Best 5G tablets for gaming-मेरे प्यारे दोस्तों अगर आप ऐसे टैबलेट की तलाश में है जो कि 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता हो और गेमिंग के लिये भी परफेक्ट हो तो poco के द्वारा लॉन्च किया गया टैबलेट आपके लिए उपयुक्त होगा poco ने 23 अगस्त 2024 को ही लॉन्च किया है और इसका नाम है Poco Pad 5G इसमें 8 जीबी रैम के साथ 10,000 mah की बैटरी मिलती है जोकि 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इसके अतिरिक्त इसके मशीनरी को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से काफी बारीकी से बनाया गया है जिसके कारण ये काफी ज्यादा पॉवरफुल हो जाता है और यह हर काम को करने में एफिशिएंट होता है चाहे आपको ऑनलाइन क्लास लेने की बात हुई या फिर आप इसके प्रोफेशनल उपयोग की इच्छा रखते हों हर काम में ये परफेक्ट है आइए आपको इस टैब की खासियत के बारे में बताते हैं|
ONEPLUS के इस स्मार्टफोन मिलती है 6200MAH की बैटरी 12 GB रैम से लैस कीमत जानें|
डिस्प्ले फीचर्स की हैं?
टैब का डिस्प्ले फीचर काफी मायने रखता है इसीलिए Poco Pad 5G जो डिस्प्ले है वह काफी अच्छा हैआपको बताते चलें की ips lcd स्क्रीन का और 68 बिलियन कलर सपोर्ट वाला डिस्प्ले इसमें लैस किया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है डॉल्बी विजन के साथ 600 निट्स का हाई ब्राइटनेस इसमें मिलता है जिससे की आप सनलाइट में भी इसका उपयोग कर सकते हैं तो इसके डिस्प्ले की साइज 12.1 इंच है इसका रिज़ॉल्यूशन 1600×2560 पिक्सल है इसकी स्क्रीन डेंसीटी 249 ppi है इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि ईसका डिस्प्ले काफी मजबूत हो जाता है|Best 5G tablets for gaming
बेहद ताकतवर प्रोसेसर से लैस
Poco Pad 5G के प्रोसेसर के बारे में अगर बात करें तो Qualcomm sm7435-ab snapdragon 7s gen 2 (4nm) का प्रोसेसर लगा हुआ है जिसका फैब्रिकेशन 4nm का है वो आपको ये भी बता दें कि जितना कम फैब्रिकेशन रहता है प्रोसेसर उतना ही ज्यादा पावरफुल रहता है इस लिहाज से यह सिद्ध होता है की जो इसका प्रोसेसर है वो काफी अच्छा है इसका इस्तेमाल आप विडियो एडिटिंग ,कोडिंग तथा दूसरे हैवी कामों के लिये बड़े आराम से कर सकते हैं यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसका जीपयू adreno 710 है|Best 5G tablets for gaming
कैमरा फीचर्स क्या हैं
कैमरा फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इसका जो कैमरा है वह बहुत ज्यादा खास तो नहीं है लेकिन ऐवरेज है इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा मिलता है मेन कैमरा में एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है 1000 पिक्सल पर 30 एफपीएस की वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें कर सकते हैं और सेल्फी कैमरा में भी 1080 पिक्सल पर 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें कर सकते हैं ऐवरेज इस्तेमाल के लिए कैमरा ठीक है अब टेबलेट से तो कोई फोटोग्राफी करता नहीं है इसलिए टैब में बहुत ज्यादा कैमरे नहीं लगाए जाते हैं|Best 5G tablets for gaming
साउंड क्वालिटी कैसी है
Poco Pad 5G की साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है इसमें 4 स्टीरियो टाइप का इस्तेमाल किया गया है संख्या में चार स्पीकर्स इसमें लगाए गए हैं 3.5 mm का जैक भी इसमें मिलता है ईसका साउंड सिस्टम इतना अच्छा है कि आपको बिना स्पीकर के इसमें अच्छे तरीके से साउंड सुन सकते हैं वीडियो कंज्यूम करते समय ये एक्सपीरियंस आपके काफी काम आयेगा|Best 5G tablets for gaming
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है
Poco Pad 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है हाइपर os का इंटरनल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि काफी अच्छा है इस ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको लंबे समय तक का अपडेट मिलता है और कई सारे लेटेस्ट एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं अपनी जरूरत के हिसाब से आप इसे कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं|
स्टोरेज कैपेसिटी
Poco Pad 5G की स्टोरेज कैपेसिटी काफी अच्छी है इसके दो वैरिएंट आते हैं पहले वेरिएंट में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है और दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है अपने सहूलियत के हिसाब से आप जिसे चाहें उसे खरीद सकते हैं|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है
कनेक्टिविटी फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें WIFI डायरेक्ट के साथ ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस की बेहद खास क्वालिटी मिलती है इसमें एनएफसी और रेडियो का सिस्टम नहीं दिया गया है यूएसबी टाइप सी 2.0 का फीचर्स भी इसमें मिलता है सेन्सर्स की अगर बात करें तो इसमें चार सेंसर्स दिए गए हैं ईमेल , पुश मेल जैसी क्वालिटी की इसमें मिलती है|
विशालकाय बैटरी से मिलता है पावर
Poco Pad 5G को पावर देने के लिए 10,000 mah की भीमकाय बैटरी इस्तेमाल की गई है जो कि लंबे समय तक काम करती है या 33 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जो कि काफी कम समय में चार्ज भी हो जाता है तो इसका मतलब ये हुआ कि आप इसे थोड़े समय में चार्ज कर सकते हैं और लंबे समय तक उपयोग में ला सकते हैं|Best 5G tablets for gaming
कीमत और उपलब्धता
Poco Pad 5G टैबलेट को 23 अगस्त 2024 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है इसकी कीमत ₹22,500 से शुरू होकर ₹27,500 पर होती है इसके ग्रुप रैंक 36 है और ओवरऑल रैंक 443 है कुल मिलाकर ये काफी अच्छा टाइम है और 5g को भी सपोर्ट करता है इसलिए आप चाहें तो इसे खरीद सकते हैंइसमें आपको कोई भी फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता|