---Advertisement---

Supreme Court granted bail to Manish Sisodia-17 महीने बाद मनीष सीसोदिया लेंगे बाहर की हवा में सांस सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 21 के अधिकारों के तहत दी जमानत

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

manish sisodiya
---Advertisement---

नई दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 17 महीने के बाद जमानत दे दी गई है 530 दिन के बाद मनीष  सिसोदिया अब बाहर की हवा में सांस लेने जा रहे हैं गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के वरीष्ठ नेता को पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था तब से वह तिहाड़ जेल में ही बंद थे|

त्रकार को नजरबंद करने वाले TI को IG ने किया लाइन अटैच कार्यप्रणाली में मिली लापरवाही|

सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को दी जमानत

न्यायमूर्ति जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच के द्वारा सिसोदिया को ₹10,00,000 के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है बेंच ने यह कहा है कि यह अपील स्वीकार की जाती है और दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को रद्द किया जाता है जिसमें मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार किया गया था|

PM के इकनॉमिक काउंसिल में काम करने का अवसर सलाहकार और यंग प्रोफेशनल्स की भर्ती ऐसे कीजिये आवेदन

दोनों मुकदमों में दि जमानत 

उन्हें ईडी और सीबीआई दोनों के द्वारा दर्ज किये गये मुकदमों में  जमानत दी गई बेंच के द्वारा यह कहा गया कि सिसोदिया स्पीडी  ट्रायल के अधिकार से वंचित हैं हाल ही में जावेद गुलाम नबी शेख केस में हमने इस पक्ष पर विचार किया था और कहा था कि जब कोर्ट राज्य एजेंसियां स्पीडी ट्रायल के अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकती है तो जमानत का यह कहकर विरोध नहीं किया जा सकता है कि अपराध गंभीर है अपराध की प्रकृति कैसी भी हो आर्टिकल 21 लागू होता  है|

20 लाख दो नहीं तो तुम्हारे बेटे को करूंगा गिरफ्तार ED के अफसर ने दि धमकी CBI ने किया अरेस्ट 

भागने के आरोप को कोर्ट ने किया खारिज 

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि सीसोदिया  की जो जड़े हैं वह समाज में काफी गहराई के साँथ  लोगों से जुड़ी हैं इसलिए उनको भागने की संभावना नहीं है सर्वोच्च अदालत ने यह भी कहा कि जितने  भी सबूत थे वह जब्त किए जा चूके हैं इसलिए उनमें छेड़छाड़ की संभावना भी नहीं है कोर्ट ने जांच एजेंसियों की इस दलील को भी खारिज किया कि ट्रायल में देरी की वजह खुद मनीष हैं सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि ट्रायल में देरी के मामले में निचली अदालतों को उदारता से जमानत पर विचार करना चाहिए|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index