---Advertisement---

CBI Arrests ED Officer Bribery-20 लाख दो नहीं तो तुम्हारे बेटे को करूंगा गिरफ्तार ED के अफसर ने दि धमकी CBI ने किया अरेस्ट 

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

ED Assistant Director Caught Bribing
---Advertisement---

नई दिल्ली-प्रवर्तन निदेशालय जिनका काम है भ्रष्टाचार को पकड़ना पैसे और रुपए में कोई लेन देन की गड़बड़ी होती है उससे रिश्ता ना भूत करना लेकिन पीढ़ी के ही असिस्टेंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी खुलेआम रिश्वत दे रहे हैं गौरतलब है कि सीबीआइ ने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को ₹20,00,000 की रिश्वत दे दिया था के हाथों गिरफ्तार किया है सीबीआई के द्वारा जिसे सिस्टम डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम संदीप सिंह यादव है और पेटी मुख्यालय में तैनात हैं|

कैब ड्राइवर से लुटपाट के मामले  में दरोगा  को पुलिस ने किया गिरफ्तार कई अफसरों पर गिरी गाज  

ज्वैलर की शिकायत पर किया गिरफ्तार

सीबीआई के द्वारा मुंबई की एक ज्वेलर की शिकायत पर आरोपी असिस्टेंट डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है सीबीआई के अधिकारियों की मानें तो गुरुवार को टीटी ने मुंबई में तीन बार 4 अगस्त को ज्वैलर्स के यहाँ तलाशी ली थी जिसके उपरांत ज्यादा ₹25,00,000 ना देने पहुंचाकरने की धमकी बार बार दे रहा था इसके बाद ₹20,00,000 में जब सौदा टैंक वाटर इसकी शिकायत जो लड़ने सीबीआइ को की तब दिल्ली सीबीआइ की टीम ने लाजपत नगर में घूस लेते हुए असिस्टेंट डायरेक्टर को गिरफ्तार किया|

जन बढ़ने के कारण विनेश फौगाट को नहीं मिलेगा कोई भी मेडल निराश हुये फैंस 

क्या होगी संपत्ति और की गई कार्रवाइयों की जांच?

ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप सिंह यादव के द्वारा जीस तरह से रिश्वत लिया गया और सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार किया गया है इससे यह साबित हो चुका है कि यह खुद स्थापना के दौरान लंबे समय से रिश्वत ले रहे थे सवाल ये उठता है की क्या संदीप सिंह यादव के कार्यकाल में किए गए कार्यवाहियों और जांचों कीविस्तृत इन्क्वाइरी की जाएगी या यह पता लगाया जाएगा कि अब तक इन्होंने कितने लोगों से गिरफ्तारी का भय दिखाकर रिश्वत लिया है क्या इनके संपत्ति की जांच की जाएगी यह एक बड़ा प्रश्न है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index