमर 12 mp का और तीसरा कैमरा 8 mp मेगापिक्सल का है वहीं  सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है|

Best 5G smartphones under 70000 with 4K video recording 2024
Best 5G phones under 70000 for professional photography 2024

डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं 

डिस्प्ले को सैमसंग ने बड़े ही बारीकी के साथ डिजाइन करके Samsung galexy s24 fe 5g में पैक किया है इसमें 6.7 इंच का डायनामिक amoled स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080X2400 पिक्सल है इसकी स्क्रीन डेंसीटि  405 PPI है और इसका  रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है  पंच होल डिस्प्ले भी इसमें लैस है इसका मतलब यह है कि डिस्प्ले साइज  बड़ा दिखता ही है|

Best 5g phone under 25000-Vivo y 300 pro ताकतवर बैटरी 5000 nits पीक ब्राइटनेस के साँथ चाईना में लॉन्च|

प्रोसेसर की विशेषता 

सैमसंग Exynos 2400e चिपसेट को एक शक्तिशाली मिड-रेंज प्रोसेसर के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो प्रदर्शन और दक्षता के संतुलन के लिये ऑक्टा-कोर आर्किटेक्चर पर बेस्ड  है। लेटेस्ट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी  पर निर्मित, यह बेहतर पावर प्रबंधन और मल्टीटास्किंग क्षमताएँ प्रदान करता है। ऑक्टा-कोर सेटअप में आमतौर पर गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे का के लिये ये पूर्ण रूप से सक्षम है और बाँकी जो रोजन के काम होते हैं उनको भी ये बड़े ही शानदार तरीके से अंजाम देने में सक्षम है|

Best 5g upcoming phone in 2024-Google pixel 9a 5g का प्रोसेसर पावर हुआ लीक एक्सपर्ट ने बताया tensor G4 को बताया घटिया|

स्टोरेज क्षमता कितनी है 

Samsung galexy s24 fe 5g की स्टोरेज क्षमता बड़ी बिंदास है यह यूजर की उन सभी जरूरतों को पूरा करता है जो की एक सामान्य और असामान्य उपयोगकर्ताओं की आवश्यकता होती है मार्केट के एक्स्पर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 12gb  का रैम मिलता है और 256gb की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज  भी दी गई है हालांकि यह काफी ज्यादा नहीं है लेकिन कम भी नहीं है|

Best 5g phone under 25000-Vivo y 300 pro ताकतवर बैटरी 5000 nits पीक ब्राइटनेस के साँथ चाईना में लॉन्च|

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं 

Samsung galexy s24 fe  का पूरा इकोसिस्टम 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है इसके साथ ही कॉल की बेहतरीन क्वालिटी के लिए इसमें  वॉलेट की क्षमता भी मिलती है ब्लूटूथ 3 5.2 वाइ फाइ यह  सुनिश्चित करते हैं की बेहतरीन वायरलेस सपोर्ट मिले इसके साथ ही फास्ट मोड में किसी भी वाईफ़ाई नेटवर्क या ब्ल्यूटूथ नेटवर्क से कनेक्ट हो जाये तो बहुत ही माइक्रो सेकंड में ये कनेक्ट हो जाएगा और इसका कनेक्शन काफी स्ट्रांग होगा|

Best 5g phone with  Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset-Vivo T3 pro 5g वीडियो एडिटिंग AI और मशीन लर्निंग के  लिये होगा परफेक्ट कीमत भी होगी बेहद कम||

पावर बैकअप क्षमता 

Samsung galexy s24 fe ने पावर बैकअप के लिए 4565 mah की बैटरी पैक की गई है जो कि 25 वाट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज से   चार्ज होती है पावर बैकअप के मामले में यह स्मार्टफोन काफी स्मार्ट कमजोर है वायरलेस चार्जिंग भी इंसने  मिलती है लेकिन अगर इसका पावर कीमत के अनुसार थोड़ा ज्यादा रहता है तो काफी अच्छा रहता आईफोन के जो लेटेस्ट सेगमेंट हैं उनसे तो इस स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा ही है|

Best 5g phone under 20000 in india-16 gb रैम 128 gb स्टोरेज से लैस रियलमी का 5G स्मार्टफोन मिडिल क्लास के बजट में लॉन्च 

कीमत और लांचिंग डेट 

Samsung galexy s24 fe को  अभी ग्लोबली लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद ये जताई जा रही है इसे  कंपनी के द्वारा जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और जब इसे लॉन्च किया जाएगा तब इसकी कीमत ₹52,500 से शुरू 67500 की कीमत के साथ खत्म होगी बढ़ती कीमत के साँथ फीचर्स  और स्पेसिफिकेशन में वृद्धि होगी जायेगी|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index