सिंगरौली-सिंगरौली जिला पंचायत के चितरंगी जनपद अंतर्गत कसर गांव में तीन वर्षीय बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद राज्य स्तरीय एक्शन के बाद अब जिला स्तर पर एक्शन शुरू हो गया है जिसके तहत जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश के द्वारा छह लोगों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया है बताते चलें कि इन लोगों ने सभी बोरवेल बंद हो जाने का फर्जी प्रमाण पत्र दाखिल किया था|
सरपंच की सरपंची सहित तीन लोगों की नौकरी खतरे में
जिला पंचायत सीईओ सिंगरौली गजेंद्र सिंह नागेश के द्वारा ग्राम पंचायत कसर के सरपंच बीपीओ वर्तमान उपयंत्री तत्कालीन उपयंत्री सचिव व रोजगार सहायक को नोटिस जारी किया गया है साथ ही आदेश जारी करते हुए यह कहा गया है कि 29 जुलाई को ग्राम पंचायत कसर के निवासी राम प्रकाश साहू की पुत्री सौम्या साहू जिनकी उम्र तीन वर्ष थी वह खुले बोरवेल के भीतर गिर गए जिनके कारण उनकी मौत हो गई|
एक पक्षीय होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि नोटिस में शामिल पदाधिकारियों के द्वारा सरकारी आदेश का पालन नहीं किया गया था क्योंकि ऐसे बोरवेल को बंद कराने का आदेश 24 अप्रैल को जारी किया गया और था परंतु इसके बाद भी संबंधितों के द्वारा बोरवेल बंद नहीं कराया गया बल्कि फर्जी प्रमाण पत्र दाखिल कर दिया गया है जो कि घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है जिला पंचायत सीईओ ने यह आदेश दिया है कि 6 अगस्त तक अपना पक्ष प्रस्तुत करें अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी|
जिला पंचायत के आदेश का पालन ही नहीं करते पदाधिकारी
गौरतलब है की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ के द्वारा दिये गए निर्देश एवं आदेशों का पालन काफी हद तक अधिकारियों के द्वारा नहीं किया जाता शायद वे वो ये सोचते हैं कि कागज का आदेश ही तो है इससे क्या फर्क पड़ता है जिसके कारण ऐसी लापरवाही हो जाती है और जो कि भयंकर दुर्घटना को अंजाम देती है फिलहाल इस मामले में मुख्यमंत्री ने जनपद सीईओ एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री को भी निलंबित कर दिया है|