---Advertisement---

GRP पुलिस द्वारा दादी और पोते को बांध कर मारने के मामले में बड़ी कार्यवाही बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज|

breaking news in mp
---Advertisement---

भोपाल-कुछ पुलिस अधिकारी वर्दी  धारण करने के बाद खुद को जनता का मालिक समझने लगते हैं और ये हरकतें भी इसी तरह ही करते है अभी कल ही मध्यप्रदेश के कटनी जिले के जीआरपी थाने का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें की थाना प्रभारी के द्वारा दादी और पोते को बांधकर कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा जा रहा था जिसका वीडियो जैसे ही वायरल हुआ और वरीष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में गया मजबूरन उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी क्योंकि पुलिस विभाग की जमकर बदनामी हुई थी|

Smart watch with 20 days power backup-18 दिन के पावर बैकअप से लैस redmi ने किया नया स्मार्टवॉच बेहद कम है कीमत|

थाना प्रभारी पर हुई कार्यवाही 

इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद ने भी यह कहा था कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद कुछ ही देर में मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा इस मामले पर कार्रवाई की गई बताते चलें कि मध्य प्रदेश पुलिस ने यह बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से जीआरपी थाना कटनी  में दुर्व्यवहार का वीडियो प्रकाश में आया है वीडियो अक्टूबर 2023 का है घटना संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी को जीआरपी पुलिस लाइन जबलपुर अटैच किया गया है वहीं पांच अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है पुलिस मुख्यालय द्वारा डीआईजी स्तर के अधिकारी को कटनी जाकर घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं|

Best 5G tablets for gaming-POCO ने लॉन्च किया 10000 mah बैटरी 8 gb रैम से लैस 5 g टैब प्रोफेशनल यूजर एक्सपीरियंस के साँथ मिलते हैं तगड़े फीचर्स 

2023 की है यह घटना

थाना प्रभारी के द्वारा यह जो कृत्य किया जा रहा है वह आज का नहीं बल्कि 2023 का है उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि इतने समय के बाद कार्रवाई हो जाएगी लेकिन ये सोशल मीडिया के ताकत का ही परिणाम है कि पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी क्योंकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था और इसी कारण पुलिस विभाग की छवि भी खराब हो रही थीं अपनी छवि को सुधारने के लिए और लोगों का विश्वास कायम रखने के लिए पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index