---Advertisement---

Best mid-range smartphones with 5G support-सैमसंग गैलेक्सी एस 23 5g को ₹5499 में खरीदने का मौका ₹44,999 है कीमत सुपर फीचर्स से लैस 

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Best large screen smartphones for media consumption
---Advertisement---

Best mid-range smartphones with 5G support-सैमसंग के स्मार्टफोन काफी एडवांस और हाइटेक तो होते ही है इनका डिजाइन काफी बेहतरीन होता है ऐसा ही एक स्मार्ट फ़ोन है samsung galaxy s23 5g यह एक ऐसा स्मार्टफोन है और उसकी जो डिजाइन है वो काफी बेहतरीन है और एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ट डिस्प्ले इसमें मिलता है पंच हॉल डिस्प्ले की भी क्वालिटीज भी इंसने  मौजूद है सबसे खास बात ये है कि यह गेमिंग और बाकी हैवी  काम के लिये भी काफी  अच्छे से काम करता रहे हैं सबसे खुशी  की बात ये है की अभी ये कम कीमत में भी आपको उपलब्ध है आइए हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन के विषय में बताते हैं जैसे की आप को खरीदने में आसानी हो|

Best smartphone with wireless charging support
Best smartphone for music lovers with high-quality audio

डिस्प्ले की खासियत क्या है 

samsung galaxy s23 5g मैं 6.1 इंच का एक HDR क्वालिटी  वाला डिस्प्ले शामिल है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x 2340 है  इसकी स्क्रीन डेन्सिटी 422 PPIहै और इसमें ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है डायरेक्ट सनलाइट में भी आप इसका इस्तेमाल काफी अच्छे से कर सकते हैं क्योंकि इसकी स्क्रीन ब्राइटनेस काफी बेहतरीन है कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2  की क्वालिटी इसमें मिलती  है 120 हर्ट्ज इसका  रिफ्रेश रेट  है और पंच हॉल डिस्प्ले भी इसमें दिया गया है|

55 inch का शानदार 4k QLED स्मार्टटीवी 12gb रैम 16gb स्टोरेज के साँथ महज इतनी है कीमत?

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं 

कैमरे को बेहतरीन और ताकतवर बनाने के लिये  ट्रिपल रियर कैमरा का इस्तेमाल किया गया है 50 मेगापिक्सल +12 मेगापिक्सल +10 मेगापिक्सल का कैमरा पैकक किया गया है  8 K की क्वालिटी की 24 पी एस पर अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है|

6999 रुपये में रियलमी का 4G फोन 32mp कैमरा 5000mah बैटरी से लैस

सॉफ्टवेयर की खासियत

सॉफ्टवेयर से आशय स्मार्टफोन के प्रोसेसर से है इसके अंदर काफी ताकतवर प्रोसेसर  शामिल है जिसका नाम है Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 chipset इसकी पक्लाक स्पीड  3.36 गीगाहर्ट्ज़ है या ऑक्टा कोर  प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड  है यह प्रोसेसर गेमिंग  करते वक्त स्मार्टफोन को बेहतरीन पावर देता है और कम पावर कंज्यूमर में अच्छा परफॉर्मेंस देता है|

55 inch का शानदार 4k QLED स्मार्टटीवी 12gb रैम 16gb स्टोरेज के साँथ महज इतनी है कीमत?

स्टोरेज कैपिसिटी कितनी है 

samsung galaxy s23 5g में 8 gb का रैम मौजूद है और 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी इसमें दी गई है हालांकि अलग-अलग  के साथ अलग अलग स्टोरेज कपैसिटी देखने को मिलती है अपनी सुविधा के अनुसार आप जिसे चाहें उसे खरीद सकते हो|

17999 की कीमत वाले फौलादी स्मार्टफोन motorola g-85 को महज 4,000 रुपये में खरीदने का मौका 8 gb रैम के साँथ सुपर कैमरा|

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है

samsung galaxy s23 5g  स्मार्टफोन है यह 5 g को भी सपोर्ट करता है वॉलेट वो 5जी ब्लूटूथ भी 5.3 वाइफाई एन.ऐफ़ सी यूएसबी 323.2 जैसे कनेक्टिविटी इसमें मिलती है वाइ फाइ इतना फास्ट और ऐडवान्स है की हेवी से हेवी अप्लिकेशन आसानी से आप इसमें रन कर सकते हैं|

ऑपरेटिंग सिस्टम और डिस्प्ले फीचर्स

यह  स्मार्टफोन एंड्रॉयड V13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड इसका थिकनेस 7.6mm है इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें किया गया है जो कि इसके लुक को काफी बेहतरीन बना देता है|

पावर बैकअप कैपेसिटी

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3900 एमएएच की बैटरी पैक की गई है जोकि 25 स्मार्ट के फास्ट चार्जर से चार्ज होती है 10 वाट  का वायरलेस चार्जिंग भी इसमें दिया गया है 4.5 वाट की रिवर्स चार्जिंग भी इसमें मिलती है कुल मिलाकर बैटरी की जो पावर है वो ऐवरेज है|

कीमत, उपलब्धता और ऑफर 

samsung galaxy s23 5g  की जो कीमत है वह ₹89,999 है लेकिन 50% के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत मात्र ₹44,999 रह जाती है लेकिन ज़रा रुकिए आप के लिए गुड न्यूज़ ये है की अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे इस स्मार्टफोन के बदले एक्स्चेंज कर सकते हैंजिसके बाद आपको₹39,500 का डिस्काउंट मिलेगा इससे यह स्मार्टफोन मात्र  ₹5499 में खरीदा जा सकता है लेकिन ध्यान रहे कि आपके पास जो स्मार्टफोन हो वो इसी के  समकक्ष  होना चाहिए और उसकी स्थिति लगभग ठीक होनी चाहिए|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index