---Advertisement---

 PM मोदी ने 1 साल पहले किया था छत्रपति शिवाजी की मूर्ति  का उद्घाटन भ्रष्टाचार के कारण तिनके की तरह ढही 

Latest breakthroughs in India
---Advertisement---

मुंबई-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज आठ महीने पहले महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में समुद्र तट पर राजपूत किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 ऊंची आदमकद प्रतिमा का उद्घाटन किया था लेकिन यह अचानक ढह गई  बताया यह जा रहा है कि कोंकण क्षेत्र में तटीय जिले की मालवन शहर में घटिया निर्माण कार्य के कारण यह घटना हुई है इस प्रतिमा का उद्घाटन पिछले साल आठ महीने ही  हुए हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ही धूमधाम से एक बड़े समारोह में किया था इस प्रतिमा के ढह जाने के कारण सिंधुदुर्ग जिले के शिवप्रेमियों में  गुस्से की लहर व्याप्त हो गई है मालवन तहसील के राजकोट में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा की उचाई तकरीबन 35 फिट  थी 4 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य समारोह में इसका उद्घाटन किया था|

ONEPLUS के इस स्मार्टफोन मिलती है 6200MAH की बैटरी 12 GB रैम से लैस कीमत जानें|

खराब गुणवत्ता बताई जा रही है वजह 

सूत्रों के मुताबिक इस प्रतिमा के ढहने की जो मुख्य वजह है वह खराब गुणवत्ता है इसके कारण सोमवार दोपहर अचानक शिवाजी की प्रतिमा रह गई  आठ महीने में प्रतिमा रहने के कारण जिले वासियों में आक्रोश व्याप्त है राज्य पीडब्ल्यूडी विभाग ने प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यकरण ₹5,00,00,000 से अधिक खर्च किये थे मालवण की तहसीलदार बाकी सरकारी अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर जायजा लेने के लिये  पहुंची हैं उन्होंने नौसेना को घटना के बारे में भी सूचित किया है क्योंकि आसपास की सुरक्षा नौसेना करती है|

लेटेस्ट प्रोसेसर से लैस 5g गेमिंग स्मार्टफोन कल होगा लॉन्च 5 मिनट की चार्जिंग से 80 मीनट का बैकअप|

मुख्यमंत्री से की जा रही है इस्तीफ़े की बात

इस घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस्तीफा मांगा जा रहा है सिन्हा  घटना स्थल का जायजा लेने वाले विधायक रहे डॉ नाइक के द्वारा यह कहा गया कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है उद्घाटन के आठ महीने भीतर ही छत्रपती  शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढह गई  उन्होंने घटना की जांच कराने की मांग भी की है इसके अतिरिक्त पूर्व नागरिक अध्यक्ष सावंतवाड़ी प्रेमानंद सालवंगकर  ने भी यह मांग की है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को नैतिक आधार पर कब इस्तीफा देना चाहिये बताया यह भी जा रहा है कि शिवाजी जी के प्रतिमा के ढहने का वास्तविक कारण का पता लगाएंगे और जो  क्षति हुई है उसमें जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index