नई दिल्ली-विनेश फौगाट को अंतिम मुकाबले से पहले ही वजन बढ़ने के कारण महिला कुश्ती 50 किग्रा सेक्शन में आयोग्य घोषित कर दिया गया है वह फाइनल में न तो हिस्सा ले पाएंगी और ना ही उन्हें किसी भी प्रकार का कोई मेडल मिलेगा इस बार इस बार वर्ग में सिर्फ दो गोल्ड मेडल यूएस की पहलवान हो मिलना सुनिश्चित हुआ है और कांस्य पदक मैच आयोजित होगा इस बात की पुष्टि “इंडियन ओलिंपिक असोसिएशन” के द्वारा की गई है उनके द्वारा यह बताया गया है कि आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ अधिक पाया गया जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था|
इंडियन ओलिंपिक असोसिएशन ने क्या कहा
हालांकि की भारतीय ओलंपिक संघ ने यह स्पष्ट कहा है “कि यह काफी खेदजनक है कि भारत के दल विनेश फोगाट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित करने की खबर को आपसे बताता है रातभर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयास ओके बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी भारतीय दल आपसेविनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध पड़ता है वहाँ आने वाली प्रतियोगिता ओपन उठान केंद्रित करना चाहती हूँ”|
सैमसंग गैलेक्सी एस 23 5g को ₹5499 में खरीदने का मौका ₹44,999 है कीमत सुपर फीचर्स से लैस
फैंस को लगा जोरदार झटका
जब विनेश फोगाट के विजय का समाचार भारत में मिला तब 7 अगस्त की दोपहर तकरीबन 12:00 बजे तक भारती प्रसन्नता से झूम रहे थे क्योंकि भारत की झोली में एक और ओलंपिक मेडल आने की बात पर मुहर लग चुकी थी और कम से कम सिल्वर ही सही लेकिन एक पदक आने वाला था लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा है अब तक पैरिस ओलिंपिक में तीन पदक भारत ने जीते हैं और मंगलवार 6 अगस्त की रात को वीणेश ने फाइनल में पहुँचकर मेडल पक्का किया था परंतु उन्हें फाइनल में खेलने से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया जिसके कारण उन्हें कोई भी मैडल नहीं मिलेगा|