Best laptops under 25000 with Intel i3 processor-एसर का यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल में हजारों लोगों की पसंद बन चुका है एल्यूमीनियम मेटल का इस्तेमाल करके बनाया गया है लैपटॉप 180 डिग्री तक फोल्ड हो जाता है यह अपने उन्नत डिज़ाइन, बेहतरीन परफॉरमेंस ,हयुज स्टोरेज तथा दूसरे क्षमताओं के कारण लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है अगर आप एक IT प्रोफेशनल हैं या एक स्टूडेंट है या फिर कंटेंट राइटर हैं या यूट्यूबर हैं तो आप के लिए या लैपटॉप काफी अच्छा है आप इसमे एडिटिंग के बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं तथा कंटेन्ट राइटिंग के लिए तो आपके लिये काफी पर्फेक्ट होता है अगर आपका बजट भी ज्यादा नहीं है तो आप इसे खरीद सकते हैं आइए एक्स्प्लोर करते हैं इसके अन्य विशेषताओं को जिससे कि आप जान सकें कि आपको इसे खरीदना है की नहीं|
डिस्प्ले की महत्वपूर्ण विशेषता
एक नजर डालते हैं एसर के इस लैपटॉप के डिस्प्ले पर इसका डिस्प्ले 14 इंच का है और इसका रिज़ॉल्यूशन 1920×1800 पिक्सल का है 157 इसकी पीआई इसकी स्क्रीन डेंसीटी है एंटीग्लेयर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस डिस्प्ले में किया गया है एक बिग साइज की स्क्रीन आपको मिलती है जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा|
प्रोसेसर का परफॉरमेंस
एसर के इस लैपटॉप से 11 जेनरेशन intel core i3 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो की काफी खास है HP के 42,000 लैपटॉप में कोर I3 प्रोसेसर मिलता है लेकिन एसेर के इस लैपटॉप में आपको अच्छा प्रोसेसर मिल रहा है इसके प्रोसेसर की जो स्पीड है वो 2.3 गिगाहर्टज है पर व तुरबों स्पीड तो 4.1 गीगाहर्ट्ज़ है ड्यूल कोर थ्रेड्स के साथ लैपटॉप आपको मिलता है|
सैमसंग गैलेक्सी एस 23 5g को ₹5499 में खरीदने का मौका ₹44,999 है कीमत सुपर फीचर्स से लैस
स्टोरेज की महत्वपूर्ण क्षमता
इस लैपटॉप का स्टोरेज काफी खास है इसमें 8 जीबी का टीडीआर 4 रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज मिलती है 6 mb का इसका कैचे है इसमें IRIX ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है जोकि काफी अच्छा है आप इसमें हयुज डेटा स्टोर करके रख सकते हैं और इसका जो रैम है वो माइक्रोसॉफ्ट में आपके द्वारा दिए गए कमांड को डिस्प्ले पर रिप्रेजेंट करता है|
कनेक्टिविटी फीचर् क्या हैं
इस लैपटॉप में जो कनेक्टिविटी फीचर्स हैं वो काफी खास है एथरट HDMI पोर्ट के साथ वाइ फाइ ब्लूटूथ V 5.0 के फीचर्स मिलते हैं इन बिल्ट माइक्रोफोन भी इसमें दिया गया है टाइप सी और ये 3.0 के कनेक्टिविटी केबल इसमें मिलते हैं|
6999 रुपये में रियलमी का 4G फोन 32mp कैमरा 5000mah बैटरी से लैस
पावर बैकअप क्षमता
यह अपने बेहतरीन पावर बैकअप क्षमताओं वाले लैपटॉप के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसमें45.542 सेल बैटरी मिलती है जो कि लंबे समय तक चलती पावर नहीं होने के बाद भी आपस में अच्छे से काम कर सकते हैं|
विवादित एड मामले में घुटनों पर आया apple मांगी माफी तत्काल हटाया एड
अट्रैक्टिव डिजाइन और 180 डिग्री तक फोल्डेबल
इस लैपटॉप का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है इसे बनाने में एल्यूमीनियम मेटल का उपयोग किया गया है जिससे की यह काफी मजबूत हो जाता है 180 डिग्री तक आप इसे फोल्ड कर सकते हैं एडिटिंग के लिए भी ये लैपटॉप अच्छा है हल्के फुल्के कोडिंग को भी इसमें अंजाम दिया जा सकता है|
कीमत ,मौजूदा ऑफर और उपलब्धता
यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और अभी फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल में 45% सस्ता हुआ है इसकी जो वास्तविक कीमत है वह ₹43,999 है लेकिन डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत मात्र ₹23,990 रह जाती है अगर आपके पास पुराना लैपटॉप है तो आप उसे एक्स्चेंज कर सकते हैं जिसके बाद आपको ₹20,000 का डिस्काउंट मिलेगा तो मात्र ₹3990 में आप इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं हजारों लोगों की पसंद यह लैपटॉप बना है आप भी अगर खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट और परफेक्ट ऑप्शन है|