---Advertisement---

लड़के ने लड़की का हाँथ पकड़कर किया मोहब्बत का इजहार कोर्ट ने 2 साल के लिये भेज जेल|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

---Advertisement---

मुंबई-महिला सुरक्षा को लेकर एक बेहतरीन निर्णय और मामला सामने आया है बताने चलें की मुंबई में एक नाबालिग लड़की का हाथ पकड़कर मोहब्बत का इजहार करना एक लड़के को भारी पड़ गया लंबी सुनवाई के बाद वो दो वर्ष के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया  है सूत्रों के मुताबिक लड़की ने इस घटना से परेशान होकर अपनी माँ से इस बात की शिकायत की थी इस मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया और आरोपी के खिलाफ़ कांग्रेस के तहत मुकदमा दर्ज किया हालांकि सुनवाई के बाद आरोपी के ऊपर से पॉस्को की धाराएं हटा दी गई है|

स्वाती मालिवाल पर हमला करने वाले केजरीवाल के पूर्व पीए विभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा गुंडा कहा तुम्हें शर्म नहीं आती?

कोर्ट ने पाया दोषी

यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम(Protection of Children from Sexual Offences Act) की विशेष अदालत के न्यायाधीश अश्विनी लोखंडे के द्वारा यह कहा गया कि आरोपी के द्वारा कहे गए शब्दों से निश्चित रूप से 14 वर्षीय पीड़िता की गरिमा को ठेस पहुंची है अदालत ने 30 जुलाई को पारित आदेश में आरोपी को भारतीय दंड संहिता के तहत छेड़छाड़ का दोषी पाया है और उसे दो वर्ष कीकारावास की सजा से दंडित किया है|

आज से पहले कभी नहीं देखा होगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ये रौद्र रूप सदन में कांग्रेस को जमकर धोया बताया झूठ की मशीन 

चाय पत्ती खरीदने दुकान पर गई थी लड़की

पीड़िता के मुताबिक पुलिस को यह बताया गया है कि उनकी बेटी चाय की पत्ती खरीदने के लिए दुकान के पास गई थी लेकिन रोते हुए घर लौटी शिकायतकर्ता के मुताबिक जब पूछ्ताछ की गई तब लड़की ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर रहने वाले लड़के ने उसका हाथ पकड़ा और आई लव यू का हाथ आरोपी ने खुद को निर्दोष बताते हुए अपना बचाव किया और यह भी दावा किया है तो उसका पीड़िता के साथ में प्रेम संबंध था और उसने यानी की लड़की ने खुद उस लड़के को घटना वाले दिन मिलने के लिए बुलाया था लेकिन न्यायाधीश ने उनकी एक न सुनी और कहा युवक के द्वारा कहे गये शब्दों  से पीड़िता की गरिमा को ठेस पहुंची है घटना के वक्त लड़की की उम्र 14 वर्ष बताई गई|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index