Best 5G phone with high refresh rate-भारत के सभी जिले गांव शहर में लगभग 5जी की पहुँच अब हो चुकी है और 5 g का अनलिमिटेड डेटा भी मिल रहा है तो अगर ऐसे में आपके पास 4 gस्मार्टफोन है और आप उसे रिप्लेस करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है क्योंकि रियलमी के द्वारा 12 अगस्त को भारत में लो बजट के साथ एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है जिसका रिफ्रेश रेट काफी ज्यादा है और आपको बता दें कि इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है जिसके कारण यह अल्टीमेट एफिशिएंसी के साथ पीक परफॉर्मेंस देता है गेमिंग के लिये भी ये काफी परफेक्ट स्मार्ट फ़ोन है12 जीबी का रैम और 128 जीबी स्टोरेज समेत 5000 mah की बैटरी तथा शानदार कैमरा इसमें मिलता है आइए आपको विस्तार से इसके स्पेसिफिकेशन से रूबरू कराते हैं|
लैटस्ट स्टोरी
डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Realme C63 5G में 6.75 इंच का आईपीएस स्क्रीन वाला डिस्प्ले शामिल है इसका रिज़ॉल्यूशन 720×610 पिक्सल का है 260 पीपीआई इसकी स्क्रीन डेनसिटी है और इसका ब्राइटनेस 450 निट्स और सनलाइट स्क्रीन 560 निट्स का है 120 हर्ट्ज का शानदार रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट इसमें मिलता है वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की क्वालिटी भी इसमें दी गई है जोकि काफी बेहतरीन है|
कैमरा के फीचर्स क्या है
Realme C63 5G में50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा इस्तेमाल किया गया है 1080 पिक्सल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें मौजूद हैं जिससे कि बेहतरीन फोटोग्राफी इसमें कर सकते हैं|
सॉफ्टवेर और प्रोसेसर की खासियत
सॉफ्टवेयर और प्रोसेसर इसका काफी है इसमें MediaTek Dimensity 6300 chipset का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है इसकी स्पीड 2.4 गीगा हर्ट्ज़ है ऑक्टा कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर यह बेस्ड है 4 gb का फिजिकल रैंम और चार जीबी वर्चुअल रैम इसमें मौजूद हैं 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी भी इसमें मिलती डेडिकेटेड मेमोरी स्लॉट भी इसमें दिया गया है जीसे की आप 2 tb तक एक्सटेंड कर सकते हैं|
Feature | Details | Quality |
---|---|---|
Chipset | Mediatek Dimensity 6300 | N/A |
Processor | 2.4 GHz, Octa-Core | Fast |
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं?
कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो यह एक 5जी स्मार्टफोन है और $G को भी सपोर्ट करता है ब्लूटूथ V 5.0 वाइ फाइNFC की क्वालिटी इसमें मिलती है यू एसबी C 2.0 जैसे स्पेसिफिकेशन्स भी इसमें दिए गए हैं|
पावर बैकअप की क्षमता
Realme C63 5G में 5000 mah की बैटरी पैक की गई है जो कि 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी भी इसमें दी गई है जिससे कि काफी लॉन्ग टर्म तक इसे चार्ज करके रखा जा सकता है अगर आप ऐसे एरिया में रहते हैं जहाँ पर बिजली कम रहती है तो वहाँ के लिए स्मार्टफोन काफी पर्फेक्ट है|
ऑपरेटिंग सिस्टम और फीचर्स
Realme C63 5G में एंड्रॉयड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है यह इसी पर काम करता है इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि इसे एक अच्छा लुक देता है वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी मिलती है|
Feature | Details | Quality |
---|---|---|
Operating System | Android v14 | Good |
Fingerprint Sensor | Side Fingerprint Sensor | N/A |
ओवर ऑल रिव्यु
Realme C63 5G एक बजट स्मार्टफोन है खास तौर से भारत में एक बड़ा वर्ग ऐसा है जिसके पास लाखों रुपये के स्मार्टफोन खरीदने के पैसे नहीं होते हैं वह उसे अफोर्ड नहीं कर सकता ऐसी स्थिति में Realme C63 5G एक बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि कम कीमत में एक 5जी सेगमेंट का स्मार्टफोन आपको मिलता है इसके सॉफ्टवेयर कैमरा पावर बैकअप को भी बेहतरीन तरीके से पैक किया गया है जिससे कि या आपके पैसे की पूरी वैल्यू करता है|
Feature | Details | Quality |
---|---|---|
RAM | 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM | Small |
Inbuilt Memory | 128 GB | Average |
Expandable Memory | Dedicated Memory Card Slot, up to 2 TB | N/A |
कीमत और लॉन्चिंग डेट
Realme C63 5G को अभी लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन रियालमी के द्वारा अनाउंस भी किया जा चुका है कि 12 अगस्त को इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा इसकी कीमत तकरीबन ₹14,990 के करीब में होगी एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत ₹12,500 से शुरू होकर ₹17,500 तक होगी|