---Advertisement---

Latset breaking news in singrauli-पत्रकार को नजरबंद करने वाले TI को IG ने किया लाइन अटैच कार्यप्रणाली में मिली लापरवाही|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

singrauli news
---Advertisement---

सिंगरौली-सालाना निरीक्षण करने के लिए सिंगरौली पहुंचे रीवा ज़ोन के आईजी डॉ महेंद्र सिंह सिकरवार(IG Dr Mahendra Singh Sikarwar)के द्वारा चितरंगी और नवानगर थाने का औचक निरीक्षण किया गया इसी दौरान उन्हें चितरंगी थाने में कई प्रकार की खामियां मिली वहाँ के थाना प्रभारी शेषमणि पटेल की कार्यप्रणाली भी संदेह जनक पायी गई जिसके कारण रीवा ज़ोन के आईजी डॉक्टर महेंद्र सिंह सिकरवार ने तत्काल एसपी को टीआइ के खिलाफ़ कार्रवाई करने का आदेश दिया जिसके बाद टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया|

20 लाख दो नहीं टो तुम्हारे बेटे को करूंगा गिरफ्तार ED के अफसर ने दि धमकी CBI ने किया अरेस्ट 

रिकॉर्ड संधारण में पाई गई कमियां

रीवा ज़ोन के आईजी डॉक्टर महेन्द्र सिंह सिकरवार को चितरंगी थाने के टीआई शेषमणि पटेल के द्वारा रिकॉर्ड संधारण में भी कई प्रकार की खामियां पाई गई जिसे देखकर आईजी हैरान रह गए बताते चलें कि थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने के बाद आईजी ने इस आशय के निर्देश दिए कि थाना परिसर को साफ सुथरा रखा जाए व थाने के रिकॉर्ड को दुरुस्त किया जाए शिकायत लेकर आने वाले लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की जाए ताकि आवेदकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो थाने में लंबित शिकायतों के प्रति भी आईजी ने नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि थाने में जो भी आवेदक आते हैं त्वरित रूप से उनकी शिकायतों का निराकरण किया जाए|

कैब ड्राइवर से लुटपाट के मामले  में दरोगा  को पुलिस ने किया गिरफ्तार कई अफसरों पर गिरी गाज  

हर तरह के अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश

पुलिस महानिरीक्षक रीवा ज़ोन डॉ महेन्द्र सिंह सिकरवार ने एसपी सिंगरौली को इस आशय के निर्देश दिए हैं कि सभी तरह के अपराधों पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए काम किया जाए समीक्षा के दौरान आईजी ने गाजा को शराब स्मैक सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ़ सतत रूप से कार्रवाई किए जाने की भी निर्देश दिए हैं अपराधियों के खिलाफ़ कार्रवाई करने के साथ सामुदायिक पुलिसिंग पर भी ज़ोर देते हुए आईजी ने यह कहा कि लोगों के साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर पुलिस काम करें ताकि अधिक से अधिक पुलिस को आउटपुट मिल सके|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index