---Advertisement---

कैब ड्राइवर से लुटपाट के मामले  में दरोगा  को पुलिस ने किया गिरफ्तार कई अफसरों पर गिरी गाज  

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

up breaking news live
---Advertisement---

ग्रेटर नोएडा-कैब  ड्राइवर से मारपीट करने के मामले में प्रशिक्षण दरोगा को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है बताते चलें कि नोएडा  ग्रेनो वेस्ट में गौड़ सिटी के समीप चालक से मारपीट और लूटपाट को अंजाम दिया गया इस मामले में ट्रेनी दरोगा के साथ दो साथी भी थे जिनके विरुद्ध पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करके दरोगा को गिरफ्तार किया गया साथ ही बिसरख कोतवाली प्रभारी और दौर सिटी चौकी प्रभारी और एक उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया वहीं डीसीपी को कार्य से मुक्त कर दिया गया है पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की ओर से यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई|

लैपटॉप बनाने वाली दुनिया की नंबर वन कंपनी ने अपने 12,500 इंजीनियर्स को नौकरी से निकाला

मैं तो दरोगा हूँ मेरा कोई क्या करेगा

दरअसल ट्रेनी दरोगा को यह भ्रम हो गया था कि मैं तो दरोगा हूँ मेरा कोई क्या करेगा बड़ौत बागपत के निवासी कैब चालक राकेश कुमार 3 अगस्त की देर रात दिल्ली से ग्रेनो वेस्ट में एक महिला सवारी को छोड़ने पहुंचे थे तभी सोसायटी के समीप दरोगा अमित मिश्रा के द्वारा दो साथियों के साथ कैब चालक के साथ मारपीट की गयी और उनकी जेब से ₹7000 निकाल दिया गया वहीं आरोपी दरोगा ने अपने साथियों के साथ महिला सवारी को जबरन गाड़ी में बैठा लिया इसके बाद में उसे छोड़ भी दिया गया|

50MP कैमरा 12GB रैम से लैस मिडिल क्लास के लिये बेस्ट  5g फोन रियलमी करेगा लॉन्च 5000 MAH की होगी बैटरी|

पीड़ित चालक के द्वारा पत्र लिखकर की गई थी शिकायत

इस पूरी घटना में पीड़ित चालक द्वारा पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर यह शिकायत की गई थी की उनके साथ में अन्याय हुआ है पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेकंड एसपी को इस मामले की जांच सौंपी थी जांच पर सभी तथ्य  सही पाए गए जिसके बाद जांच में जुटी दरोगा तथा  अमित मिश्रा और उसके दो अन्य साथियों अभिनव और आशीष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया घटना में प्रयुक्त दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरोगा अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया है और इसके बाद दरोगा को बर्खास्त कर दिया गया है|

तमाम वरिष्ठ अधिकारियों पर गिरी गाज 

इस घटना को संज्ञान लेते हुए 2 दिन में कार्रवाई न करने तथा मुकदमा दर्ज नहीं करने के कारण उच्च अधिकारियों से घटना को छिपाने के कारण डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति को पद से मुक्त कर दिया गया है फिलहाल उन्हें कोई पद नहीं दिया गया है एसएचओ बिसरख अरविंद कुमार चौकी प्रभारी दौर सिटी व रमेश चंद्र तथा एक दरोगा मोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है कार्यवाही इतनी अच्छी हुई है कि आम जनता इसकी तारीफ कर रहा है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index