The Middle East is on the brink of a world war-मध्य एशिया अब युद्ध के मुहाने पर पहुँच चुका है इजरायल और ईरान में तनातनी के बीच लगातार गंभीर होते हालातों के कारण कई देशों की एयरलाइन्स ने अपनी विमान सेवा इन देशों में सस्पेंड कर दी है एयर इंडिया ने भी तेल अवीव की सेवा स्थायी तौर पर निलंबित कर दी है शुक्रवार को एयर इंडिया ने भी यह घोषणा की थी ईरान और इजरायल के बीच खराब होते संबंधों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से एयर सेवा को बंद किया जाता है इससे यह अंदेशा लगता है की दोनों देश युद्ध की चौखट पर दस्तक दे चुके हैं|
लेटेस्ट खास
ईरान ने दि इजरायल को धमकी
हमास के चीफ की हत्या के बाद ईरान ने इजरायल को युद्ध के लिए तैयार रहने की खुली चुनौती भी दे दी है वहीं हिज़्बुल्लाह और हमास के साथ इजराइल भी जंग जारी कर रहा है इन्ही स्थितियों को देखते हुए एयर फ्रांस ने भी पेरिस और बेरूत के बीच उनकी फ्लाइट को 11 अगस्त से 16 अगस्त तक के लिये सस्पेंड कर दिया है इसके अतिरिक्त डेल्टा एयरलाइन ने भी न्यूयॉर्क सिटी एलविन की विमान सेवा को 31 अगस्त तक जारी रखने से रोक दिया है|
PM के इकनॉमिक काउंसिल में काम करने का अवसर सलाहकार और यंग प्रोफेशनल्स की भर्ती ऐसे कीजिये आवेदन
ईरान ने इजरायल पर लगाया आरोप
बताते चलें कि ईरान ने इजरायल पर यह आरोप अधिरोपित किया है कि उसने ही हमास के चीफ की उसके देश में हत्या करवा दी है वहीं ईरान के मुख्य लीडर ने भी इजरायल पर हमले की धमकी भी दे दी है ईरान के सहयोगी रूस ने भी अपनी एयरलाइन्स को नोटिस लेकर के यहाँ बता दिया है कि रात के समय ईरान एयरस्पेस का इस्तेमाल ना करें यह प्रतिबंध 9 अगस्त से 16 अगस्त के बीच में लगाया गया है एक्सपर्ट यह मानते हैं कि ईरान और इजरायल के बीच जो तनातनी चल रही है अमेरिका और इजिप्ट, कतर ने एक बार फिर सीजफायर का प्रयास शुरू कर दिया है|