---Advertisement---

Best 5G phone under 20000 in 2024-20000 से कम कीमत में आते हैं ये 5 स्मार्टफोन लॉंग बैटरी बैकअप हाई परफॉर्मेंस कैमरा से हैं लैस डिटेल्स जानिये|

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

Best 5G phone under 20000 in india
---Advertisement---

Best 5G phone under 20000 in 2024-पिछले कुछ दिनों में तमाम स्मार्टफोन कंपनियों के द्वारा एक से बढ़कर एक एडवांस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए गए जिससे कि मार्केट में तमाम स्मार्टफोन्स की भरमार हो गई ऐसे में यह  चुनना काफी मुश्किल हो गया है कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा रहेगा अथवा कौन सा नहीं रहेगा इसलिए हम आपको लेकर आए हैं 20,000 की कीमत में आने वाले ऐसे पांच स्मार्टफोन की लिस्ट जो की अपने आप में काफी बेहतरीन है इनका कैमरा भी काफी हाई परफॉर्मेंस वाला है नीचे आपको जीतने भी स्मार्टफोन की खासियत बताई जा रही है उन्हें चुनने का हमारा एक पैरामीटर हैं जिनमें सभी में 5000 mah की बैटरी हयुज  स्टोरेज के साथ एक हाई क्वालिटी का डिस्प्ले और हाईक्वांटिटी में रिफ्रेश रेट है|

Motorola G85 5G specifications
Motorola G85 5G price

Moto g85 review 

Moto g85 को 16 जुलाई 2024 को लॉन्च किया गया था या इसमें  Snapdragon 6 S Gen 3ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है इसके स्क्रीन साइज  6.6 इंच है  हैं 120 हर्ट्ज का POLED स्क्रीन इसमें मिलता है 50 मेगापिक्सल +8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा इसमें दिया गया है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है इसी के साथ 8 जीबी रैम 128gb रैम इसमें दिया गया है 5000 mah  की बैटरी इसमें 33 वाट की फास्ट चार्जिंग मिलती है जो की काफी स्पीड से चार्ज होती है ईसकी कीमत ₹18,860 रुपये है|

Specification Details
Processor Snapdragon 6s Gen 3 Octa-core
Display 6.67″ (16.94 cm) 120Hz P-OLED
Rear Camera 50+8 MP
Front Camera 32 MP
**RAM Storage**
Battery 5000 mAh
Network Dual SIM: 5G & 5G
OS Android v14
Vivo t 3 5g review
Vivo t3 5g price in india

Vivo t3 5g review 

vivo द्वारा Vivo t3 5 g  को 27 मार्च 2024 को लॉन्च किया गया था यह एक 5जी स्मार्टफोन है जिसमें mediatek dimenesity 7200 octa core चिपसेट वाला फास्ट प्रोसेसर लैस किया गया है इसकी स्क्रीन की साइज 6.67 इंच है पंच होल डिस्प्ले भी इसमें शामिल हैं 120 हर्ट्ज का AMOLED Display इसमें मिलता है 50 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा इसमें मौजूद हैं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और 8 gb  रैम 128gb का स्टोरेज इसमें मिलता है इसके अंदर  5000 एमएएच की बैटरी 44 पार्क के पास चार्जिंग के साथ चार्ज होती है जिससे कि इसका पावर बैकअप लंबे समय तक होता है जिसकी कीमत ₹19,999 है|

Specification Details
Processor MediaTek Dimensity 7200 Octa-core
Display 6.67″ (16.94 cm) 120Hz AMOLED
Rear Camera 50+2 MP
Front Camera 16 MP
**RAM Storage**
Battery 5000 mAh
Network Dual SIM: 5G & 5G
OS Android v14
Rralme p1 pro 5g review
Rralme p1 pro 5g specification

realme p1 pro 5g review 

फ़ोन की दुनिया में यह काफी बेहतर है स्मार्ट फ़ोन है क्योंकि इसमें Snapdragon 6th Gen one ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है और खास बात ये है की ये ₹20,000 से कम आता है इसे Realme द्वारा बनाया गया है और 24 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया था इसके स्क्रीन की साइज 6.7 इंच है 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है 50 मेगापिक्सल +8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है इसमें मौजूद है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसे सेल्फी के लिये इस्तेमाल किया जाता है 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ इसमें 5000 mah की बैटरी मिलती है जो कि 45 वॉट फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है जिसकी कीमत ₹17,999 रुपये है|

Specification Details
Processor MediaTek Dimensity 7200 Octa-core
Display 6.67″ (16.94 cm) 120Hz AMOLED
Rear Camera 50+2 MP
Front Camera 16 MP
**RAM Storage**
Battery 5000 mAh
Network Dual SIM: 5G & 5G
OS Android v14
Best apps for CMF Phone 1 in 2024
CMF Phone 1 features and specifications

Cmf phone 1 review 

यह नथिंग ब्रैंड का स्मार्टफोन है और यह अपने यूनीक डिजाइन के लिये जाना जाता है इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है 6.67 इंच की इसमें स्पीड मिलती है 120 हर्ट्ज का सुपर amoled डिस्प्ले भी इसमें शामिल किया गया है 50 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा इसमें पैक किया गया है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है 6gb रैम128gb  स्टोरेज इसमें शामिल हैं 5000 mah की बैटरी चार्ज होती है इसकी कीमत ₹15,750 है|

Specification Details
Processor MediaTek Dimensity 7300 Octa-core
Display 6.67″ (16.94 cm) 120Hz Super AMOLED
Rear Camera 50+2 MP
Front Camera 16 MP
**RAM Storage**
Battery 5000 mAh
Network Dual SIM: 5G & 5G
OS Android v14
Rank #4 in Mobiles under Rs 20,000
Poco x6 5g review
Poco x6 5g price in india

Poco x6 5g review 

यह स्मार्टफोन पोको के द्वारा बनाया गया है और से 11 जनवरी 2024 को ग्लोबली लॉन्च किया गया था यह पंच होल डिस्प्ले के साथ में आता है इसमें Snapdragon 7s Gen 2 Octa Core प्रोसेसर पैक किया गया है  6.67 इंच का P AMOLED डिस्प्ले इसमें मिलता है इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज  है इसमें ट्रिपल रियर कैमरा शामिल है जिसमें की प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और थर्ड कैमरा 2 मेगापिक्सल का है 16  मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें  मौजूद हैं 8 gb  रैम 256 जीबी स्टोरेज इसमें मौजूद है जो की  काफी बेहतरीन है इसमें 5100 mah की ब 67 वाट के फास्ट चार्जिंग  को सपोर्ट करती है जिससे की बहुत ही कम समय में यह स्मार्ट फ़ोन चार्ज हो जाता है इसलिए ₹18,999 है|

Specification Details
Processor Snapdragon 7s Gen 2 Octa-core
Display 6.67″ (16.94 cm) 120Hz AMOLED
Rear Camera 64+8+2 MP
Front Camera 16 MP
**RAM Storage**
Battery 5100 mAh
Network Dual SIM: 5G & 5G
OS Android v13
OPPO k12x 5g
Oppo k12x 5g specification

Oppo k12x 5g review 

यह स्मार्टफोन oppo  के द्वारा बनाया गया है और भारत में 2 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया इसमें MediaTek Dimensity 6300 chipset वाला प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है इसका डिस्प्ले की साइज 6.6 इंच  है 120 हर्ट्ज का का एलसीडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले इसमें शामिल हैं 32 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा इसमें पैक किया गया है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज  मिलती है5100 mah की बैटरी 45 वाट  के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है यह स्मार्ट फ़ोन है Android V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करता है यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में एक लॉन्च किया गया है जिसमें की 6 जीबी +4 जीबी वेरिएंट की कीमत ₹12,999 है वहीं 8 gb और 256 gb की रैम वाले सेगमेंट की कीमत ₹15,299 रुपये है|

Specification Details
Processor MediaTek Dimensity 6300 Octa-core
Display 6.67″ (16.94 cm) 120Hz LCD
Rear Camera 32+2 MP
Front Camera 8 MP
**RAM Storage**
Battery 5100 mAh
Network Dual SIM: 5G & 5G
OS Android v14
Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index